WWE Raw Results, 17 March, 2025: John Cena ने किया फैंस का अपमान, Roman Reigns की बेइज्जती, मेन इवेंट में अफरातफरी
WWE Raw में जॉन सीना इस हफ्ते वापस आए. कोडी रोड्स से उनका सामना हुआ. इसके अलावा भी शो में खतरनाक मैच हुए.
Raw Results: WWE Raw में इस बार काफी कुछ सभी को देखने को मिला. बेल्जियम में हुए शो को जॉन सीना ने शुरू किया. कोडी रोड्स से उनका सामना हुआ. बाद में कुछ बड़े मैच हुए, जिनमें सभी रेसलर्स ने अपनी ताकत दिखाई. दर्शक बहुत खुश दिखाई दिए. उन्होंने अपने चहेते स्टार्स के लिए खूब तालियां बजाईं. WrestleMania 41 के लेकर भी शो में कई चीजें दिखी, जिसका प्रसारण 19 और 20 अप्रैल को होगा. मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए खतरनाक मैच हुआ. आइए जानते हैं Raw के रिजल्ट्स के बारे में.
जॉन सीना और कोडी रोड्स का आमना-सामना
Elimination Chamber में जॉन सीना ने हील टर्न लिया था. तब से अब जाकर उन्होंने Raw में एंट्री की. सीना को फैंस ने खूब बू किया और उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया. उनका विलेन लुक काफी खतरनाक लग रहा था. सीना ने भी किसी की परवाह नहीं की. उन्होंने दर्शकों का ही भद्दा मजाक बना दिया. सीना ने साफ कर दिया कि वह सभी से अपना रिलेशन खत्म कर रहे हैं.
जॉन ने बताया कि उनके हील टर्न के पीछे फैंस का हाथ है. एक तरह से उन्होंने प्रशंसकों को ही लपेटे में ले लिया. कोडी रोड्स भी उनका सामना करने रिंग में आए. कोडी ने उन्हें रोता हुआ इंसान बताया. उन्होंने WrestleMania 41 में उनके खिलाफ अपनी जीत का दावा पेश किया.
BELGIUM is not happy with @JohnCena! 🇧🇪#WWERaw pic.twitter.com/1V5Qc7nlOC
---Advertisement---— WWE (@WWE) March 17, 2025
पेंटा, डकोटा काई और जे उसो की जीत
Raw में पेंटा और लूडविग काइसर के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ. दोनों ने काफी खतरनाक एक्शन दिखाया. अंत में पेंटा ने जीत दर्ज की. सिंगल्स मैच में उन्हें अभी तक कोई हरा नहीं पाया है. डकोटा काई का भी मैच आइवी नाइल से हुआ. इस मुकाबले में काफी दखलअंदाजी भी हुई. चेड गेबल, क्रीड ब्रदर्स, रे मिस्टीरियो और ड्रेगन ली ने दम दिखाया. अंत में काई ने जीत प्राप्त की. जे उसो ने ऑस्टिन थ्योरी को बहुत कम समय में रौंद डाला. उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर को भी इस हफ्ते सबक सिखाया.
DESTROYER ON THE CHAIR!
— WrestlePurists (@WrestlePurists) March 17, 2025
Penta beats Ludwig Kaiser in a great match! 🔥🔥🔥#WWERaw pic.twitter.com/coi7ytEqBe
Jey Uso squashes Theory.#WWERAW pic.twitter.com/YMWVUfeRiv
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट और रे मिस्टीरियो, ड्रेगन ली की जीत
WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल करने के लिए Raw में कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ. इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर ने साइन किया. उसके बाद रिया रिप्ली भी आईं. उन्होंने दोनों रेसलर्स को अपना शिकार बनाया और जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया. यह चीज जनरल मैनेजर एडम पीयर्स को पसंद नहीं आई. क्रीड ब्रदर्स का सामना रे मिस्टीरियो और ड्रेगन ली से हुआ. मुकाबले में बहुत एक्शन दिखा और अंत में मिस्टीरियो-ली ने जीत दर्ज की.
Rhea Ripley has signed her name on the contract for the Women’s World Championship match at WrestleMania 41.#WWERAW pic.twitter.com/32uiogpVfW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट और ब्रॉन ब्रेकर की जीत
सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को धमकी दी और उनकी बेइज्जती की. पिछले हफ्ते रोमन ने उनके और सीएम पंक के ऊपर हमला किया था. रॉलिंस ने कहा कि वह इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर पंक और रोमन का सामना करेंगे. रॉलिंस ने पंक का भी खूब मजाक बनाया. मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर ने फिन बेलर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की.
मैच में कार्लिटो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बेलर को जीताने की भरपूर कोशिश की. हालांकि, अंत में सफलता नहीं मिल पाई. ब्रेकर ने बेलर को हराकर टाइटल अपने पास ही रखा. मैच के बाद मिस्टीरियो और कार्लिटो ने ब्रेकर पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए पेंटा आए.
Bron Breakker retains the Intercontinental Championship against Finn Bálor.#WWERAW pic.twitter.com/nSfpl740ue
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
CM Punk, Roman Reigns and Seth Rollins will go face-to-face this Friday on #SmackDown in Italy. pic.twitter.com/xMYejTvh5S
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
ये भी पढ़ें- पूर्व WWE चैंपियन ने जीत के बाद ली नींद की झपकी, हजारों फैंस के सामने टूटी मेज पर ही सोए, देखें वीडियो