Raw: WWE WrestleMania 41 का सफल समापन हो गया है. इसके बाद Raw का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा. शो में कुछ नई चीजें और कहानियां देखने को मिलीं. अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना भी नजर आए. रैंडी ऑर्टन, जे उसो, रोमन रेंस, सीएम पंक, ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. WWE द्वारा शो को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की गई. विमेंस डिवीजन ने भी अपना जलवा बिखेर कर सभी का दिल जीता. आइए एक नजर रॉ रिजल्ट्स पर.
जॉन सीना का सैगमेंट
शो की शुरुआत इस बार जॉन सीना ने की. सीना ने रिंग अनाउंसर को पढ़ने के लिए एक कार्ड दिया. अनाउंसर ने उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहते हुए रियल चैंपियन बताया. सीना ने अपनी बात रखते हुए क्राउड के ऊपर निशाना साधा. फैंस ने सीना को लेकर नकारात्मक चैंट्स लगाए. सीना ने कहा कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में 36 तारीख हैं और अब 27 बची हैं. सीना ने बताया कि इसके बाद उनका काम पूरा हो जाएगा और वह टाइटल लेकर चले जाएंगे. सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर भी तंज कसा.
सीना ने क्राउड को अपने कैमरे से उनके रियल चैंपियन की तस्वीर लेने के लिए कहा. सीना ने टाइटल ऊपर उठाया और इतने में पीछे से रैंडी ऑर्टन ने आकर उन्हें जबरदस्त अंदाज में आरकेओ लगा दिया. ऑर्टन ने टाइटल उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और फिर उसे सीना के ऊपर रख दिया.
OUTTA NOWHERE! 😏#RawAfterMania pic.twitter.com/Dw2NqGKfvI
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 22, 2025
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच और न्यू डे का सैगमेंट
बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ डिफेंड की. यह मुकाबला अच्छा रहा. लिव और राकेल की केमिस्ट्री अच्छी रही और दोनों ने चैंपियन के ऊपर मुकाबले में लगातार अपना दबदबा बनाया. मैच का नतीजा चौंकाने वाला रहा. लिव ने लायरा को ओबलिवियन मूव लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. लिव और राकेल नए चैंपियन बन गए. बैकी ने इसके बाद लायरा के ऊपर हमला कर हील टर्न ले लिया. उन्होंने लायरा को मैन हैंडल स्लैम लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.
THE MAN HAS SNAPPED!#RawAfterMania pic.twitter.com/Bm8G8SyDzU
— WWE (@WWE) April 22, 2025
न्यू डे ने रिंग में एंट्री की. जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ने नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बनने का जश्न मनाया. अल्फा अकादमी ने दोनों के सैगमेंट में आकर दखल दिया. दोनों टीमों के बीच मैच तय हुआ लेकिन इससे पहले लाइट बंद हो गई. लाइट ऑन होते हुए दिखा कि रुसेव ने WWE में वापसी कर ली है. पांच साल बाद उनकी घर वापसी हुई है. रुसेव ने अकीरा टोजावा और ओटिस पर हमला किया.
RUSEV just put #WWERaw on notice! pic.twitter.com/XgAdrGySWo
— WWE (@WWE) April 22, 2025
इयो स्काइ और जे उसो का सैगमेंट
स्काइ ने कहा कि रेसमलेनिया 41 नाइट-2 की रात उनकी सबसे अच्छी थी. इयो ने कहा कि वह सबसे बेस्ट हैं. उन्होंने रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर पर निशाना साधा. NXT विमेंस चैंपियन स्टेफनी वकेर ने एंट्री. स्टेफनी ने कहा कि वह यहां पर अपना सम्मान दिखाने आई हैं. दोनों के बीच मैच हुआ. मुकाबले में रॉक्सन परेज ने दखल दिया और DQ से स्काइ की जीत हो गई. उन्होंने इयो के ऊपर हमला किया. जूलिया ने भी एंट्री की और स्टेफनी को धराशाई कर दिया. रिया ने आकर मामले को संभाला और हेडबट से परेज को गिरा दिया. वहीं जूलिया उन्हें देखकर पीछे हट गईं.
