WWE Raw Results: WWE Raw का शो लंदन में आयोजित हुआ. यूरोप दौरे का यह कंपनी का अंतिम शो था. कंपनी द्वारा अच्छा काम किया गया. कोडी रोड्स, जॉन सीना और गंथर जैसे बड़े रेसलर्स ने अपनी भरपूर ताकत दिखाई. एपिसोड के अंत में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ, जिसका कोई खास नतीजा नहीं निकला. WrestleMania 41 के लिए एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल का मैच भी बुक कर दिया गया है. कुल मिलाकर कहा जाए तो एपिसोड उत्साहित करने वाला था. आइए जानते हैं Raw के रिजल्ट्स के बारे में.
जॉन सीना और कोडी रोड्स का सैगमेंट, न्यू डे की जीत
जॉन सीना और कोडी रोड्स रिंग में आए. दोनों ने फिर से एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू किए. कोडी इस बार सीना के ऊपर भारी दिखे. उन्होंने सीना का जमकर मजाक बनाया और उन्हें गंदा इंसान बताया. सीना ने खुद को श्रेष्ठ कहते हुए रेसलमेनिया में टाइटल लेने की बात कही. जॉन ने कोडी के ऊपर हमला करने की कोशिश की लेकिन दांव उनके ऊपर ही पड़ गया.
रोड्स ने उन्हें अपना मूव क्रॉस रोड लगा दिया. लंबे समय बाद दोनों के बीच हाथापाई देखने को मिली है. कहीं ना कहीं यह अच्छा रहा. शो में न्यू डे का मैच न्यू केच रिपब्लिक से हुआ. टायलर बेट की एंट्री देखने को मिली. हालांकि, रिपब्लिक को जीत नसीब नहीं हुई. जीत के बाद न्यू डे का आमना-सामना वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस वार रेडर्स से हुआ.
INSTANT. REACTIONS.#WWERAW pic.twitter.com/EKzLMI6mkH
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 31, 2025
जिमी उसो, पेंटा और ब्रॉन ब्रेकर की हार
जिमी उसो का मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर के साथ हुआ. बढ़िया मुकाबले में लास्ट में गंथर ने जीत प्राप्त की. उन्होंने मैच के बाद भी जिमी पर हमला किया और उन्हें बचाने जे उसो आए. गंथर ने जे पर अटैक कर उन्हें रस्सी में फंसा दिया. इसके बाद उन्होंने जिमी की खूब धुनाई की. उन्होंने चैंपियनशिप से उसो के सिर पर प्रहार किया। जिमी खून से लथपथ हो गए.
गंथर ने अंत में अपना लॉक लगाकार उसो को बेसुध कर दिया. जे अपने भाई को बचा नहीं पाए. शो में पेंटा और ब्रॉन ब्रेकर का मैच फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हुआ. मैच में गलती से ब्रेकर ने पेंटा को ही स्पीयर लगा दिया था. इसका फायदा बैलर और मिस्टीरियो ने उठाया और जीत प्राप्त की. पेंटा को WWE में पहली बार पिन किया गया है.
GUNTHER takes out a bloodied Jimmy as a tied up Jey watches!#WWERAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 31, 2025
pic.twitter.com/yolAFgmDZI
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में Roman Reigns के मेन इवेंट मैचों पर एक नज़र, जानिए किन दिग्गजों की उड़ा चुके हैं धज्जियां?
Penta suffered his first pinfall loss in WWE.#WWERAW pic.twitter.com/M3vkYddmLG
— Fightful Wrestling (@Fightful) March 31, 2025
एजे स्टाइल्स का सैगमेंट और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल का आमना-सामना हुआ. पॉल ने स्टाइल्स से कहा कि वह मेरे लेवल पर नहीं हैं. स्टाइल्स ने भी लोगन को मूर्ख कहा. इसके बाद लोगन ने एजे को रेसलमेनिया में टक्कर देने की बात कही. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. अंत में लोगन ने अपना मूव स्टाइल्स को दिया. मेन इवेंट में इयो स्काइ ने रिया रिप्ली के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया, जिसमें बियांका ब्लेयर रेफरी थीं.
दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. दोनों ने गलती से बियांका के ऊपर भी हमला किया. यह चीज अंत में ब्लेयर को बढ़िया नहीं लगी और वह परेशान हो गई. उन्होंने मैच डबल DQ करा दिया. इस वजह से टाइटल स्काइ के पास ही रहा. मैच खत्म होने के बाद तीनों रेसलर्स ने एक-दूसरे के ऊपर खूब हमला कर रिंग में तबाही मचा दी. रिप्ली ने बाजी मारकर खुद को अव्वल दिखाया.
IYO SKY retains the Women’s Championship against Rhea Ripley as a result of a double DQ.#WWERAW pic.twitter.com/s9r1c7A0CF
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 31, 2025
ये भी पढ़ें: WWE Raw में इस हफ्ते 3 उलटफेर जो सभी को हैरानी में डाल सकते हैं, क्या The Rock की होगी एंट्री?
Logan Paul and AJ Styles at WrestleMania #WWERAW pic.twitter.com/uJZ9BuxDM6
— Fightful Wrestling (@Fightful) March 31, 2025