Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के इस बड़े इवेंट में दुश्मनों पर बरसाएंगे कहर
WWE का Survivor Series बहुत बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट होता है. फैंस इसका पूरे साल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर अब एक अच्छी खबर सभी के लिए आ रही है.

WWE: रोमन रेंस WWE से गायब चल रहे हैं. उनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा है. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में अंतिम बार वह टीवी पर नजर आए थे. रेंस हमेशा चर्चा में रहते हैं क्योंकि उन्हें लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है. इस बार भी उन्हें लेकर बढ़िया न्यूज सामने आई है, जिसके बारे में जानकर फैंस खुशी से झूमने लग जाएंगे.
WWE ने ऑफिशियल तौर पर Survivor Series 2025 के लिए कुछ घोषणाएं की हैं, जिसमें एक बार फिर सभी का फोकस वॉरगेम्स मैच पर होगा. WWE ने नवंबर में होने वाले इस बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें कंपनी के टॉप स्टार्स मौजूद हैं. अच्छी बात यह है कि रोमन रेंस भी पोस्टर में हैं. इसका मतलब साफ है कि शो में उनका जलवा देखने को मिलेगा.
WWE Survivor Series 2025 में टॉप स्टार्स मचाएंगे बवाल
लगातार चौथे साल Survivor Series में वॉरगेम्स मैच आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस साल Survivor Series का आयोजन 29 नवंबर को सैन डिएगो, कैलिफोर्निया के ओपन-एयर पेटको पार्क में होने वाला है. मजेदार बात यह है कि पहली बार इस इवेंट का आयोजन किसी आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा. WWE ने यह कंफर्म कर दिया है कि शो में मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच होगा.
WWE द्वारा Survivor Series 2025 को अभी से प्रमोट किया जा रहा है. कंपनी ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें रोमन रेंस को भी एडवर्टाइज किया गया है. रेंस के अलावा पोस्टर में जॉन सीना, कोडी रोड्स सीएम पंक, रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो, टिफनी स्ट्रेटन, जेकब फाटू, पेंटा, नेओमी और जे उसो भी शामिल हैं.
First official poster for ‘Survivor Series: War Games’ 2025. pic.twitter.com/K5lB2O1yXC
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 30, 2025
क्या WWE SummerSlam 2025 से पहले रोमन रेंस की होगी वापसी?
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. कंपनी अभी से इसकी तैयारी में जुट गई है. दो मैच बुक भी हो गए हैं. रोमन रेंस भी इस शो का हिस्सा होंगे. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनकी वापसी कब होगी और किसके साथ उनकी दुश्मनी रहेगी. रेंस को लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं.
आगामी 12 जुलाई को Saturday Night’s Main Event होने वाला है. वहां पर सैथ रॉलिंस और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच होगा. दोनों की जबरदस्त राइवलरी चल रही है. इस मुकाबले में रेंस वापसी कर रॉलिंस के ऊपर हमला कर सकते हैं. आपको बता दें रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस के ऊपर खतरनाक अटैक किया था.
We've got a showdown at #SNME!@RealLAKnight vs. @WWERollins
— WWE (@WWE) July 1, 2025
SATURDAY, JULY 12
📍 ATLANTA
🎟️ https://t.co/Lq89CuaLwL pic.twitter.com/xRRacq7p1T