WWE Raw रिजल्ट्स, 2 June, 2025: The Rock का उड़ा मजाक, सुनामी में बहा वर्ल्ड चैंपियन, CM Punk का टूटा सपना
Raw में इस बार तगड़ा एक्शन देखने को मिला. Money in the Bank 2025 को लेकर बिल्डअप भी हुआ. मेन इवेंट में काफी अफरातफरी हुई और सैथ रॉलिंस की टीम का दबदबा दिखा.

Raw: WWE Money in the Bank 2025 से पहले Raw का अंतिम एपिसोड शानदार रहा. फैंस को तगडे़ मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शो में मौजूद सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. मेन इवेंट में एक बार फिर तबाही मची. सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर बवाल काटा. खासतौर पर इन्होंने जे उसो को निशाना बनाया. आइए Raw रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
सीएम पंक का सैगमेंट
शो की शुरुआत में सीएम पंक आए और उन्हें फैंस ने जमकर चीयर किया. पंक ने दो बार मनी इन द बैंक जीतने की बात कही. उन्होंने तीसरी बार इसे जीतने का दावा किया. पंक ने आगे जाकर टाइटल जीतने की हुंकार भरी. पंक ने जॉन सीना और द रॉक को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने द रॉक को गंजे धोखेबाज कहा. पंक ने कहा कि वह मनी इन द बैंक जीतने के बाद सीना के ऊपर कैश-इन करेंगे.
Welcome back to the SUMMER OF PUNK! 👀#WWERaw pic.twitter.com/RSGBGrK8A6
— WWE (@WWE) June 3, 2025
सैमी जेन ने एंट्री की. सैमी ने कहा कि पंक को मनी इन द बैंक जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहिए. सैमी ने बताया कि सैथ रॉलिंस को रोकने के लिए पंक को जीत की जरूरत है. सैमी ने यह भी कहा कि अगर पंक वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो फिर वह उनके सामने होंगे. पंक ने कहा कि वह इस चीज के लिए काफी उत्सुक हैं. इसके बाद दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाया.
Will this be CM Punk's night?!#WWERaw pic.twitter.com/9k7QXWuiQr
— WWE (@WWE) June 3, 2025
ट्रिपल थ्रेट मैच और द जजमेंट डे का मैच
स्टेफनी वकेर, आईवी नाईल और लिव मॉर्गन के बीच विमेंस मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. मैच से पहले मॉर्गन ने अपनी जीत का दावा किया था. मुकाबला अच्छा रहा. शुरुआत में नाईल और मॉर्गन ने मिलकर वकेर को निशाना बनाया. वकेर को फैंस का अच्छा समर्थन मिला. मुकाबले में तीनों स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मैच का अंत बढ़िया रहा. लिव ने वकेर को ओब्लिवियन लगाया लेकिन नाईल ने उन्हें जीतने से रोक दिया. आईवी ने मॉर्गन को स्टेप्स पर पटक दिया. इसका पूरा फायदा वकेर ने उठाया. उन्होंने आईवी को अपना फिनिशर लगाया और मैच जीत लिया.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥#WWERaw pic.twitter.com/azmTzbMEU5
— WWE (@WWE) June 3, 2025
शो में द जजमेंट का मुकाबला द वॉर रेडर्स के साथ हुआ. मैच के दौरान न्यू डे कमेंट्री में मौजूद थे. वॉर रेडर्स के आइवार और एरिक ने शुरुआत में अपना दबदबा बनाया. मैच में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने भी बढ़िया एक्शन दिखाया. मैच के अंत में रॉक्सन परेज ने अचानक आकर आइवार का ध्यान भटकाया. जेडी मैकडॉना ने आइवार को रिंग पोस्ट पर पटका. इसके बाद फिन बैलर ने उन्हें डबल स्टॉम्प लगाया और मैच अपने नाम कर लिया.
