---Advertisement---

 
WWE

WWE Saturday Night’s Main Event 2025 मैच कार्ड और तूफानी एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

WWE Saturday Night's Main Event 2025 काफी धमाकेदार होने वाला है. फैंस को पांच बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. आइए आपको इस इवेंट को लेकर पूरी जानकारी देते हैं.

WWE
WWE

WWE: आगामी WWE Saturday Night’s Main Event 2025 को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित लग रहे हैं. कंपनी के टॉप स्टार्स इस शो में हिस्सा लेने वाले हैं. वैसे इवेंट की गिनती प्रीमियम लाइव इवेंट में नहीं की जाती हैं लेकिन फिर भी कंपनी इसे मजेदार बनाने की पूरी कोशिश करती है. पिछले साल से दोबारा इस शो की शुरुआत की गई है.

7 जून, 2025 को Money in the Bank इवेंट होगा और इस लिहाज से देखा जाए तो Saturday Night’s Main Event बहुत महत्वपूर्ण है. WWE द्वारा बड़े मुकाबले बुक किए गए हैं, जिनमें सरप्राइज मिलना तय है. कुछ स्टार्स की चौंकाने वाली वापसी भी हो सकती है. खैर हम आपको Saturday Night’s Main Event के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.

---Advertisement---

WWE Saturday Night’s Main Event का मैच कार्ड

  • जे उसो अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे. उसो ने रेसलमेनिया 41 में टाइटल अपने नाम किया था.
  • जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच नॉन-टाइटल मुकाबला होगा. सीना ने हाल ही में हुए बैकलैश 2025 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ टाइटल रिटेन किया था.
  • सीएम पंक और सैमी जेन का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस के साथ होगा. रेसलमेनिया 41 से रॉलिंस, पॉल हेमन और ब्रेकर साथ काम कर रहे हैं.
  • डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्टील केज मैच होगा. दोनों की राइवलरी की शुरुआत इस साल हुए रॉयल रंबल मैच से हुई थी.
  • जेलिना वेगा अपनी विमेंस यूएस चैंपियनशिप को चेल्सी ग्रीन के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा.

WWE Saturday Night’s Main Event को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?

Saturday Night’s Main Event कई सालों से चला आ रहा है. बीच में इसे बंद कर दिया गया था. सितंबर, 2024 में WWE ने ऐलान किया कि वह Saturday Night’s Main Event को दोबारा फैंस के बीच लाएगा. यह पीकॉक और NBC पर प्रसारित होता है, जिसमें Raw और SmackDown दोनों ब्रांड के रेसलर्स हिस्सा लेते हैं.

---Advertisement---

भारतीय फैंस Saturday Night’s Main Event का मजा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आप सभी जानते हैं कि भारत में अब WWE के सभी शोज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होता है. बता दें Saturday Night’s Main Event भारत में रविवार 25 मई, 2025 को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह 5:30 बजे से होगी. WWE द्वारा इस शो का आयोजन टैम्पा, फ्लोरिडा में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 23 May, 2025: Wyatt Sicks ने 9 स्टार्स को बनाया शिकार, ब्लडलाइन में हाहाकार, John Cena को धमकी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.