WWE Raw Results, 28 April, 2025: Roman Reigns के साथी पर जानलेवा हमला, मेन इवेंट में स्पीयर की बरसात, Becky Lynch का खुलासा
WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ. तगड़े एक्शन के साथ जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले.
Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. शो में बड़ी चीजें देखने को मिली. साथ ही साथ कहानियों को भी जबरदस्त अंदाज में आगे बढ़ाया गया. सैथ रॉलिंस ने पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर बवाल मचाया. सैमी जेन की हालत इन्होंने खराब की. विमेंस डिवीजन का जलवा भी देखने को मिला. कंपनी ने भी इवेंट को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. आइए Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
सैथ रॉलिंस ने की शो की शुरुआत
सैथ रॉलिंस, पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर रिंग में आए. रॉलिंस ने रोमन रेंस और सीएम पंक को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने खुद को इंडस्ट्री का फ्यूचर बताया. सैमी जेन ने सैगमेंट में दखलअंदाजी की. सैमी ने कहा कि जो भी रॉलिंस कर रहे हैं वो बकवास है. सैमी ने रॉलिंस के ऊपर खूब निशाना साधा. रॉलिंस ने सैमी को उनकी तरफ आने के लिए कहा. सैथ ने यह भी बताया कि अगर सैमी उनके साथ नहीं हैं, तो वह उनका लक्ष्य बन जाएंगे. रॉलिंस ने सैमी को सोचने का वक्त दिया और शो के अंत तक अपना फैसला सुनाने के लिए कहा.
Take the OFFER? 🤔#WWERaw pic.twitter.com/kFgZ8t2O92
— WWE (@WWE) April 29, 2025
रिया रिप्ली का मैच और लोगन पॉल का सैगमेंट
रिया रिप्ली और रॉक्सन परेज के बीच शानदार मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने मुकाबले में जबरदस्त एक्शन दिखाया. रिप्ली मुकाबला जीतने वाली थीं लेकिन जूलिया ने आकर उनका ध्यान भटका दिया. जूलिया ने रिप्ली पर हमला किया और इस वजह से मुकाबला DQ के जरिए खत्म हो गया. जूलिया और परेज ने मिलकर रिप्ली पर अटैक किया. विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई ने आकर उन्हें बचाया.
We've got company!#WWERaw pic.twitter.com/Au0LvbIu1g
— WWE (@WWE) April 29, 2025
लोगन पॉल ने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स के ऊपर मिली जीत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना है. जे उसो ने एंट्री की. जे ने लोगन का मजाक बनाया. पॉल ने भी उन्हें जवाब दिया. जे उनकी बातों को ज्यादा देर तक सुन नहीं पाए और उन्हें सुपरकिक मारकर धराशाई कर दिया.
He just kicked the YEET out of him! 💥#WWERaw pic.twitter.com/vK5PdJaN53
— WWE (@WWE) April 29, 2025
वॉर रेडर्स का मुकाबला और बैकी लिंच का सैगमेंट
वॉर रेडर्स का मैच जजमेंट डे के जेडी मैकडॉना और फिन बेलर के साथ हुआ. मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. अंत में मैकडॉना मैच को फिनिश करने वाले थे लेकिन टॉप रोप पर अचानक पेंटा ने आकर उन्हें धक्का दे दिया. वॉर रेडर्स को इसका फायदा मिल गया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. पेंटा ने पिछले हफ्ते का बदला इस बार लिया.
It's absolute PANDEMONIUM out here!#WWERaw pic.twitter.com/CwtIWnEWgz
— WWE (@WWE) April 29, 2025
शो में बैकी लिंच ने आकर अपने हील टर्न को लेकर बात रखी. बैकी ने हील टर्न के लिए बेली और लायरा वैल्किरिया को दोषी ठहराया. बैकी ने कहा कि बेली के ऊपर उन्होंने ही हमला किया था. लायरा वैल्किरिया ने एंट्री की और बैकी से लड़ने की बात कही. बैकी ने कहा कि वह बैकलैश 2025 में टाइटल मैच लड़ेंगी. लायरा ने बैकी के ऊपर अटैक किया. इसके बाद बैकी क्राउड के बीच से बैकस्टेज चली गईं. हालांकि, बैकी ने दोबारा स्टेज पर आकर लायरा पर पीछे से हमला किया.
Another sneak attack by The Man!#WWERaw pic.twitter.com/R5EVANXU5i
— WWE (@WWE) April 29, 2025
स्टेफनी वकेर का मैच और पैट मैकफी का सैगमेंट
स्टेफनी वकेर का मैच आइवी नाइल से हुआ. दोनों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली. फैंस ने भी मुकाबले की काफी तारीफ की. मैच के दौरान रिंगसाइड पर चैड गेबल भी मौजूद थे. वह आइवी नाइल का साथ दे रहे थे. हालांकि, अंत में NXT विमेंस चैंपियन वकेर ने मैच में जीत दर्ज की.
KANSAS CITY is loving it!#WWERaw pic.twitter.com/fDEon3zGCI
— WWE (@WWE) April 29, 2025
पैट मैकफी ने पिछले हफ्ते गंथर द्वारा किए गए अटैक को संबोधित किया. मैकफी ने कहा कि माइकल कोल ने उनका पहले ही दिन से साथ दिया है तो उनके पास उन्हें बचाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. मैकफी ने गंथर को टक्कर के लिए बुलाया. हालांकि, निक एल्डिस वहां आ गए थे. एल्डिस ने मैकफी को बैकलैश 2025 में गंथर के खिलाफ मैच का ऑफर दिया. मैकफी ने भी मुकाबले को स्वीकार कर लिया.
.@PatMcAfeeShow tells us on #WWERaw what he's REALLY about! pic.twitter.com/kOmRVQaEN3
— WWE (@WWE) April 29, 2025
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट और सैमी जेन का मैच
सैथ रॉलिंस ने सैमी जेन को बुलाकर उन्हें ऑफर का जवाब देने के लिए कहा. रॉलिंस के साथ पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर नहीं थे. सैथ ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि सैमी के साथ कुछ बुरा हो. सैथ ने कहा कि सैमी को स्मैकडाउन में चले जाना चाहिए. सैथ ने सैमी को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह Raw में रहते हैं तो उनके साथ काफी बुरा होगा. सैमी ने रॉलिंस के ऑफर को ठुकरा दिया.
NO DEAL.#WWERaw pic.twitter.com/mLkVKET3cw
— WWE (@WWE) April 29, 2025
मेन इवेंट में सैमी जेन का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ. मुकाबले में ब्रेकर का दबदबा देखने को मिला. सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन भी रिंगसाइड में मौजूद थे. सैमी हैलुवा किक ब्रेकर को मारने गए लेकिन स्पीयर का शिकार हो गए. ब्रेकर ने लगातार दो स्पीयर सैमी को लगाए. सैमी की हालत खराब हो गई थी. रॉलिंस ने सैमी से उनकी डील स्वीकार करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ब्रेकर ने रोमन रेंस के साथी को तीसरा स्पीयर लगाया. रिंगसाइड पर सैमी को ब्रेकर ने चौथा स्पीयर लगाया. इसके बाद रेफरी ने मैच खत्म होने की घोषणा कर दी. ब्रेकर को जीत मिल गई. रॉलिंस ने भी अंत में सैमी को स्टॉम्प लगा दिया.
He put the EXCLAMATION POINT on it!#WWERaw pic.twitter.com/NkDJQa67Wg
— WWE (@WWE) April 29, 2025
ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Jey Uso के पहले दुश्मन बन सकते हैं