WWE Backlash 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स की पूरी जानकारी
WWE Backlash 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सभी की नजरें टिकी होंगी. जानिए वहां कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं.
WWE: WWE Backlash 2025 का सफल समापन हो गया है. पांच बड़े मैच फैंस को देखने को मिले, जिसमें चार चैंपियनशिप मैच शामिल थे. मेन इवेंट में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की. खैर कंपनी की अब नजरें Saturday Night’s Main Event शो पर होंगी. इसके लिए WWE द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया है.
Raw का आगामी एपिसोड काफी मजेदार रहेगा. कुछ नई कहानियां सामने निकल कर आ सकती हैं. इसके अलावा स्टोरीलाइन्स को भी आगे बढ़ाया जाएगा. ट्रिपल एच इस शो को शानदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. टॉप स्टार्स के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. आइए हम आपको बताते हैं कि रेड ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते क्या-क्या होने वाला है.
WWE Raw में कितने मुकाबले होंगे?
Raw के लिए WWE ने कुछ बड़े मुकाबले तय कर दिए हैं. एजे स्टाइल्स का मैच फिन बैलर के साथ होगा. मुकाबले में जजमेंट डे अन्य सदस्य (जेडी मैकडॉना, कार्लिटो और डॉमिनिक मिस्टीरियो) की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा वॉर रेडर्स (एरिक और आइवर) का मुकाबला अमेरिकन मेड (क्रीड ब्रदर्स) के साथ होगा.
रिया रिप्ली भी एक्शन में दिखेंगी. विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई और रिया रिप्ली का मुकाबला रॉक्सन परेज और जूलिया के साथ होगा. पेंटा का मुकाबला भी एल ग्रांडे अमेरिकानो के साथ तय किया गया है. बैकलैश 2025 में अमेरिकानो की वजह से ही पेंटा को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हार का साना करना पड़ा था.
#WWERaw GM @ScrapDaddyAP gives you the rundown for #RawOnNetflix live from Louisville, KY tomorrow night!
— WWE (@WWE) May 11, 2025
🎟️ https://t.co/n7OaKMLMKW pic.twitter.com/GAOijnnvI1
WWE Raw में सीएम पंक भी करेंगे एंट्री
WWE Raw में सीएम पंक का सैगमेंट भी होगा. पिछले हफ्ते वह एक्शन में दिखे थे. उन्होंने सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर के ऊपर चेयर से हमला किया था. रेसलमेनिया 41 के बाद पहली बार वह माइक के जरिए अपनी बात रखेंगे. देखना होगा कि उनकी आगे की रणनीति क्या होगी. उनके सैगमेंट में रॉलिंस आकर बवाल मचा सकते हैं.
शो के लिए गुंथर, सैथ रॉलिंस, डॉमिनिक मिस्टीरियो, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को एडवर्टाइज किया है. जे उसो का सैगमेंट भी होगा. पिछले हफ्ते Raw ऑफ-एयर होने के बाद लोगन पॉल ने उन्हें पंच मारा था. जे इस हफ्ते बदले के मूड में होंगे. वह जबरदस्त अंदाज में पॉल को जवाब दे सकते हैं.
We have exclusive footage of the SHOCKING moment that just took place after #WWERaw went off the air… pic.twitter.com/sGdJ8m6LJQ
— WWE (@WWE) May 6, 2025
ये भी पढ़ें:- 60 साल का WWE दिग्गज जिंदगी की जंग हारा, रेसलिंग वर्ल्ड में मातम का माहौल, Triple H सहित कई स्टार्स ने जताया शोक