Raw Results: WWE Raw का शो इस हफ्ते उम्मीद के मुताबिक बढ़िया रहा. ट्रिपल एच की टीम ने पहले ही कुछ ऐलान कर दिए थे. जे उसो, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, रिया रिप्ली, इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर जैसे टॉप रेसलर्स ने अपनी काबिलियत दिखाई. इन सभी का प्रदर्शन देखकर दर्शकों को भी मजा आया. मेन इवेंट में रॉलिंस और पंक के बीच स्टील केज मैच हुआ, जिसे देखकर फैंस अपनी जगह से खड़े होने के लिए मजबूर हो गए थे. रोमन रेंस ने भी चौंकाने वाली वापसी कर ली है. इसके अलावा WrestleMania 41 को लेकर भी एपिसोड में सुगबुगाहट देखने को मिली. आइए जानते हैं Raw के रिजल्ट्स के बारे में.
गंथर और एजे स्टाइल्स ने दिखाई अपनी ताकत
Raw की शुरुआत में जे उसो का मैच ग्रेसन वालर के साथ हुआ. ऑस्टिन थ्योरी ने इसमें दखल दिया लेकिन जे ने इसके बावजूद शानदार अंदाज में स्पीयर लगाकर मैच जीत लिया. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर ने फिर आकर उसो की हालत खराब कर दी. चैंपियन ने उन्हें अपना स्लीपर होल्ड लॉक लगाया और चित कर दिया. लोगन पॉल ने भी शिरकत की. उन्होंने अपना बड़बोलापन दिखाया. हालांकि, एजे स्टाइल्स ने आकर उन्हें अपना फिनिशर लगा दिया.
न्यू डे की जीत और कोडी रोड्स का सैगमेंट
न्यू डे का मुकाबला रे मिस्टीरियो और ड्रेगन ली से हुआ. यह मैच अच्छा रहा और अंत में न्यू डे की जीत हुई. शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी आए. जॉन सीना को लेकर वह काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने कहा कि वह सीन को 17वां खिताब जीतने नहीं देंगे। चैंपियन ने यह भी बताया कि WrestleMania 41 में उनकी ही जीत होगी. कमेंट्री टीम ने फिर बड़ी घोषणा की. कहा गया कि अगले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना दोनों मौजूद रहेंगे. फैंस यह सुनने के बाद खुशी से झूम उठे.
रॉकेल रॉड्रिगेज की जीत और इयो स्काइ का इंटरव्यू
रॉकेल रॉड्रिगेज और बेली के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच हुआ. दोनों ने बढ़िया मैच लड़ा और जीत के लिए पूरी जान झोंकी. अंत में बड़ी मुश्किल से रॉड्रिगेज ने जीत दर्ज की. शो में माइकल कोल ने इयो स्काइ का इंटरव्यू लिया. उन्होंने बियांका ब्लेयर को भी बुलाया. कुछ देर बाद रिया रिप्ली भी आईं. तीनों के बीच बहस हुई. अंत में स्काइ ने रिप्ली और बियांका को थप्पड़ मार दिया.
रोमन रेंस की हुई वापसी
मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच स्टील केज मैच हुआ. मुकाबला जबरदस्त रहा. दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर अपने खतरनाक मूव लगाए. अंत में रोमन रेंस ने आकर रॉलिंस को बाहर खींच दिया, जिस कारण उनकी जीत हुई. रोमन ने सैथ को बुरी तरह रिंग के बाहर पीटा और उनके ऊपर स्पीयर लगाया. रिंग के अंदर उन्होंने पंक को भी स्पीयर दिया. पॉल हेमन यह सब देखकर हैरानी में पड़ गए.
ये भी पढ़ें:- WWE में Roman Reigns की हैरतअंगेज वापसी, दुश्मनों को किया तहस-नहस, Paul Heyman ने पकड़ा सिर