Royal Rumble 2025: रॉयल रंबल 2025 WWE का साल का सबसे पहला PPV है. ये कंपनी के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक हैं. कंपनी का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को इंडियानापोलिस में होगा. लुकास ऑयल स्टेडियम में रॉयल रंबल होगी.
WWE ने अभी तक इवेंट के लिए मैच कार्ड सामने नहीं आया है, लेकिन इस इवेंट में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिलेगा. रॉयल रंबल मैच जीतने वाले स्टार को रेसलमेनिया 41 में एक टाइटल शॉट मिलेगा. आइये जानते हैं कि आप ये इवेंट देख सकते हैं.
देखने को मिल सकते है ये बड़े मैच
रॉयल रंबल 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स लैडर मैच में केविन ओवेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे. वहीं, DIY, मोटर सिटी मशीन गंस के खिलाफ़ 2-आउट-ऑफ-3 फ़ॉल्स मैच में अपने टैग टीम टाइटल को डिफेंड करेंगे.
भारत में WWE रॉयल रंबल 2025 मैच कहां देखें?
WWE रॉयल रंबल 2025 का अधिकारिक पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. फैंस 2025 के पहले प्रीमियम लाइव इवेंट का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी पर देख सकते हैं. इसके अलावा वो Netflix पर भी इसे देख सकते हैं.
फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?
भारतीय दर्शक WWE रॉयल 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस दौरान फैंस को मेंस और विमेंस मैच में एक दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं, जीयो सिनेमा से भी आप रॉयल रंबल 2025 देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 3 WWE स्टार्स जो पहली बार Royal Rumble में आ सकते हैं नजर, एक तो ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी कर चुका है लहूलुहान