---Advertisement---

 
WWE

WWE Raw रिजल्ट्स, 16 June, 2025: Roman Reigns के भाई की जीत, Goldberg की वापसी, चैंपियन हुआ घायल

WWE Raw के शो ने इस हफ्ते सभी का दिल जीत लिया. तगड़ा एक्शन देखने को मिला. वहीं मेन इवेंट में जे उसो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

WWE

Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार रहा. कंपनी ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. शुरुआत से लेकर अंत तक सभी की निगाहें इस पर बनी हुई थीं. अच्छी बात यह है कि दिग्गज गोल्डबर्ग और ओस्का ने वापसी की. इसके अलावा जबरदस्त सैगमेंट और मुकाबले देखने को मिले. मेन इवेंट में एक बार फिर WWE ने बढ़िया मैच बुक किया था, जिसकी क्राउड ने खूब तारीफ की. आइए Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का सैगमेंट

डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन ने शो की शुरुआत की. लिव ने फैंस का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह उनका डिवीजन है और निकी बैला को काफी मुश्किलें होने वाली हैं. लिव ने कहा कि किसी ने उनके लिए रास्ता नहीं बनाया है. उन्होंने खुद को सबसे बड़ी विमेंस टैग टीम चैंपियन घोषित किया. इसके बाद इयो स्काई ने दखलअंदाजी की. इयो ने कहा कि लिव ने जो निकी के प्रति सम्मान दिखाया है उससे वह खुश नहीं हैं. इयो ने लिव के साथ-साथ मिस्टीरियो का भी मजाक उड़ाया. इयो ने अचानक लिव के ऊपर अपना टाइटल फेंका और फिर जबरदस्त ड्रॉपकिक लगा दी. इतना ही नहीं इयो ने डॉमिनिक के सिर के पीछे भी धमाकेदार किक मारी.

---Advertisement---

Queen of the Ring क्वालिफायर मैच और गोल्डबर्ग की वापसी

शो में ओस्का, आईवी नाइल, स्टेफनी वकेर और राकेल रॉड्रिगेज के बीच Queen of the Ring क्वालिफायर मैच हुआ. ओस्का ने 13 महीने बाद WWE में वापसी कर फैंस को खुश किया. रॉड्रिगेज ने मुकाबले की शुरुआत में शानदार दबदबा बनाया. उन्होंने ओस्का और वकेर की हालत खराब की. आईवी नाइल ने भी अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. उन्होंने मुकाबले में अच्छा कंट्रोल प्राप्त किया. मैच का अंत गजब का रहा. राकेल मैच जीतने वाली थीं लेकिन रिया रिप्ली ने आकर उन्हें रिंग के बाहर खींच दिया. रिया ने उन्हें रिप्टाइड लगाकर धराशाई कर दिया और रिंग के अंदर डाल दिया. इसका फायदा ओस्का ने उठाया और मैच खत्म कर जीत दर्ज की.

---Advertisement---

शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट हुआ. उन्होंने कहा कि जे उसो ने सिर्फ रेसलमेनिया 41 में एक रात अच्छा प्रदर्शन किया था. द रिंग जनरल ने अपनी तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान सैथ रॉलिंस के ऊपर है. इसके बाद गोल्डबर्ग ने धमाकेदार एंट्री की. दिग्गज ने कहा कि वह अपने होमटाउन में गुंथर से हिसाब बराबर करेंगे. उन्होंने चैंपियन को अगले महीने होने वाले Saturday Night’s Main Event में मैच के लिए चुनौती पेश कर दी.

