John Cena mets IShowSpeed: WWE में पिछले शनिवार (1 फरवरी) को हुए मेंस Royal Rumble 2025 मैच के दौरान फैंस को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब मशहूर यूट्यूबर और स्ट्रीमर IShowSpeed ने इस मुकाबले में सरप्राइज एंट्री की. हालांकि, वह ज्यादा देर तक रिंग में नहीं टिक पाए और बॉन ब्रेकर ने जोरदार स्पीयर देकर उन्हें रिंग से बाहर फेंक दिया.
मैच के बाद उन्हें बैकस्टेज गर्दन पर नेक ब्रेस और बैसाखियों के सहारे चलते हुए देखा गया. इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान एक दिल को छू लेने वाला पल कैद हुआ, जहां WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने बैकस्टेज जाकर IShowSpeed से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
John Cena ने की IShowSpeed की तारीफ
जे उसो द्वारा एलिमिनेट किए जाने के बाद, जॉन सीना ने 20 वर्षीय IShowSpeed से बैकस्टेज मुलाकात की. WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें Royal Rumble के बैकस्टेज मोमेंट्स दिखाए गए. इस वीडियो में WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना को IShowSpeed से मिलते हुए देखा गया. सीना ने न सिर्फ उनकी हिम्मत की तारीफ की बल्कि उन्हें WWE का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद भी कहा. उन्होंने कहा, “आने के लिए धन्यवाद. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.”
IShowSpeed का धमाकेदार डेब्यू
IShowSpeed ने Royal Rumble 2025 मुकाबले में नंबर 8 पर एंट्री की. वह अकीरा टोज़ावा की जगह WWE रिंग में उतरे. रेसलिंग में ज्यादा अनुभव न होने के बावजूद, उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर दिग्गज सुपरस्टार ओटिस को एलिमिनेट करने में मदद की. हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. ब्रॉन ब्रेकर ने एक जबरदस्त स्पीयर मूव लगाकर उन्हें रिंग से बाहर फेंक दिया.
WWE में वापसी से किया इनकार
मैच के बाद IShowSpeed को बैकस्टेज गर्दन पर नेक ब्रेस और बैसाखियों के सहारे चलते हुए देखा गया. इस दौरान उनके पैर पर एक गहरी कट और चोट भी नजर आई. चोटिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह दोबारा WWE में वापसी नहीं करेंगे, क्योंकि यह मुकाबला उनके लिए बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हुआ.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी