WWE Raw रिजल्ट्स, 12 May, 2025: CM Punk-Seth Rollins ने मचाया बवाल, Becky Lynch ने फैंस की उड़ाई धज्जियां, मेन इवेंट में घमासान
WWE Backlash 2025 के बाद Raw के एपिसोड के पहले एपिसोड में शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले. मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच ने सभी का दिल जीत लिया. कुछ स्टोरीलाइन्स को बेहतरीन अंदाज में आगे बढ़ाया गया.
Raw: WWE Backlash 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. शो के लिए पहले से कुछ घोषणाएं कर दी गई थीं. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने काम से सभी का दिल जीता. मेन इवेंट में भी जबरदस्त हंगामा मचा. शो में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने भी बवाल मचाया. विमेंस डिवीजन ने भी अपना जलवा बिखेरा. WWE द्वारा शुरुआत में दिवंगत साबू को ट्रिब्यूट दिया गया. आइए Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
सीएम पंक का सैगमेंट
सीएम पंक का मूड बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. पंक ने कहा कि पॉल हेमन ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि हेमन एक सांप हैं. पंक अपनी बात कह रहे थे और फिर हेमन ने एंट्री की. पंक ने हेमन को रिंग में आकर अपनी बात कहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हेमन के वह आखिरी शब्द होंगे. इसके बाद सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की. रॉलिंस ने पंक के ऊपर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
Hello, old friend…#WWERaw pic.twitter.com/uTrLFnBUju
— WWE (@WWE) May 13, 2025
रॉलिंस ने रिंग में ब्रेकर को भेजा. पंक और ब्रेकर के बीच ब्रॉल हुआ. वहां पर रॉलिंस भी शामिल हो गए. पंक की मदद करने के लिए सैमी जेन आए. सैमी ने अपनी ताकत दिखाई. हालांकि, ब्रेकर और रॉलिंस के सामने वह भी फेल हो गए. पंक के ऊपर रॉलिंस चेयर से हमला करने वाले थे लेकिन जे उसो ने उन्हें बचा लिया. अंत में पंक, सैमी और जे का दबदबा देखने को मिला.
Anyone have a chair?! 👀#WWERaw pic.twitter.com/IVp2YiBFdr
— WWE (@WWE) May 13, 2025
पेंटा का मैच और Saturday Night’s Main Event के लिए मुकाबले का ऐलान
पेंटा का मुकाबला चैड गेबल के साथ हुआ. दोनों ने फैंस को शानदार मैच दिया. पेंटा ने अपने तगड़े मूव्स फैंस को दिखाए. अंत में पेंटा को सफलता मिली. उन्होंने गेबल को शानदार मैक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. काफी समय बाद पेंटा को बड़ी जीत मिली और इससे वह बहुत खुश नजर आए.
THIS IS AWE-SOME! 👏👏 👏👏👏#WWERaw pic.twitter.com/xAvHlQEYGi
— WWE (@WWE) May 13, 2025
WWE ने Saturday Night’s Main Event के लिए सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर का मैच सीएम पंक और सैमी के जेन के साथ तय किया. सैमी और पंक के बीच बैकस्टेज बात भी हुई. दोनों ने रॉलिंस और ब्रेकर का बुरा हाल करने की बात कही. सैमी और पंक के बीच थोड़ा प्यार भी वहां पर देखने को मिला.
BREAKING NEWS: @WWERollins & @bronbreakkerwwe team up to take on @CMPunk & @SamiZayn at #SNME on Saturday, May 24th!
— WWE (@WWE) May 13, 2025
📍 TAMPA
🎟️ https://t.co/R5mmH89wRE pic.twitter.com/fdCIPZ0b45
वॉर रेडर्स का मैच और जे उसो का सैगमेंट
वॉर रेडर्स का मुकाबला क्रीड ब्रदर्स के साथ हुआ. मुकाबले का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था. यह शो का सबसे शानदार मैच रहा. मैच में सभी स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मुकाबले के दौरान न्यू डे के कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स भी मौजूद थे. मैच में वुड्स ने दखलअंदाजी की और यह चीज रेफरी ने देख ली. कोफी ने भी आइवार पर हमला किया. इसका फायदा क्रीड ब्रदर्स को मिल गया और उन्होंने जीत हासिल कर ली.
