---Advertisement---

 
WWE

WWE Raw Results, 28 April, 2025: Roman Reigns के साथी पर जानलेवा हमला, मेन इवेंट में स्पीयर की बरसात, Becky Lynch का खुलासा

WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ. तगड़े एक्शन के साथ जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले.

Raw
Raw

Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. शो में बड़ी चीजें देखने को मिली. साथ ही साथ कहानियों को भी जबरदस्त अंदाज में आगे बढ़ाया गया. सैथ रॉलिंस ने पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर बवाल मचाया. सैमी जेन की हालत इन्होंने खराब की. विमेंस डिवीजन का जलवा भी देखने को मिला. कंपनी ने भी इवेंट को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. आइए Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

सैथ रॉलिंस ने की शो की शुरुआत

सैथ रॉलिंस, पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर रिंग में आए. रॉलिंस ने रोमन रेंस और सीएम पंक को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने खुद को इंडस्ट्री का फ्यूचर बताया. सैमी जेन ने सैगमेंट में दखलअंदाजी की. सैमी ने कहा कि जो भी रॉलिंस कर रहे हैं वो बकवास है. सैमी ने रॉलिंस के ऊपर खूब निशाना साधा. रॉलिंस ने सैमी को उनकी तरफ आने के लिए कहा. सैथ ने यह भी बताया कि अगर सैमी उनके साथ नहीं हैं, तो वह उनका लक्ष्य बन जाएंगे. रॉलिंस ने सैमी को सोचने का वक्त दिया और शो के अंत तक अपना फैसला सुनाने के लिए कहा.

---Advertisement---

रिया रिप्ली का मैच और लोगन पॉल का सैगमेंट

रिया रिप्ली और रॉक्सन परेज के बीच शानदार मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने मुकाबले में जबरदस्त एक्शन दिखाया. रिप्ली मुकाबला जीतने वाली थीं लेकिन जूलिया ने आकर उनका ध्यान भटका दिया. जूलिया ने रिप्ली पर हमला किया और इस वजह से मुकाबला DQ के जरिए खत्म हो गया. जूलिया और परेज ने मिलकर रिप्ली पर अटैक किया. विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई ने आकर उन्हें बचाया.

---Advertisement---

लोगन पॉल ने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स के ऊपर मिली जीत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना है. जे उसो ने एंट्री की. जे ने लोगन का मजाक बनाया. पॉल ने भी उन्हें जवाब दिया. जे उनकी बातों को ज्यादा देर तक सुन नहीं पाए और उन्हें सुपरकिक मारकर धराशाई कर दिया.

वॉर रेडर्स का मुकाबला और बैकी लिंच का सैगमेंट

वॉर रेडर्स का मैच जजमेंट डे के जेडी मैकडॉना और फिन बेलर के साथ हुआ. मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. अंत में मैकडॉना मैच को फिनिश करने वाले थे लेकिन टॉप रोप पर अचानक पेंटा ने आकर उन्हें धक्का दे दिया. वॉर रेडर्स को इसका फायदा मिल गया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. पेंटा ने पिछले हफ्ते का बदला इस बार लिया.

शो में बैकी लिंच ने आकर अपने हील टर्न को लेकर बात रखी. बैकी ने हील टर्न के लिए बेली और लायरा वैल्किरिया को दोषी ठहराया. बैकी ने कहा कि बेली के ऊपर उन्होंने ही हमला किया था. लायरा वैल्किरिया ने एंट्री की और बैकी से लड़ने की बात कही. बैकी ने कहा कि वह बैकलैश 2025 में टाइटल मैच लड़ेंगी. लायरा ने बैकी के ऊपर अटैक किया. इसके बाद बैकी क्राउड के बीच से बैकस्टेज चली गईं. हालांकि, बैकी ने दोबारा स्टेज पर आकर लायरा पर पीछे से हमला किया.

स्टेफनी वकेर का मैच और पैट मैकफी का सैगमेंट

स्टेफनी वकेर का मैच आइवी नाइल से हुआ. दोनों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली. फैंस ने भी मुकाबले की काफी तारीफ की. मैच के दौरान रिंगसाइड पर चैड गेबल भी मौजूद थे. वह आइवी नाइल का साथ दे रहे थे. हालांकि, अंत में NXT विमेंस चैंपियन वकेर ने मैच में जीत दर्ज की.

पैट मैकफी ने पिछले हफ्ते गंथर द्वारा किए गए अटैक को संबोधित किया. मैकफी ने कहा कि माइकल कोल ने उनका पहले ही दिन से साथ दिया है तो उनके पास उन्हें बचाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. मैकफी ने गंथर को टक्कर के लिए बुलाया. हालांकि, निक एल्डिस वहां आ गए थे. एल्डिस ने मैकफी को बैकलैश 2025 में गंथर के खिलाफ मैच का ऑफर दिया. मैकफी ने भी मुकाबले को स्वीकार कर लिया.

सैथ रॉलिंस का सैगमेंट और सैमी जेन का मैच

सैथ रॉलिंस ने सैमी जेन को बुलाकर उन्हें ऑफर का जवाब देने के लिए कहा. रॉलिंस के साथ पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर नहीं थे. सैथ ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि सैमी के साथ कुछ बुरा हो. सैथ ने कहा कि सैमी को स्मैकडाउन में चले जाना चाहिए. सैथ ने सैमी को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह Raw में रहते हैं तो उनके साथ काफी बुरा होगा. सैमी ने रॉलिंस के ऑफर को ठुकरा दिया.

मेन इवेंट में सैमी जेन का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ. मुकाबले में ब्रेकर का दबदबा देखने को मिला. सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन भी रिंगसाइड में मौजूद थे. सैमी हैलुवा किक ब्रेकर को मारने गए लेकिन स्पीयर का शिकार हो गए. ब्रेकर ने लगातार दो स्पीयर सैमी को लगाए. सैमी की हालत खराब हो गई थी. रॉलिंस ने सैमी से उनकी डील स्वीकार करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ब्रेकर ने रोमन रेंस के साथी को तीसरा स्पीयर लगाया. रिंगसाइड पर सैमी को ब्रेकर ने चौथा स्पीयर लगाया. इसके बाद रेफरी ने मैच खत्म होने की घोषणा कर दी. ब्रेकर को जीत मिल गई. रॉलिंस ने भी अंत में सैमी को स्टॉम्प लगा दिया.


ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Jey Uso के पहले दुश्मन बन सकते हैं

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.