WWE की खूबसूरत हसीना का फूटा माथा, बड़े मैच में हार के बाद लगा झटका, करियर खत्म होने से बचा
Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन को निराशा हाथ लगी. उन्हें बड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. साथ ही साथ लिव को इंजरी भी आ गई.

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते तगड़ा एक्शन देखने को मिला. लिव मॉर्गन के लिए शो बढ़िया नहीं रहा. विमेंस टैग टीम चैंपियन को सफलता नहीं मिल पाई. इतना ही नहीं उन्हें इंजरी का सामना भी करना पड़ा. मॉर्गन ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी. उन्होंने संदेश देते हुए खास तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखकर उनके फैंस चिंता में पड़ सकते हैं.
लिव मॉर्गन कुछ हफ्ते ब्रेक पर चली गई थीं. फिल्म के शूट के चलते उन्हें बड़ा कदम उठाना पड़ा. पिछले हफ्ते लिव ने वापसी की. उन्हें कायरी सेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लिव जजमेंट डे की सदस्य हैं और उसमें चीजें फिलहाल अच्छी नहीं चल रही हैं. ऐसा लगता है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो बहुत जल्द मॉर्गन को धोखा देंगे.
WWE Raw में इस हफ्ते क्या हुआ?
Raw के एपिसोड में स्टेफनी वकेर, आईवी नाईल और लिव मॉर्गन के बीच विमेंस मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. मुकाबले में काफी तगड़ा एक्शन देखने को मिला. तीनों स्टार्स ने काफी अच्छे मूव्स लगाए. सभी को लगा था कि मॉर्गन यह मैच जीत जाएंगी लेकिन वकेर ने अंत में मामला अपनी तरफ किया.
मैच इतना जोरदार था कि मॉर्गन के माथे पर खतरनाक कट भी लग गया. अच्छा हुआ कि उनकी आंख बच गई. अगर कहीं गलत जगह चोट लगी होती तो फिर उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. मॉर्गन ने दो तस्वीरें साझा करते हुए संदेश भी दिया. उन्होंने कहा, “अभी भी बहुत सुंदर”.
लिव मॉर्गन ने लंबे समय से टाइटल डिफेंड नहीं किया
लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज ने रेसलमेनिया 41 में लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी. वहां पर मॉर्गन और राकेल को अपना टाइटल गंवाना पड़ा था. इसके बाद Raw के एपिसोड में रीमैच देखने को मिला था. वहां पर लिव और राकेल ने टाइटल दोबारा अपने नाम कर लिए. मुकाबले के बाद लायरा के ऊपर बैकी ने अटैक कर हील टर्न लिया.
हैरान करने वाली बात है कि लिव और राकेल ने अभी तक अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है. Backlash और Saturday Night’s Main Event में उन्होंने चैंपियनशिप दांव पर नहीं लगाई. 7 जून को Money in the Bank का आयोजन होगा और वहां भी लिव-राकेल का जलवा देखने को नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- 12 रेसलर्स और 2 ब्रीफकेस…WWE Money in the Bank में होने वाले लैडर मैचों में शामिल स्टार्स के नाम