Oh, COME ON! 😤#WWERaw pic.twitter.com/LKNdNDI7wu
— WWE (@WWE) May 13, 2025
जे उसो का फैंस ने शानदार अंदाज में स्वागत किया. जे ने ने Saturday Night’s Main Event में लोगन पॉल को हराकर टाइटल रिटेन करने की बात कही. इसके बाद गुंथर ने एंट्री की. जे ने गुंथर का मजाक उड़ाया. रिंग जनरल ने कहा कि जे स्वाभाविक चैंपियन नहीं हैं. गुंथर ने खुलासा किया वह 9 जून को Raw में जे और लोगन पॉल के मैच के विजेता को चुनौती देंगे. जे ने भी कहा कि वह पहले पॉल की हालत खराब करेंगे और उसके बाद गुंथर की. शो में बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर ने जे उसो के ऊपर हमला भी किया.
MESSAGE DELIVERED. ✅#WWERaw pic.twitter.com/x93qJ1BgZx
— WWE (@WWE) May 13, 2025
एजे स्टाइल्स का मैच और बैकी लिंच का सैगमेंट
एजे स्टाइल्स का मैच फिन बैलर के साथ हुआ. मुकाबले में कार्लिटो और जेडी मैकडॉना ने अपनी दखलअंदाजी से स्टाइल्स का ध्यान भटकाया. दोनों की वजह से स्टाइल्स फिनोमिनल फोरऑर्म नहीं लगा पाए. पेंटा ने इसके बाद आकर कार्लिटो और मैकडॉना पर हमला किया. पेंटा के आने का पूरा फायदा स्टाइल्स को मिला. उन्होंने बैलर को फिनोमिनल फोरऑर्म लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
It's a PENTA PARTY tonight!#WWERaw pic.twitter.com/6voVsVF5O3
— WWE (@WWE) May 13, 2025
बैकी इस बार बहुत गुस्से में नजर आईं. उन्होंने खुद को बैकलैश में हुए मैच का विजेता बताया. बैकी ने लायरा का भी मजाक उड़ाया. बैकी ने फैंस के ऊपर भी आरोप लगाए. बैकी ने इस बार जबरदस्त प्रोमो दिया. उन्होंने रोस्टर में मौजूद अन्य सभी विमेंस रेसलर्स को भी चेतावनी दी.
THE MAN delivers a mic drop! 🎤#WWERaw pic.twitter.com/epcM0XqcZH
— WWE (@WWE) May 13, 2025
मेन इवेंट में टैग टीम मैच
रिया रिप्ली और इयो स्काई का मुकाबला जूलिया और रॉक्सन परेज के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. फैंस भी इनका मैच देखकर खुश हो गए थे. मैच का अंत भी शानदार रहा. रिया ने इयो को एक हमले से बचाया और रॉक्सन ने गलती से जूलिया को ही धराशाई कर दिया. वहां से मामला रिया और स्काई की तरफ चला गया. रिया ने रॉक्सन को रिप्टाइड लगाया और बाकी का काम स्काई ने कर दिया. रिया और स्काई ने जबरदस्त जीत हासिल की. इसके बाद रिंग में रिया ने स्काई के टाइटल की तरफ भी देखा. ऐसा लगता है कि रिया की नजर अभी भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप पर हैं.
TAG TEAM MAIN EVENT ACTION!#WWERaw pic.twitter.com/0ssS0YuI7C
— WWE (@WWE) May 13, 2025
ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE Backlash 2025 के बाद अब Jacob Fatu को यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं