WWE Saturday Night’s Main Event 2025: शो में होने वाले सभी मैचों के विजेता की भविष्यवाणी
Saturday Night's Main Event 2025 के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. इससे पहले पहले आपको बताते हैं कि किन स्टार्स के जीतने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं.
WWE: WWE Saturday Night’s Main Event 2025 का आयोजन 24 मई (भारत में 25 मई) को होगा. इस बार का शो काफी तगड़ा होने वाला है. जॉन सीना, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और जे उसो जैसे बड़े स्टार्स अपने एक्शन से फैंस का मनोरंजन करेंगे. WWE ने इवेंट के लिए पांच मुकाबले तय किए हैं, जिसमें चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो उलटफेर देखने को मिल सकते हैं. खैर यहां हम आपको Saturday Night’s Main Event में होने वाले सभी मैचों के संभावित विजेता के बारे में बताएंगे.
जे उसो vs लोगन पॉल (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
जे उसो अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे. रेसलमेनिया 41 में जे ने गुंथर को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. जे ने अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रचा था. लोगन कह चुके हैं कि वह जे को हराकर रहेंगे. जे को इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली है. मौजूदा मोमेंटम को देखा जाए तो जे अंत में टाइटल रिटेन कर लेंगे.
Did somebody say… YEET? 💥💥💥
— WWE (@WWE) May 20, 2025
Jey Uso just delivered a HUGE SUPERKICK to Logan Paul!
WHO WILL LEAVE #SNME THIS SATURDAY WITH THE WORLD HEAVYWEIGHT TITLE? #WWERaw pic.twitter.com/755D7A9b27
सीएम पंक, सैमी ज़ेन vs ब्रॉन ब्रेकर, सैथ रॉलिंस
इस मुकाबले में बहुत मजा आएगा और तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. ब्रेकर और रॉलिंस ने जेन की हालत खराब की थी. वहीं रेसलमेनिया 41 में पॉल हेमन ने पंक को धोखा दिया था. अभी तक दोनों टीमों का दबदबा दिखा है. कहा जा रहा है कि रोमन रेंस वापसी कर ब्रेकर और रॉलिंस के ऊपर अटैक कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर पंक और सैमी की जीत पक्की है.
The crowd at last night's WWE Raw bellowing out Cult Of Personality for CM Punk! 🎤🤩pic.twitter.com/6VlNZenFXY
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) May 20, 2025
ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट (स्टील केज मैच)
ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट की राइवलरी अभी तक खतरनाक रही है. रेसलमेनिया 41 में भी दोनों के बीच मैच हुआ था. वहां पर मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी. वैसे इनकी दुश्मनी 2025 मेंस रॉयल रंबल मैच से चल रही है. मैकइंटायर और प्रीस्ट के बीच यह अंतिम मैच हो सकता है. इसके बाद इनकी फ्यूड को शायद खत्म कर दिया जाएगा. इस बार प्रीस्ट बाजी मार सकते हैं.
The steel cage is gonna HATE to see these two comin’ tomorrow at #SNME! 😤⛓️
— WWE (@WWE) May 24, 2025
@ArcherOfInfamy @DMcIntyreWWE #SmackDown pic.twitter.com/AxxjHRHcD7
जेलिना वेगा vs चेल्सी ग्रीन (विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच)
चेल्सी ग्रीन WWE की पहले विमेंस यूएस चैंपियन थीं. उन्होंने 132 दिन तक टाइटल अपने पास रखा. पिछले महीने 25 अप्रैल को SmackDown के एपिसोड में जेलिना वेगा ने ग्रीन को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. अब दोनों के बीच रीमैच होने वाला है. वेगा मौजूदा समय में अच्छा काम कर रही हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो वह आराम से टाइटल रिटेन कर लेंगी.
JUST ANNOUNCED: @ZelinaVegaWWE will defend the Women's #USTitle against @ImChelseaGreen TOMORROW at #SNME 🇺🇸#SmackDown pic.twitter.com/9o0Ug5HzTH
— WWE (@WWE) May 24, 2025
जॉन सीना vs आर-ट्रुथ
जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच भी नॉन-टाइटल मैच होगा. लंबे समय बाद दोनों के बीच मुकाबला होगा. सीना को अपने बचपन का हीरो ट्रुथ मानते हैं. कहा जा रहा है कि कोडी रोड्स वापसी कर सकते हैं. रेसलमेनिया 41 में सीना के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद से वह टीवी पर नहीं दिखे हैं. अगर वह आकर सीना के ऊपर अटैक करेंगे तो फिर ट्रुथ को जीत मिल सकती है. यह बहुत बड़ा उलटफेर होगा.
"If Cena wins, we RIOT!"
— WWE (@WWE) May 24, 2025
Ain't that the truth!! 😤#SNME #SmackDown pic.twitter.com/SF2lLV8QUu