WWE: WWE का यूरोपीय दौरे का अंत Raw के शो के साथ हो गया है. वहां पर एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा. जिमी उसो की हेकड़ी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर ने पूरी निकाल दी है. मार-मारकर उनका बुरा हाल कर दिया. इतना ही नहीं उनके सिर से खूब खून निकला और पूरा चेहरा लाल हो गया.
रिंग में ऐसा लग रहा था जैसे खून की नदी बह रही हो. यह नजारा देख फैंस भी हक्के-बक्के रह गए थे. मजेदार बात यह है कि जे उसो के सामने जिमी के ऊपर अत्याचार हो रहा था. वह अपने भाई को नहीं बचा पाए क्योंकि उन्हें हथकड़ी से रिंग में बांधा हुआ था. गंथर ने एक खास रणनीति के तहत दोनों भाइयों का इस बार पत्ता साफ कर दिया.
WWE Raw में गंथर ने जीत प्राप्त की
गंथर का तगड़ा मैच जिमी उसो के साथ हुआ था. गंथर ने आसानी से जीत दर्ज की लेकिन इसके बाद उनका रौंद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने अपने जानलेवा लॉक में जिमी को फंसाया. उन्हें बचाने के लिए जे उसो आए. दोनों जब रिंग से जाने लगे तो गंथर ने पीछे से हमला कर दिया. उन्होंने पहले जे की हालत खराब कर उन्हें रस्सी पर हथकड़ी लगाकर बांध दिया.
इसके बाद उन्होंने जिमी को मजा चखाया. टाइटल से जब उन्होंने जिमी के सिर पर मारा तो खून की धारा बहने लग गई. पूरा चेहरा लथपथ हो गया था. जे ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन अंत में हाथ-पांव ही मारते रह गए. चैंपियन ने अपना इतना भौकाल दिखाया कि उन्होंने सिक्योरिटी वालों को भी नहीं छोड़ा. गंथर ने जे को बता दिया है कि आगे भी उनका जीवन काफी खराब होने वाला है.
GUNTHER takes out a bloodied Jimmy as a tied up Jey watches!#WWERAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 31, 2025
pic.twitter.com/yolAFgmDZI
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ हो सकता है जिमी उसो का मैच
जिमी उसो के लिए WrestleMania 41 की राह अब कठिन होती जा रही है. अपने भाई जे उसो का साथ वह गंथर के खिलाफ दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक उन्हें नुकसान ही हुआ है. गंथर उनकी हालत खराब करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे हैं. जे को भी पता है कि वह गंथर का सामना अकेले नहीं कर सकते हैं.
ऐसा लगता है रेसलमेनिया में जिमी मैच ना लड़कर अपने भाई के पीछे ही खड़े रहने वाले हैं. स्मैकडाउन में भी जिमी परफॉर्म करते हैं. यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए अगर लैडर मैच होता है तो फिर वहां जिमी एक्शन दिखा सकते हैं. अभी तक जिमी को लेकर कोई भी चीज क्लियर नहीं है.
GUNTHER MAKES JIMMY BLEED 🩸 #WWERAW pic.twitter.com/1ddDefw3Qi
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 31, 2025