WWE Raw की टाइमिंग में बदलाव, भारतीय फैंस की खराब होगी नींद, कब, कहां और कैसे लाइव देखें?
WWE Wrestlepalooza 2025 के बाद सभी की नजरें Raw के एपिसोड पर हैं. वहां पर कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. एपिसोड की टाइमिंग में भी अब बदलाव हो गया है.

WWE Raw: WWE Wrestlepalooza 2025 खत्म हो गया है. कंपनी अब आगे बढ़ चुकी है. सभी की नजरें आगामी Raw के एपिसोड पर हैं. 22 सितंबर (भारत में 23 सितंबर) को होने वाला रेड ब्रांड का एपिसोड इंडियानापोलिस के इवांसविले स्थित फोर्ड सेंटर से लाइव प्रसारित होगा. इस शो में कुछ स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही साथ यह Wrestlepalooza 2025 के नतीजों पर आधारित होगा. आपको बता दें इस बार शो के शुरू होने की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
भारत में कब शुरू होगा WWE Raw का एपिसोड?
Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ में होने वाला है. Raw के एपिसोड से इसकी भी तैयारियां शुरू हो जाएंगी. भारत में अभी तक रेड ब्रांड के एपिसोड की शुरुआत सुबह 5.30 से होती है, जिसका अंत 8 बजे के आस-पास होता है. Raw के आगामी एपिसोड की शुरुआत जल्दी हो जाएगी. भारतीय फैंस को अपनी नींद खराब करनी पड़ सकती है. आने वाले Raw के शो का लाइव प्रसारण 23 सितंबर को सुबह 4.30 से होगी. इसका मतलब है कि यह शो 7 बजे तक खत्म हो जाएगा. रॉ का लाइव प्रसारण भारत के फैंस Netflix पर देख सकते हैं.
Raw के लिए अभी तक कंपनी कोई भी ऑफिशियल मैच का ऐलान नहीं किया है. शो शुरू होने से पहले इसकी जानकारी दी जा सकती है. हालांकि, कुछ स्टार्स को एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया है. सैथ रॉलिंस, सीएम पंक, रिया रिप्ली, जे उसो, बैकी लिंच और एलए नाइट का जलवा वहां पर देखने को मिलेगा. खबरों के अनुसार ब्रॉक लैसनर भी शो में अचानक एंट्री कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर मजा आ जाएगा.
🚨| Per WrestleVotes, WWE RAW is set to begin at 7 PM Eastern on September 15th, 22nd, and 29th.
This decision was made a while ago, as WWE and Netflix want to see how the show performs with an earlier start time against Monday Night Football. pic.twitter.com/tQVYoVEPYp---Advertisement---— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) August 28, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ AJ Lee की अगली टक्कर हो सकती है
WWE Wrestlepalooza 2025 में हुए मैचों की नतीजे
- ब्रॉक लैसनर ने सिंगल्स मैच में जॉन सीना को दी मात.
- ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने टैग टीम मैच में द उसोज़ को हराया.
- स्टेफनी वकेर ने इयो स्काई को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की.
- सीएम पंक और एजे ली ने मिक्सड टैग टीम मैच में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस को हराया.
- मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की.
Full Results for #Wrestlepalooza🚨
— MainEvent.News (@MainEventNews) September 21, 2025
🟊 Chaos bell-to-bell 🟊
✔️ Brock Lesnar left John Cena Broken
✔️ A NEW Women’s World Champ
✔️ AJ Lee handled Becky Lynch
✔️ Undertaker rolled in with HUGE news
TONS MORE..
Full RECAP + Highlights + Clips👇https://t.co/8nCR4KAj7U #WWE
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ John Cena का अगला मैच हो सकता है