एजे स्टाइल्स का मैच

एजे स्टाइल्स का मुकाबला जेडी मैकडॉना के साथ हुआ. रिंगसाइड में मैकडॉना का साथ देने के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो भी मौजूद थे. स्टाइल्स ने शुरुआत में जेडी के ऊपर कंट्रोल हासिल किया. उन्होंने अपने अनुभव से जे़डी की हालत खराब की. जे़डी ने धीरे-धीरे वापसी की. मैच में मिस्टीरियो ने भी दखलअंदाजी की. उन्होंने एजे का ध्यान भटकाया. स्टाइल्स ने मिस्टीरियो का पीछा किया लेकिन जेडी ने उनके ऊपर डाइव लगा दी. हालांकि, मैच के अंत में एजे को ही सफलता मिली. एजे का ध्यान भटकाने के लिए एप्रन पर मिस्टीरियो थे लेकिन कुछ नहीं हो पाया. एजे ने जेडी को पहले नीचे गिराया और फिर स्टाइल्स क्लैश लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. मैच के बाद मिस्टीरियो ने एजे के ऊपर अटैक करने की कोशिश की लेकिन यह उल्टा पड़ गया. डॉमिनिक को फिनोमिनल फोरऑर्म एजे लगाने वाले थे लेकिन फिन बैलर ने उन्हें बचा लिया.

बेली का सैगमेंट और लिव मॉर्गन का मैच

बेली ने रिंग में एंट्री की और उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला. बेली ने नया लुक अपना कर बाल नीले कर दिए हैं. बेली ने फैंस की तारीफ की. बेली ने इसके बाद बैकी लिंच को धमकी दी. पूर्व विमेंस चैंपियन ने कहा कि अब उन्होंने मजबूती से वापसी कर ली है. बैकी ने धमाकेदार एंट्री की. बैकी ने कहा कि वह लोगों के लिए लड़ती थी लेकिन लोगों ने उसके लिए लड़ना बंद कर दिया है. दोनों के बीच काफी बहस हुई. बैकी ने बेली को चीटिंग से मारने की कोशिश की लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया. बेली ने बैकी को पंच मारकर नीचे गिरा दिया. अब दोनों के बीच अगले हफ्ते Raw में मुकाबला होगा.

शो में लिव मॉर्गन का मुकाबला कायरी सेन के साथ हुआ. मैच की शुरुआत में ही लिव को इंजरी आ गई. ऐसा लगा कि उनके शोल्डर में दिक्कत हो गई है. इंजरी की वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया. कायरी को आसानी से जीत दे दी गई.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में रुसेव, शेमस, जे उसो और ब्रॉन्सन रीड के बीच King of the Ring क्वालिफायर मैच हुआ. यह मुकाबला बहुत ही खतरनाक हुआ. इसमें काफी अफरातफरी भी मची. सभी स्टार्स ने जीत के लिए अपनी हदें पार कीं. रीड ने शुरुआत में अन्य रेसलर्स के ऊपर काफी डॉमिनेट किया. रीड ने शेमस को सुनामी लगाकर पिन किया लेकिन जे ने बचा लिया. उसो टॉप रोप पर गए लेकिन अचानक ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें धक्का दे दिया. इसके बाद मामला खराब हो गया.

सैमी जेन ने आकर ब्रेकर के ऊपर हमला किया लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. ब्रेकर ने सैमी को उठाकर कमेंट्री टेबल पर फेंक दिया. पेंटा ने आकर ब्रेकर के ऊपर डाइव लगाई और गिरा दिया. रिंग के अंदर टॉप रोप से रीड ने उसो को मूव लगाने की कोशिश की लेकिन एलए नाइट ने आकर उन्हें धक्का दे दिया. इसके बाद जे ने रीड को दो स्प्लैश लगाए और पिन करते हुए जीत दर्ज की. मैच खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस रिंग में आए. हालांकि, तुरंत ही कोडी रोड्स भी आ गए. दोनों का स्टेयरडाउन हुआ. अंत में कोडी और जे के हाथ मिलाने से शो का अंत हुआ.

ये भी पढ़ें:- 8 महीने बाद WWE में Goldberg की धमाकेदार वापसी, वर्ल्ड चैंपियन की बत्ती गुल, फैंस हुए गदगद

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.