We've got COMPANY…#WWERaw pic.twitter.com/UUGieRQ1Q1
— WWE (@WWE) June 3, 2025
लायरा वैल्किरिया का सैगमेंट और टैग टीम मैच
लायरा वैल्किरिया ने बैकी लिंच को बुलाया और उनकी हालत खराब करने की बात कही. लायरा ने कहा कि बैकी ने एक अच्छा इसांन बनना छोड़ दिया है. लायरा ने बताया कि वह द मैन को पूरी तरह खत्म करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. बैकी ने भी कहा कि लायरा उनकी जगह लेना चाहती हैं. लायरा ने वहीं पर बैकी को लड़ने के लिए चुनौती पेश की. हालांकि, बैकी ने मना किया और चली गईं. लायरा ने बैकी का पीछा किया और दोनों के बीच ब्रॉल हुआ. ऑफिशियल्स ने आकर दोनों को मुश्किल से अलग किया.
We've got a #MITB preview tonight on #WWERaw! pic.twitter.com/HqWCe5QyPg
— WWE (@WWE) June 3, 2025
शो में सैमी जेन और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. ब्रॉन और जे ने मैच की शुरुआत की. ब्रेकर ने जे को क्लोथलाइन लगाकर उनकी हालत खराब की. मैच में सैमी और रीड ने भी अपना दम दिखाया. मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन सैथ रॉलिंस ने जे उसो को स्टॉम्प लगा दिया. इस कारण DQ से सैमी और जे को जीत मिल गई. मैच के बाद रीड और ब्रेकर ने सैमी को टेबल पर पटकने की कोशिश की लेकिन सीएम पंक ने चेयर के साथ आकर दोनों की हालत खराब की. पंक रिंग में सैथ को भी चेयर से मारने गए लेकिन वह भाग गए.
ROLLINS just got PUNK'D again!#WWERaw pic.twitter.com/oPGx616gor
— WWE (@WWE) June 3, 2025
कायरी सेन का मैच और मेन इवेंट
कायरी सेन का मुकाबला राकेल रॉड्रिगेज के साथ हुआ. दोनों ने कुछ तगड़े मूव्स लगाए. शुरुआत में सेन का दबदबा देखने को मिला लेकिन बाद में राकेल ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. लिव मॉर्गन ने मुकाबले में कायरी का ध्यान भटकाया. हालांकि, उनके निपटने के लिए इयो स्काई आईं. अंत में सेन ने राकेल के ऊपर शानदार जीत हासिल की.
Time to even the NUMBERS GAME!#WWERaw pic.twitter.com/sgIF1y7c8R
— WWE (@WWE) June 3, 2025
मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, सीएम पंक और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच मेंस मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. तीनों स्टार्स ने मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत के लिए सभी हदें पार कीं. क्राउड ने स्टाइल्स और पंक को खूब चीयर किया. पंक ने अमेरिकानो को GTS लगाया लेकिन इसके बाद अचानक ब्रेकर ने आकर उन्हें खींच दिया. रीड और ब्रेकर ने मिलकर पंक पर हमला किया. हालांकि, सैमी जेन और जे उसो ने आकर उन्हें बचाया. इनके बीच रिंगसाइड में ब्रॉल हुआ. रिंग में अमेरिकानो ने स्टाइल्स को अपना फिनिशर लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की. पंक का लैडर मैच जीतने का सपना इस बार अब टूट गया है.
THIS IS AWE-SOME! 👏👏 👏👏👏#WWERaw pic.twitter.com/Rm5QRJqkko
— WWE (@WWE) June 3, 2025
मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक, सैमी जेन और जे उसो को स्टॉम्प लगाया. ब्रेकर ने पंक को स्पीयर लगाया. जे की हालत अंत में काफी खराब हुई. रीड ने उन्हें दो सुनामी मूव लगाकर चारों खाने चित कर दिया.
MESSAGE. DELIVERED.#WWERaw pic.twitter.com/NeihjbzLBc
— WWE (@WWE) June 3, 2025
ये भी पढ़िए- Triple H की अब खैर नहीं! WWE मे बेटे की खराब बुकिंग पर भड़का पिता, कंपनी पर जड़े आरोप