---Advertisement---

 
WWE

WWE द्वारा 24 मई को होने वाले Saturday Night’s Main Event के लिए बुक किए गए मैचों की पूरी जानकारी

WWE का Saturday Night's Main Event अब स्पेशल शो बन गया है. इस बार तो कंपनी के टॉप स्टार्स एक्शन में नजर आने वाले हैं. कंपनी द्वारा शानदार मैच बुक किए गए हैं.

John Cena
John Cena

WWE: WWE का अगला शो Saturday Night’s Main Event होने वाला है. कंपनी में इसकी तैयारियां चल रही हैं. 24 मई को होने वाले इस शो का आयोजन टैम्पा, फ्लोरिडा में होने जा रहा है. फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि कंपनी ने बड़े मुकाबले तय किए हैं. जॉन सीना, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और जे उसो जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में नज़र आएंगे.

Saturday Night’s Main Event की दोबारा शुरुआत WWE द्वारा पिछले साल से की गई थी. अब इस पर कंपनी बहुत ज्यादा फोकस रही है. हालांकि, इसे प्रीमियम लाइव इवेंट की श्रेणी में नहीं डाला गया है. खैर हम यहां आपको उन मैचों के बारे में बताएंगे जिनकी घोषणा अभी तक इस इवेंट के लिए की जा चुकी है.

---Advertisement---

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच

रेसलमेनिया 41 में जे उसो ने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद उनके पहले प्रतिद्वंदी के रूप में लोगन पॉल सामने आए. दोनों की राइवलरी अभी तक शानदार रही है. जे ने पॉल को कई बार सुपरकिक से धराशाई किया है. पॉल भी पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने भी नॉकआउट पंच से जे को जवाब दिया है.

खैर WWE ने इन दोनों के बीच Saturday Night’s Main Event में मैच बुक किया है. वहां पर चैंपियनशिप दांव पर होगी. रेसलमेनिया में जीत के बाद से दूसरी बार जे अपना टाइटल डिफेंड करेंगे. इससे पहले वह Raw में सैथ रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं. जे को अब लोगन की कड़ी चुनौती मिलने वाली है.

---Advertisement---

जॉन सीना का मैच

Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना का मैच आर-ट्रुथ के साथ होने वाला है. सीना को ट्रुथ अपना बचपन का हीरो मानते हैं. बैकलैश 2025 में सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड की थी. ट्रुथ ने वहां पर दखलअंदाजी की. उनकी वजह से सीना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे.

शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सीना ने ट्रुथ को टेबल पर पटक दिया था. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ट्रुथ ने बताया कि उन्होंने निक एल्डिस से बात करके सीना के साथ अपना मैच बुक कराया है. सीना और ट्रुथ के बीच जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है.

टैग टीम मैच

सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर का मुकाबला सीएम पंक और सैमी जेन के साथ होगा. इस मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. रोमन रेंस भी वापसी कर रॉलिंस और ब्रेकर की हालत खराब कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर आगे की कहानी रोमांचक हो जाएगी.

रेसलमेनिया 41 में पॉल हेमन ने पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. इसके बाद रॉलिंस और हेमन को ब्रॉन ब्रेकर ने ज्वाइन किया. सैथ और ब्रेकर ने सैमी की हालत भी रॉ में खराब की. अब पंक और सैमी साथ काम करते हुए दिखेंगे.

स्टील केज मैच

Saturday Night’s Main Event में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच स्टील केज मैच होगा. दोनों की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है. रेसलमेनिया 41 में मैकइंटायर ने प्रीस्ट को हराया था. इसके बाद बैकलैश 2025 में दोनों यूएस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे. वहां पर भी बवाल मचा था.
स्टील केज मैच में अब दोनों हद पार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहां पर दोनों खून से लथपथ भी हो सकते हैं. कंपनी ने इस बार इनके बीच खतरनाक मैच बुक कर फैंस को बढ़िया सरप्राइज दिया है.

ये भी पढ़िए- WWE Raw रिजल्ट्स, 19 May, 2025: CM Punk-Jey Uso ने मचाया बवाल, फेमस स्टार की वापसी, मेन इवेंट में अफरातफरी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.