WWE में Roman Reigns के भाई की गर्दन टूटने से बची, बड़ा हादसा टला, गलत छलांग से करियर हो सकता था खत्म
WWE Raw में जीत के बाद जे उसो से एक बड़ी गलती हुई. रिंग के बाहर डाइव लगाते समय वह चोटिल होने से बच गए. थोड़ी देर के लिए वहां पर मौजूद फैंस भी घबरा गए थे.

WWE: बेल्जियम में हुआ Raw के एपिसोड को तगड़ी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जॉन सीना भी हील टर्न लेने के बाद पहली बार नजर आए. 2025 के मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता जे उसो ने भी मैच लड़ा. उनका मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ था. जे ने जीत दर्ज की लेकिन वह खतरनाक इंजरी से बच गए. उनकी गर्दन टूटने से बची है. WrestleMania 41 से पहले अगर वह चोटिल हो जाते तो फिर बहुत बड़ी समस्या हो जाती. वहां पर उनका मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गंथर के साथ होने वाला है. दरअसल रिंग से बाहर डाइव मारते हुए वह सही से लैंड नहीं हो पाए. एक तरह से कहा जाए तो बड़ा हादसा टल गया.
WWE रिंग में सही से अपना मूव नहीं लगा पाए जे उसो
गंथर के साथ-साथ इस समय ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर से भी जे उसो लड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते Raw में रोमन रेंस के कजिन भाई उसो ने वालर को हराया था. इस हफ्ते उनका मैच थ्योरी से तय किया गया था. उसो ने कुछ ही सेकेंड्स में उन्हें हरा दिया था. मुकाबले के बाद जे ने दोनों स्टार्स के ऊपर सुसाइड डाइव लगाई. हालांकि, इस मूव को सही से वह नहीं लगा पाए. रिंगकॉर्नर पर उनका सिर टकरा गया था. अच्छी बात यह है कि उन्हें चोट नहीं लगी. वह जमीन पर बुरी तरह से गिर भी गए. उस वक्त तो ऐसा लगा था कि उन्हें बड़ा झटका लग गया है लेकिन अंत में सबकुछ सही रहा.
Jey Uso just about pulled off a Top Dolla moment with his dive to the outside. 😭#WWERaw | #RawOnNetflix pic.twitter.com/9zU1403Sec
— PW Chronicle (@_PWChronicle) March 17, 2025
ये भी पढ़ें: WWE Raw के लिए 2 मैचों का ऐलान, John Cena-Cody Rhodes की होगी टक्कर, CM Punk भी दिखाएंगे ताकत
क्या WWE WrestleMania 41 में गंथर को हरा पाएंगे जे उसो?
जे उसो करीब 15 साल से WWE में काम कर रहे हैं. ज्यादातर उन्होंने टैग टीम डिवीजन में ही प्रतिभाग किया है. पिछले कुछ साल से ही वह अकेले रिंग में मुकाबले लड़ रहे हैं. चौंकाने वाली बात है कि वह आजतक कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं पाए हैं. उन्हें 2024 में कुछ मौके भी मिले थे. इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जरूर उन्होंने जीता. WrestleMania 41 में जे उसो का सपना पूरा हो सकता है. वह गंथर को हराकर टाइटल जीत सकते हैं. वैसे WWE द्वारा अब उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है. इस कारण से ही उन्होंने रॉयल रंबल मैच भी जीता. गंथर और उनका पंगा अभी बढ़िया चल रहा है. जे को गंथर के ऊपर जीत प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
Absolute SCENES for Jey Uso’s entrance in Brussels, Belgium, holy shit. 🥶
— PW Chronicle (@_PWChronicle) March 17, 2025
YEET’ing in international countries will always go HARD. #WWERaw | #RawOnNetflix pic.twitter.com/IQEO8LqkHL
ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने जीत के बाद ली नींद की झपकी, हजारों फैंस के सामने टूटी मेज पर ही सोए, देखें वीडियो