We've got company! 👀#RawAfterMania pic.twitter.com/VmKD0hx3nE
— WWE (@WWE) April 22, 2025
शो में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो का स्वागत फैंस ने जबरदस्त अंदाज में किया. जे ने कहा कि उन्होंने रेसलमेनिया में गंथर को हराने के लिए सबकुछ झोंक दिया और उन्हें टैपआउट करने के लिए मजबूर कर दिया. जे ने कहा कि वह हमेशा मेहनत करेंगे. सैमी जेन ने वापसी की. सैमी ने जे की तारीफ की और कहा कि उन्हें उनके ऊपर गर्व है. सैमी ने जे को गले लगाया. इनके जश्न में शामिल होने के लिए जिमी उसो भी आए.
The YEET Era is here!#RawAfterMania pic.twitter.com/MriKUi3iXU
— WWE (@WWE) April 22, 2025
गंथर का सैगमेंट और WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
गंथर ने रेसलमेनिया 41 में मिली हार का गुस्सा कमेंट्री टीम पर निकाला. उन्होंने माइकल कोल के ऊपर हमला किया. पैट मैकफी ने गंथर को पंच मारकर कोल को बचाया. हालांकि, इसके बाद गंथर ने मैकफी को चोक कर उनकी हालत खराब कर दी. वह बेहोश हो गए थे. बड़ी मुश्किल से WWE कर्मचारियों ने मामले को संभाला.
GUNTHER JUST CHOKED OUT PAT MCAFEE! 😲#RawAfterMania pic.twitter.com/B1LePRliTy
— WWE (@WWE) April 22, 2025
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पेंटा के खिलाफ डिफेंड की. मैच में फिन बेलर और कार्लिटो ने दखलअंदाजी की. अंत में जेडी मैकडॉना ने वापसी कर टॉप रोप पर खड़े पेंटा को धक्का दे दिया. इसका फायदा डॉमिनिक ने उठाया. उन्होंने पेंटा को 619 और फ्रॉग स्पलैश देकर टाइटल रिटेन कर लिया.
The Judgment Day strengthens once again!#RawAfterMania pic.twitter.com/8CzK8JdY4e
— WWE (@WWE) April 22, 2025
मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट
सैथ रॉलिंस ने रेसलमेनिया 41 में मिली जीत पर खुशी जताई. जल्द ही सीएम पंक वहां आ गए. पंक ने सैथ के ऊपर हमला किया. वह हेमन के खिलाफ भी गए लेकिन रॉलिंस ने बचा लिया. पंक धराशाई हो गए. हेमन ने रॉलिंस को इंडस्ट्री का टॉप स्टार बताया. रोमन रेंस ने अचानक आकर रॉलिंस को स्पीयर दिया. उन्होंने हेमन को भी सुपरमैन पंच लगाया. वह उन्हें स्पीयर मारने गए लेकिन उन्हें ब्रॉन ब्रेकर ने आकर स्पीयर लगा दिया.
ब्रेकर ने सीएम पंक को भी स्पीयर लगाया. उन्होंने रिंगसाइड पर रोमन रेंस को दूसरा स्पीयर लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. रिंग के अंदर रॉलिंस ने पंक और रोमन को स्टॉम्प लगाया. अब यह क्लियर हो गया है कि हेमन के नए गाय सैथ के साथ-साथ ब्रेकर भी हैं. तीनों का कमाल आगे देखने को मिलेगा.
Seth Rollins isn't the ONLY one to align with Paul Heyman… 😲😲😲 pic.twitter.com/qBEm8egaQN
— WWE (@WWE) April 22, 2025
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 41 में चैंपियन बनने के बाद John Cena का रेसलिंग को बर्बाद करने का ऐलान, Raw में उठाएंगे घातक कदम!