Raw: WWE Raw के इवेंट काफी बढ़िया हो रहे हैं. WrestleMania41 के पास आने की वजह से यह हो रहा है. हर हफ्ते नई चीजें दिख रही हैं. जॉन सीना और कोडी रोड्स लगातार आ रहे हैं. सीना के आने से ही शो शुरुआत में हिट हो जा रहा है. रोड्स भी उन्हें जवाब दे रहे हैं. मैचों की क्वालिटी भी इस समय अच्छी हो रही है. अच्छी खबर यह है कि दर्शक निराश नहीं हो रहे हैं.
WWE द्वारा 31 मार्च को होने वाले शो के लिए भी कुछ घोषणाएं कर दी गई हैं. अप्रैल आने से पहले धमाका कंपनी में हो सकता है. चैंपियनशिप में बदलाव की उम्मीदें ज्यादा हैं. WWE ने कुछ खास योजनाएं फैंस को चौंकाने के लिए जरूर बनाई होंगी.
WWE में अगले हफ्ते होंगे 2 मुकाबले
रिया रिप्ली ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन तो कर दिया है लेकिन उन्हें रेसलमेनिया 41 में मैच अभी भी नहीं मिल पाया है. एडम पीयर्स उनकी नहीं सुन रहे हैं. रिप्ली की हरकतों को वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. उधर रिप्ली भी झुकने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने खोई हुई चैंपियनशिप को दोबारा हासिल करने की ठान ली है. रिप्ली ने दोबारा मैच मांग लिया है. जनरल मैनेजर ने उन्हें मैच दे भी दिया लेकिन इस बार मामला अलग है.
अगले हफ्ते Raw में इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड टाइटल को रिप्ली के खिलाफ दांव पर लगाएंगी. बियांका ब्लेयर मुकाबले में रेफरी रहेंगी. ब्लेयर रेसलमेनिया में होने वाले मैच में अपनी जगह बना चुकी हैं. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर का मुकाबला भी जिमी उसो के साथ तय कर दिया गया है. जिमी अपने भाई जे उसो का साथ देना चाहते हैं. गंथर और जे के बीच रेसलमेनिया में टक्कर होने वाली है.
OFFICIAL: Rhea Ripley v IYO SKY for the Women’s World Championship next week with special guest referee Bianca Belair.#WWERAW pic.twitter.com/Qq5DK6qTOh
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 24, 2025
कोडी रोड्स और जॉन सीना भी WWE Raw में आएंगे
दो हफ्तों से Raw में लगातार कोडी रोड्स और जॉन सीना का आमना-सामना हो रहा है. आरोप पर आरोप लगाए जा रहे हैं. एक तरफ सीना फैंस को लपेटे में ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोड्स उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. कोडी तो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सीना ही थोड़ा दबाव में दिख रहे हैं.
हील होने के बावजूद अभी तक उन्होंने कोडी के ऊपर हमला नहीं किया है. ऐसा लगता है कि वह कोई बड़ी चाल चलने वाले हैं, जिसका खुलासा अगले हफ्ते Rawमें हो सकता है. वहां पर भी कोडी और सीना एक-दूसरे के सामने आएंगे. अगली बार तो हाथापाई होनी बनती है.
PART 3.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 24, 2025
Cena and Rhodes face to face in London next week.#WWERAW pic.twitter.com/6KtsuIcNxi
ये भी पढ़ें- WWE Raw Results, 24 March, 2025: फैंस पर बरसे John Cena, Roman Reigns पर साधा गया निशाना, टाइटल मैच हुआ बर्बाद