WWE Royal Rumble 2025 All Results: WWE के साल के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल 2025 अब खत्म हो चुका है. इस बड़े इवेंट में फैंस को जबरदस्त रोमांच और हैरान कर देने वाले नतीजे देखने को मिले. शो की शुरुआत विमेंस रंबल मैच से हुई, इसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप मैच और फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिला.
मेन इवेंट में मेंस रॉयल रंबल मैच ने शो का धमाकेदार अंत किया, जिसमें रोमन रेन्स, जॉन सीना, सेथ रोलिंस और सीएम पंक जैसे दिग्गज रेसलर्स ने हिस्सा लिया. जहां जे उसो ने पहली बार रॉयल रंबल जीतकर पूरी दुनिया को चौंकाया. तो चलिए Royal Rumble 2025 के प्रमुख नतीजों पर एक नजर डालते हैं.
1. विमेंस Royal Rumble मैच
रॉयल रंबल 2025 की शुरुआत विमेंस रॉयल रंबल मैच से हुई. इस मुकाबले की शुरुआत इयो स्काई और लिव मॉर्गन ने की. मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस, ट्रिश स्ट्रेटस और निकी बैला जैसी दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी की, जबकि जॉर्डिन ग्रेस ने WWE में अपना डेब्यू किया. NXT की कई स्टार्स जैसे जैडा पार्कर, लैश लैजेंड, रॉक्सेन परेज़, जूलिया और स्टैफनी वकेर ने भी इस मैच में अपनी जगह बनाई. निया जैक्स ने सबसे ज्यादा 8 सुपरस्टार्स एलिमिनेशन किए, लेकिन अंत में शार्लेट फ्लेयर ने रॉक्सेन परेज़ को एलिमिनेट कर मैच जीत लिया.
CHARLOTTE FLAIR IS GOING TO WRESTLEMANIA. #RoyalRumble pic.twitter.com/v12L5H1S0M
---Advertisement---— Netflix UK & Ireland (@NetflixUK) February 2, 2025
2. WWE टैग टीम चैंपियनशिप – DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स (2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)
विमेंस रॉयल रंबल मैच के बाद, DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच WWE टैग टीम चैम्पियनशिप के लिए टू आउट ऑफ थ्री फॉल्स मुकाबला हुआ. इस मैच में DIY ने शुरुआत में लीड बना ली, लेकिन जल्द ही मोटर सिटी मशीन गन्स (MCMG) ने बराबरी कर ली. दूसरे फॉल में, सिएम्पा और शेली ने रिंग में शुरुआत की, इससे पहले कि गार्गानो ने शेली से मुकाबला करने के लिए टैग किया. इस बीच, सबिन और सिएम्पा बाहर लड़ने लगे. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन स्ट्रीट प्रॉफिट्स के हील टर्न ने MCMG को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे DIY अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे.
Street Profits returned by taking out MCMG & DIY.
— Pro Wrestling Finesse (@ProWFinesse) February 2, 2025
Love all of this. They're coming for everything. pic.twitter.com/HPJVX60BAz
3. अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप – कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस (लैडर मैच)
WWE अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेन्स और कोडी रोड्स के बीच एक रोमांचक लैडर मैच हुआ. यह मुकाबला जबरदस्त फाइट से भरा रहा. कोडी रोड्स और केविन ओवेंस ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया, जिसमें कोडी ने केविन को बुरी तरह घायल कर दिया. मैच के दौरान कई खतरनाक मूव्स देखने को मिले, लेकिन आखिर में कोडी रोड्स ने लैडर पर चढ़कर टाइटल हासिल किया और अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया.
ALABAMA SLAM THRU THE LADDER
— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) February 2, 2025
KEVIN OWENS MIGHT BE DONE FOR GOOD
CODY RHODES WINS #RoyalRumble pic.twitter.com/kUaPBAZf8x
4. मेंस Royal Rumble मैच
मेन इवेंट में बहुप्रतीक्षित मेंस Royal Rumble की शुरुआत हुई. इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो ने पहली एंट्री की और दूसरे नंबर पेंटा रिंग में आए. इस मैच में कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी हुई. ब्रॉन ब्रेकर, जेकब फाटू और रोमन रेंस ने कई सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया. सबसे रोमांचक पल तब आया जब IShowSpeed ने अपने चौंकाने वाले अंदाज में एंट्री की. उन्होंने ब्रेकर के साथ मिलकर ओटिस को एलिमिनेट करने में मदद की.
JEY USO HAS WON THE ROYAL RUMBLE
— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) February 2, 2025
🗣🗣YEET #RoyalRumble pic.twitter.com/qV1dmJRuyg
एक बड़े मोमेंट में, सैथ रॉलिंस ने एलिमिनेट होने के बाद रोमन रेंस और सीएम पंक पर हमला कर दिया. अंत में मुकाबले में सिर्फ जे उसो और जॉन सीना बचे थे. दोनों ने बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला, लेकिन आखिर में जे उसो ने जॉन सीना को एलिमिनेट कर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जे उसो ने खुद को WWE के टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर लिया.
ये भी पढ़ें- Roman Reigns के भाई ने Royal Rumble जीतकर मचाया तहलका, John Cena को हराकर WrestleMania में की एंट्री