WWE: WWE में सैमी जेन और जे उसो की दोस्ती बहुत ही तगड़ी है. दोनों ने ब्लडलाइन में रहकर पहले बढ़िया काम किया. अब Raw में इनका जलवा दिख रहा है. आप सभी जानते हैं कि सैमी हमेशा उत्साहित रहते हैं. लगातार उन्होंने जे की तारीफ भी की है. जे मौजूदा समय में अपनी एंट्री के लिए जाने जाते हैं. उनके आते ही सभी फैंस यीट सॉन्ग पर झूमने लग जाते हैं.
WWE Raw में इस हफ्ते सैमी जेन ने दर्शकों को खूब हंसाया. कमर्शियल ब्रेक के दौरान उन्होंने रिंग में एक ऐसा काम किया जो सभी के दिल को छू गया. उनकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इतना ही नहीं फैंस काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. आप सैमी के खास मूव को शो का सबसे बेस्ट मोमेंट भी कह सकते हैं.
WWE Raw में क्या हुआ?
Raw में सैमी जेन और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. जे उसो ने अपने यीट सॉन्ग में एंट्री की. इस दौरान सैमी भी उनके साथ मौजूद थे. जे के रिंग में पहुंचते ही सैमी भी थिरकने लग गए. उन्होंने ऐसा डांस किया कि सभी खुशी से झूम उठे. यहां तक कि जे भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाए. क्राउड ने भी सैमी का खूब उत्साह बढ़ाया.
सैमी ने शानदार बीट के साथ अपने तगड़े डांस मूव इस बार फैंस को दिखाए. यह मोमेंट एकदम सहज और स्वाभाविक लगा. क्राउड ने सैमी को और ज्यादा चीयर किया जिससे उनका मनोबल ऊंचा हो गया. इससे सैमी और जे की केमिस्ट्री का भी पता चलता है. दोनों साथ काम करने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं.
SAMI 😭🔥 #WWERAW pic.twitter.com/ziAJRYmDmZ
— Roman Reigns SZN 💥 (@reigns_era) June 3, 2025
WWE Raw के मेन इवेंट में सैमी जेन और जे उसो का बुरा हाल
सैमी जेन और जे उसो ने ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ DQ से जीत हासिल की. दरअसल मैच के दौरान रिंगसाइड में अचानक सैथ रॉलिंस ने आकर जे को स्टॉम्प लगा दिया. इसके बाद रीड और ब्रेकर ने सैमी को टेबल पर पटकने की कोशिश की लेकिन सीएम पंक ने चेयर से दोनों पर हमला कर दिया. रॉलिंस के ऊपर भी पंक अटैक करने वाले थे लेकिन वह सही मौके पर भाग निकले.
मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, सीएम पंक और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच मनी इन द बैंक क्वालिफायर मुकाबला हुआ. इस मैच में ब्रेकर, रीड और रॉलिंस ने दखलअंदाजी की. इनके कारण ही पंक मैच जीत नहीं पाए. रॉलिंस ने पंक, जे और सैमी को स्टॉम्प लगाया. अंत में रीड ने जे को दो सुनामी मूव लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.
MESSAGE. DELIVERED.#WWERaw pic.twitter.com/NeihjbzLBc
— WWE (@WWE) June 3, 2025
ये भी पढ़िए- WWE में The Rock को कहा गया गंजे धोखेबाज, दिग्गज ने बेइज्जती कर उड़ाई धज्जियां