WWE: WWE Money in the Bank 2025 का अंत हो गया है. कंपनी ने फैंस को बढ़िया शो दिया. पांच मुकाबले हुए, जिसमें मेंस और विमेंस लैडर मैच शामिल था. मेन इवेंट में आर-ट्रुथ ने वापसी कर जॉन सीना के ऊपर हमला किया. उनकी वजह से कोडी रोड्स और जे उसो को जीत मिली. सैथ रॉलिंस ने मेंस और नेओमी ने विमेंस लैडर मैच जीतकर ब्रीफकेस अपने नाम किया.
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Night of Champions 28 जून को सऊदी अरब में होगा. कंपनी अब इसकी तैयारी में लग जाएगी. इसे देखते हुए Raw का आगामी एपिसोड बहुत महत्वपूर्ण होगा. WWE ने इसके लिए पहले से कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि रेड ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते क्या-क्या होने वाला है.
जॉन सीना, सैथ रॉलिंस और निकी बैला का दिखेगा जलवा
2025 का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट सैथ रॉलिंस ने हासिल किया. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने उनकी मदद की. जेकब फाटू को भी उन्हें धन्यवाद देना चाहिए. उन्होंने सोलो सिकोआ के ऊपर टर्न लेकर रॉलिंस का रास्ता साफ किया. जॉन सीना और लोगन पॉल को कोडी रोड्स और जे उसो को खिलाफ हार मिली. कोडी ने सीना को पिन करते हुए जीत दर्ज की.
खैर Raw से पहले जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने बड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “वैली ऑफ द सन से Raw का सीधा प्रसारण होगा. 2025 के मिस्टर मनी इन द बैंक सैथ रॉलिंस वहां पर होंगे. साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना भी होंगे. King और Queen of the Ring टूर्नामेंट की शुरुआत भी होगी. निकी बैला वापसी करेंगी”.
#WWERaw GM @ScrapDaddyAP is here with some official announcements ahead of #RawOnNetflix tomorrow night! 👀 pic.twitter.com/dtaLNzORjI
— WWE (@WWE) June 8, 2025
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच
Raw के एपिसोड में जबरदस्त वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी होने वाला है. जे उसो अपने टाइटल को गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. आपको बता दें रेसलमेनिया 41 में जे ने गुंथर को हराकर ही टाइटल अपने नाम किया था. कुछ हफ्ते पहले Raw में द रिंग जनरल ने कहा था कि वह 9 जून को होने वाले एपिसोड में जे को चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे.
जे उसो को इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली है. गुंथर को हराना उनके लिए काफी मुश्किल काम होगा. लोगन पॉल इस मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं. उन्होंने भी वर्ल्ड चैंपियन बनने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. हालांकि, वह Saturday Night’s Main Event में जे को हराने में नाकाम रहे थे. फिलहाल सभी की नजरें जे और गुंथर के बीच होने वाले मैच पर होंगी.
THIS MONDAY on #WWERaw
— WWE (@WWE) June 7, 2025
USO/GUNTHER II
World Heavyweight Championship
📍 PHOENIX
🎟️ https://t.co/vXAy31KdQ0 pic.twitter.com/fze97XdLRW
ये भी पढ़िए- 3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने WWE Money in the Bank 2025 में कर के फैंस का दिल तोड़ दिया