WWE Royal Rumble 2025 Winner: WWE रॉयल रंबल 2025 का धमाकेदार अंदाज में समापन हुआ. इस बार रॉयल रंबल मैच में चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो ने जॉन सीना को हराकर मेंस रॉयल रंबल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. यह रोमांचक मुकाबला इंडियानापोलिस, इंडियाना के लुकास ऑयल स्टेडियम में आयोजित हुआ.
मैच के दौरान फैंस को उम्मीद थी कि जॉन सीना तीसरी बार रॉयल रंबल जीतकर इतिहास रचेंगे. लेकिन किसी को भी जे उसो के इस जीत की उम्मीद नहीं थी. इस जीत के साथ जे उसो ने अपने करियर में नया अध्याय जोड़ लिया है और अब वह WrestleMania 41 में चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे.
रॉयल रंबल मैच दिखा गजब का रोमांच
मेंस रॉयल रंबल मैच की शुरुआत रे मिस्टीरियो और पेंटा ने की, जहां दोनों ने पहले एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया और फिर मुकाबला शुरू किया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, रोमांच भी बढ़ता गया. 12वें नंबर पर जेकब फाटू की एंट्री ने मुकाबले में जबरदस्त एक्शन जोड़ दिया. 16वें नंबर पर आए रोमन रेंस ने अपने स्पीयर से कई सुपरस्टार्स को मात दी.
HOLY SHITTTTTTTTTTTTT
JEY USO JUST ELIMINATED JOHN CENA 🤯
THIS WAS THE MOST UNEXPECTED ROYAL RUMBLE WINNER IN THE HISTORY OF WWE.#RoyalRumble
pic.twitter.com/IVV4qIE3ve---Advertisement---— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) February 2, 2025
John Cena हराकर जे उसो ने जीता मैच
जे उसो ने 20वें नंबर पर एंट्री की. हमेशा की तरह उन्हें फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला. उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. जैसे-जैसे बड़े सुपरस्टार्स एलिमिनेट होते गए, अंत में रिंग में जे उसो और दिग्गज जॉन सीना ही बचे थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार जे उसो ने सीना को रिंग से बाहर कर अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर की. जे उसो की इस बड़ी जीत के बाद फैंस खुशी से झूम उठे.
Hear from 2025 Men's #RoyalRumble Match winner JEY USO right now!
— WWE (@WWE) February 2, 2025
👉 https://t.co/AM9Z0tBaun pic.twitter.com/mngfd3ylJz
WrestleMania 41 में देंगे चुनौती
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जे उसो WrestleMania 41 में किस चैंपियन को चुनौती देंगे. माना जा रहा है कि उनकी नजर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर होगी. आने वाले हफ्तों में इसका खुलासा होगा, लेकिन फिलहाल पूरा WWE यूनिवर्स जे उसो की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: संजू सैमसन और कप्तान सूर्या के लिए फॉर्म में वापसी का आखिरी मौका, शमी पर भी रहेंगी सबकी निगाहें