Elimination Chamber 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड रोमांचक रहा. शुरुआत से लेकर अंत तक चीजें बहुत ही मजेदार थीं. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने अच्छा काम किया. सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, गुंथर, जे उसो और रिया रिप्ली जैसे बड़े स्टार्स ने काफी प्रभावित किया. पंक और रॉलिंस के बीच धमाकेदार मुकाबले का ऐलान भी कर दिया गया है. मजेदार बात ये है कि WWE को नया चैंपियन मिल गया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. इसके अलावा WrestleMania 41 को लेकर भी शानदार बिल्डअप दिखा. आइए जानते हैं Raw के रिजल्ट्स के बारे में.
WWE Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने दिखाया दम
सीएम पंक ने शो की शुरुआत की. वो बहुत गुस्से में दिखे. उन्होंने द रॉक, जॉन सीना और सैथ रॉलिंस पर निशाना साधा. पंक ने रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच का भी जिक्र किया. तुरंत ही सैथ ने एंट्री की और फिर दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई. मामले को शांत कराने के लिए सिक्योरिटी को आना पड़ा. शो के दौरान बीच में अगले हफ्ते पंक और रॉलिंस के बीच स्टील केज मैच की घोषणा की गई.
Seth Rollins v CM Punk.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 4, 2025
Steel Cage.
Next week.#WWERAW pic.twitter.com/1db0cx5FhA
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर, लायरा वल्किरिया और वॉर रेडर्स ने जीत हासिल की
गुंथर का मुकाबला ओटिस के साथ हुआ. उन्होंने शानदार पावरबॉम्ब से जीत हासिल की. बाद में मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता जे उसो की हालत भी द रिंग जनरल ने खराब की. उधर लायरा वल्किरिया ने आईवी नाइल को एकतरफा मैच में हराकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की. लायरा का प्रदर्शन इस हफ्ते बेहतरीन रहा. वॉर रेडर्स ने भी अपना दबदबा बनाते हुए क्रीड ब्रदर्स को मात देकर वर्ल्ड टैग टीम टाइटल रिटेन की.
Michael Cole says Sami Zayn is out indefinitely.#WWERAW pic.twitter.com/L9va5qYRc4
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 4, 2025
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का दिखा तूफानी अंदाज
फिन बैलर ने अपने प्रोमो में ब्रॉन ब्रेकर के ऊपर तंज कसा. ब्रेकर ने भी उन्हें कड़ा जवाब दिया. उन्होंने गुस्से में आकर बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो का बुरा हाल कर दिया. बैलर और ब्रेकर के बीच WrestleMania 41
में मैच देखने को मिल सकता है. ट्रिपल एच और उनकी टीम शायद इस प्लान के तहत ही आगे बढ़ रही है. शो में ये भी बताया गया कि रोमन रेंस के पार्टनर सैमी जेन गर्दन की हालत सही नहीं होने की वजह से अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं.
Raw के मेन इवेंट में मिला नया चैंपियन
मेन इवेंट में रिया रिप्ली ने इयो स्काई के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों ने अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी. बियांका ब्लेयर ने भी मुकाबले में दखल दिया, जिसका पूरा फायदा स्काई को मिला. मैच में रेफरी ने भी गलती की. उन्होंने बियांका के इंटरफेयर के बावजूद मैच को जारी रखा. खैर अंत में इयो ने रिया को खतरनाक मूनशॉल्ट देकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. रिप्ली का टाइटल रन 56 दिन बाद खत्म हो गया. वहीं स्काई ने अपने करियर में पहली बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की.
#AndNew pic.twitter.com/omew3lmAsf
— WWE (@WWE) March 4, 2025
ये भी पढ़ें:- John Cena ने तोड़ा CM Punk का सपना, दो पूर्व WWE चैंपियन की हुई वापसी, जानें WWE Elimination Chamber के रिजल्ट