WWE Raw रिजल्ट्स, 19 May, 2025: CM Punk-Jey Uso ने मचाया बवाल, फेमस स्टार की वापसी, मेन इवेंट में अफरातफरी
Raw के एपिसोड में इस हफ्ते एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी. सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस का जमकर मनोरंजन किया. मेन इवेंट में भी अच्छा मैच हुआ.
Raw: WWE Raw का एपिसोड इस बार जबरदस्त रहा. शो में बड़े मुकाले और सैगमेंट दिखाई दिए. Saturday Night’s Main Event और Money in the Bank का बिल्डअप देखने को मिला. मेन इवेंट में टॉप स्टार्स ने अपने काम से सभी का दिल जीता. विमेंस डिवीजन ने भी अपना जलवा दिखाया. बैकी लिंच भी एक्शन में दिखीं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली. आइए Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
लोगन पॉल का सैगमेंट और टैग टीम मैच
शो की शुरुआत लोगन पॉल ने की. उन्होंने कहा कि वह Saturday Night’s Main Event में जे उसो को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे. फैंस ने इसके बाद यीट कहना शुरु कर दिया, जिससे पॉल को गुस्सा आ गया. सभी को लगा था कि जे उसो आएंगे लेकिन गुंथर ने एंट्री की. गुंथर ने कहा कि अगर जे को पॉल हरा देते हैं तो फिर उन्हें उनसे निपटना होगा. गुंथर ने लोगन की हालत खराब करने का दावा किया. पॉल का ध्यान गुंथर की बातों पर था और इतने में पीछे से जे ने आकर उन्हें सुपरकिक लगा दी.
Did somebody say… YEET? 💥💥💥
— WWE (@WWE) May 20, 2025
Jey Uso just delivered a HUGE SUPERKICK to Logan Paul!
WHO WILL LEAVE #SNME THIS SATURDAY WITH THE WORLD HEAVYWEIGHT TITLE? #WWERaw pic.twitter.com/755D7A9b27
शो में पेंटा और एजे स्टाइल्स का मुकाबला द जजमेंट (फिन बैलर और जेडी मैकडॉना) से हुआ. मुकाबले की शुरुआत में पेंटा और स्टाइल्स का दबदबा देखने को मिला. कार्लिटो ने भी मैच में दखलअंदाजी की. उन्होंने स्टाइल्स को मुंह के बल रिंग पोस्ट में धकेला. रिंग के बाहर जेडी ने एजे को सुसाइड डाइव से घायल कर दिया. पेंटा ने जेडी को शानदार मैक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाया लेकिन अचानक एल ग्रांडे अमेरिकानो ने उन्हें हेडबट लगा दिया. इसका फायदा बैलर ने उठाया और पेंटा को कूडीग्रा लगाते हुए पिन कर जीत दर्ज की.
El Grande Americano once again ruining EVERYTHING. 😭😭😭#WWERaw pic.twitter.com/xF5yWsy1PB
— WWE (@WWE) May 20, 2025
विमेंस Money in the Bank क्वालिफायर मैच और शेमस का मुकाबला
बैकी लिंच, नटालिया और रॉक्सन परेज के बीच मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. मुकाबले में तीनों स्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. खासतौर पर परेज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. मैच में लायरा वैल्किरिया ने दखलअंदाजी कर बैकी के ऊपर हमला किया. इसका पूरा फायदा परेज को मिला. उन्होंने नटालिया को पॉप रॉक्स फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली.
BECKY.
— WWE (@WWE) May 20, 2025
NATALYA.
ROXANNE.
Who will punch their ticket to #MITB? 🪜#WWERaw pic.twitter.com/2R8oWW5Zne
शो में शेमस का मुकाबला शेमस के साथ हुआ. इस मुकाबले में भी एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी. मैच में शेमस ने वॉलर की बहुत हालत खराब की. वह वहां से जाना चाहते थे लेकिन ऑस्टिन थ्योरी ने उन्हें रोक दिया. शेमस ने वॉलर को रिंग में खींचा और 10 बीट्स लगाए. इसके बाद शेमस ने वॉलर को ब्रॉग किक लगाई और जीत हासिल की.
He's laughing.
— WWE (@WWE) May 20, 2025
Grayson Waller is getting his chest pounded in and Austin Theory is laughing.
😮💨😮💨😮💨#WWERaw pic.twitter.com/UH4UtBlMn2
विमेंस Money in the Bank क्वालिफायर मैच और मेन इवेंट मुकाबला
रिया रिप्ली, कायरी शेन और जोई स्टार्क के बीच विमेंस Money in the Bank क्वालिफायर मैच हुआ. शेन ने वापसी करते हुए पिछले साल दिसंबर के बाद से अपना पहला मैच लड़ा. स्टार्क ने मैच की शुरुआत में अपनी ताकत दिखाई. हालांकि, उन्हें रिया रिप्ली ने धराशाई कर दिया. मैच के दौरान स्टार्क के घुटने में भी चोट लग गई और डॉक्टर्स ने आकर उनकी जांच की. इंजरी के कारण उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा. मैच के अंत में रिप्ली ने कायरी को शानदार रिप्टाइड लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की.
WELCOME BACK KAIRI SANE!
— WWE (@WWE) May 20, 2025
Can she beat Rhea Ripley and Zoey Stark to qualify for the Women's #MITB Ladder Match TONIGHT? 🪜#WWERaw pic.twitter.com/FM3RItD7H0
मेन इवेंट में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच नॉन-टाइटल मैच हुआ. ब्रेकर और जे शुरुआत से ही एक-दूसरे पर टूट पड़े थे. दोनों ने तगड़े मूव्स से सभी को हैरान किया. पॉल हेमन ने मैच में जे का ध्यान भटकाया. ब्रेकर ने इसका फायदा उठाकर चेयर से जे को मारने की कोशिश की लेकिन मामला फंस गया. जे ने उन्हे सुपरकिक लगा दी. ब्रेकर के ऊपर जे डाइव लगाने वाले थे लेकिन हेमन ने उनका पांव पकड़ लिया.
रिंग के बाहर हेमन का पीछा जे ने किया लेकिन पीछे से आकर उनके ऊपर सैथ रॉलिंस ने अटैक कर दिया. DQ से मुकाबले का अंत हो गया. रॉलिंस और ब्रेकर ने जे की हालत खराब की. इसके बाद सैमी ज़ेन आए और उनका साथ देने के लिए सीएम पंक ने भी एंट्री की. इनके बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ और सभी क्राउड के बीच चले गए. रिंग में जे ने अपना टाइटल उठाया लेकिन लोगन पॉल ने उन्हें नॉकआउट पंच लगा दिया.
PUNK & SAMI 👀 SETH & BREAKKER #SNME IS GOING TO BE CRAZY THIS SATURDAY! #WWERaw pic.twitter.com/VAQB5uyPdR
— WWE (@WWE) May 20, 2025
ये भी पढ़िए- 3 खतरनाक सुपरस्टार्स जिनकी WWE में मौजूदा समय में वापसी तबाही मचा सकती है