Raw Results: WWE Raw में इस बार बहुत चीजें देखने को मिलीं। ग्लासगो में हुआ यह शो जॉन सीना ने शुरू किया. कोडी रोड्स भी आए और वह उनसे बहुत गुस्से में दिखे. धमाकेदार मैचों के साथ फैंस का खूब मनोरंजन हुआ. दर्शक भी अपने चहेते रेसलर्स की प्रदर्शन पर झूम उठे. WrestleMania 41 को लेकर भी कहानियां आगे की तरफ बढ़ाई गईं। मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच हुआ. आइए जानते हैं Raw के रिजल्ट्स के बारे में.
जॉन सीना और कोडी रोड्स का सैगमेंट
जॉन सीना आए और उन्होंने पिछली बार की तरह फैंस की बेइज्जती करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी भी फैन को नहीं छोड़ेंगे और रेसलिंग को खराब कर देंगे. सीना ने WrestleMania 41 में 17वां वर्ल्ड खिताब जीतने का दावा किया. हील स्टार ने यह भी बताया कि वह चैंपियन बनने के बाद रिटायर हो जाएंगे और हमेशा के लिए टाइटल अपने पास रखेंगे. उनकी यह अजीब बात सुनकर सभी चौंक गए. कोडी रोड्स भी बाहर आए और सीना के सामना किया. रोड्स ने कहा कि पहले जॉन की उनसे टाइटल जीतना होगा. रोड्स ने चैंपियनशिप नीचे रखकर सीना को मौका दिया लेकिन वह चले गए. सीना को इस बार भी दर्शकों ने खूब बू किया.
“One thing John…I cannot let you do it, right now I need you to see me, see all of them, and understand, your psychotic need to take this [championship] does not out weigh our right to keep it.”
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 24, 2025
— Cody Rhodes to John Cena#WWERAW pic.twitter.com/e9xnDlwn4r
जे उसो-जिमी उसो की जीत, लायरा वेल्किरीया का टाइटल रिटेन
Raw में जे उसो और जिमी उसो ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर का सामना किया. जे के मिस्ट्री पार्टनर उनके भाई जिमी थे. दोनों ने शानदार अंदाज में मैच जीता. हालांकि, बाद में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर ने आकर जे और जिमी की हालत खराब की, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. शो में लायरा वेल्किरीया ने राकेल राड्रिगेज के खिलाफ विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर लगाई. बढ़िया मैच हुआ और अंत में लायरा ने टाइटल अपने पास ही रखा. मुकाबले के बाद राड्रिगेज ने लिव मॉर्गन के साथ लायरा पर हमला किया. उन्होंने बचाने के लिए बेली रिंग में आईं. प्रशंसक यह देखकर खुश हुए.
Jey slips and GUNTHER takes advantage of it.#WWERAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 24, 2025
pic.twitter.com/WRtIAEbk9L
एडम पीयर्स का सैगमेंट और ड्रेगन ली की हार
एडम पीयर्स ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट साइन के बावजूद WrestleMania में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रिया रिप्ली नहीं हैं. उन्होंने साफ कहा कि इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर के बीच मैच होगा. स्काइ और बियांका ने आकर अपनी बात रखी. रिप्ली ने आकर कहा कि उन्हें टाइटल के लिए दोबारा मैच चाहिए. पीयर्स ने अगले हफ्ते स्काइ और रिप्ली के बीच मैच तय कर दिया. तीनों स्टार्स के बीच हाथापाई हुई और अंत में बियांका ने बाजी मारी. शो में ड्रेगन ली का मैच एल ग्रांड अमेरिकानो से हुआ, जिसमें ली को हार का सामना करना पड़ा.
Adam Pearce now adds Bianca Belair as the special guest referee for next week’s championship match. https://t.co/WlvjH4Iv2L
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 24, 2025
सीएम पंक का सैगमेंट और ब्रॉन ब्रेकर की जीत
सीएम पंक ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के ऊपर निशाना साधा और दोनों को हराने के बात कही. पंक ने कुछ पुरानी बातें याद कीं और निराशा जाहिर की. उन्होंने यह भी बताया कि SmackDown के एपिसोड में रेसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा. उन्होंने रॉलिंस और रोमन से लंदन में मिलने की बात कह दी. मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर ने पेंटा के खिलाफ टाइटल दांव पर लगाया. मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो ने दखल दे दिया और इसका नुकसान पेंटा को हो गया. डिस्क्वालिफिकेशन से ब्रेकर जीत गए. मैच के बाद मिस्टीरियो और फिन बैलर ने कुर्सी से ब्रेकर पर हमला किया. मिस्टीरियो ने कुर्सी पेंटा को दी और उन्हें भी मारने के लिए कहा. हालांकि, पेंटा ने डॉमिनिक पर ही हमला कर दिया. बैलर काफी गुस्से में दिखे और अंत में उन्होंने ब्रेकर-पेंटा की हेकड़ी निकाल दी.
Judgment Day Interferes In WWE Intercontinental Title Match, Attacks Bron Breakker And Penta On WWE Raw https://t.co/NKBNt1uirI
— Fightful Wrestling (@Fightful) March 24, 2025
ये भी पढ़िए- WWE रिंग में Cody Rhodes और CM Punk ने बनाया नन्हें फैंस का दिन, कंधे पर उठाकर ऐसे मनाया जश्न, लोगों ने बजाई तालियां