WWE Night of Champions 2025 के बाद Raw में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स की जानकारी
WWE Night of Champions 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सभी की नजरें टिकी होंगी. कुछ बड़े ऐलान पहले से कर दिए गए हैं. जानिए शो में कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं.

WWE: WWE Night of Champions 2025 का अंत सऊदी अरब में हो गया है. फैंस को छह बड़े मुकाबले देखने को मिले. कोडी रोड्स किंग ऑफ द रिंग और जेड कार्गिल क्वीन ऑफ द रिंग बनीं. मेन इवेंट में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच तगड़ा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हुआ. सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर बवाल मचाया. उनकी वजह से ही पंक की हार भी हुई.
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam 2025 होगा. कंपनी ने तुरंत ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है. दो मैच भी तय हो चुके हैं. इसे देखते हुए Raw का आगामी एपिसोड बहुत महत्वपूर्ण होगा. WWE ने पहले से कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि रेड ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते क्या-क्या होने वाला है.
शो में गुंथर का होगा सैगमेंट
कुछ हफ्ते पहले गोल्डबर्ग ने वापसी कर गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की. WWE ने दोनों के बीच 12 जुलाई को होने वाले Saturday Night’s Main Event में मैच ऑफिशियल कर दिया है. पिछले हफ्ते गुंथर ने गोल्डबर्ग को लेकर शानदार प्रोमो दिया. उन्होंने दिग्गज की जमकर बेइज्जती की. Raw के आगामी एपिसोड में भी गुंथर नजर आएंगे. उम्मीद है कि वहां पर चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा. हो सकता है कि गोल्डबर्ग भी आ जाएं.
What will World Heavyweight Champion @Gunther_AUT have to say tomorrow night on #WWERaw?
SPECIAL START TIME of 6PM ET/3PM PT
📍 PITTSBURGH
🎟️ https://t.co/qSn8MfFOJp
▶️ https://t.co/DxFacHtazz pic.twitter.com/JhIwsiCfTc---Advertisement---— WWE (@WWE) June 29, 2025
बड़े मुकाबलों का हुआ ऐलान
Raw में न्ंयू डे (कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स) अपनी WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपिनशिप को जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इस मैच में काफी मजा आएगा क्योंकि चारों तगड़े परफॉर्मर है. न्यू डे ने रेसलमेनिया 41 में टाइटल हासिल किए थे. इस बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ सकता है. मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो, राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज की दखलअंदाजी भी हो सकती है.
Who ya got when The New Day defend the World Tag Team Titles against @FinnBalor & @jd_mcdonagh tomorrow night on #WWERaw?
— WWE (@WWE) June 30, 2025
SPECIAL START TIME of 6PM ET/3PM PT
📍 PITTSBURGH
🎟️ https://t.co/qSn8MfFOJp
▶️ https://t.co/DxFacHtazz pic.twitter.com/zube2gzfks
शेमस और रूसेव की टक्कर भी देखने को मिलेगी. WWE में वापसी के बाद से रूसेव ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसा लगता है कि WWE के पास उनके लिए कोई तगड़ी योजना नहीं है. हालांकि, शेमस के साथ उनका जबरदस्त मैच होगा. शेमस को हराकर रूसेव रोस्टर में आगे की तरफ बढ़ सकते हैं.
सैमी जेन और पेंटा का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ होगा. Night of Champions 2025 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रेकर और रीड से निपटने के लिए सैमी और पेंटा ने एंट्री की थी. आगामी मुकाबले में सैथ रॉलिंस के ऊपर नजरें रहेंगी. वह दखलअंदाजी कर रीड और ब्रेकर को जीत दिला सकते हैं.
Following the chaos at #WWENOC, @SamiZayn & @PENTAELZEROM join forces to take on @BRONSONISHERE & @bronbreakkerwwe!
— WWE (@WWE) June 29, 2025
SPECIAL START TIME of 6PM ET/3PM PT
📍 PITTSBURGH
🎟️ https://t.co/qSn8MfGmyX
▶️ https://t.co/DxFacHtIp7 pic.twitter.com/HzByCPDng5
रिया रिप्ली करेंगी शो की शुरुआत
Night of Champions 2025 में रिया रिप्ली ने स्ट्रीट फाइट मैच में राकेल रॉड्रिगेज के ऊपर तगड़ी जीत हासिल की. Raw के एपिसोड की शुरुआत रिया ही करने वाली हैं. Evolution 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. Raw के शो निक एल्डिस और एडम पीयर्स Evolution 2025 को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
Tweet- https://x.com/WWE/status/1939436213947253212
ये भी पढ़ें- WWE से निकाला गया भारतीय रेसलर बना दूल्हा, पुराने साथियों ने भांगड़ा कर मनाया जश्न