WWE Saturday Night’s Main Event रिजल्ट्स, 24 May, 2025: Cody Rhodes की वापसी, John Cena हुए बेसुध, CM Punk की हार
Saturday Night's Main Event 2025 में फैंस को बड़े सरप्राइज देखने को मिला. दो खतरनाक स्टार्स ने अपनी वापसी कर अपना जलवा भी दिखाया. फैंस ने इस शो का खूब मजा लिया.
WWE: WWE Saturday Night’s Main Event 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा. शो में कुल पांच मुकाबले हुए. सभी मैचों में स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का खूब दिल जीता. सबसे बड़ी बात है कि कोडी रोड्स ने वापसी की और उन्होंने जॉन सीना के ऊपर हमला किया. मेन इवेंट मैच भी धमाकेदार रहा. आइए Saturday Night’s Main Event रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक और सैमी जेन
शो की शुरुआत में धमाकेदार टैग टीम मैच देखने को मिला. सैमी और रॉलिंस ने मैच को शुरू किया. दोनों ने तगड़े मूव्स लगाए. धीरे-धीरे मुकाबले ने रफ्तार पकड़ी. चारों स्टार्स ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया. खासतौर पर ब्रेकर की एक बार फिर तगड़ी रफ्तार देखने को मिली.
मैच का अंत भी गजब का रहा. पॉल हेमन ने दखलअंदाजी करते हुए सैमी को हैलुवा किक लगाने से रोका. सैमी का ध्यान भटक गया था. इतने में अचानक ब्रॉन्सन रीड ने वापसी करते हुए सीएम पंक को धराशाई कर दिया. ब्रेकर ने इसका फायदा उठाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह सैमी और पंक को हार का सामना करना पड़ा. रॉलिंस और हेमन के ग्रुप में अब रीड भी शामिल हो गए हैं. इतना ही नहीं अंत में रीड ने पंक को सुनामी मूव भी लगाया.
ROLLINS 🤝 REED 🤝 BREAKKER 🤝 HEYMAN
The landscape has changed. #SNME pic.twitter.com/otCMzfSxDu---Advertisement---— WWE (@WWE) May 25, 2025
"This dangerous coalition may have just become UNSTOPPABLE." 👀#SNME pic.twitter.com/fa9cbeNaAO
— WWE (@WWE) May 25, 2025
चेल्सी ग्रीन vs जेलिना वेगा (विमेंस यूएस चैंपियनशिप)
वेगा ने शो में ग्रीन के खिलाफ विमेंस यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबले की शुरुआत में ग्रीन का दबदबा देखने को मिला. वेगा के लिए चीजें अच्छी नहीं जा रही थीं. ग्रीन ने उन्हें जबरदस्त पॉवरबॉम्ब दे दिया था. वेगा ने धीरे-धीरे मुकाबले में वापसी की. सीक्रेट हर्विस ने मैच में दखल देकर रेफरी का ध्यान भटकाया. हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वेगा ने ग्रीन को रोप से कोड रेड मारा और पिन करते हुए टाइटल रिटेन कर लिया.
It's a bad night to be Chelsea Green… 😮💨
— WWE (@WWE) May 25, 2025
AND STILL your WOMEN's UNITED STATES CHAMPION: Zelina Vega! 🇺🇸🇺🇸🇺🇸#SNME pic.twitter.com/UaeeWoi9AA
जॉन सीना vs आर-ट्रुथ
सीना ने धमाकेदार एंट्री की. उनके ही सॉन्ग और लुक में ट्रुथ भी रिंग में आए. मैच शुरू होने से पहले ही सीना ने ट्रुथ को क्लोथलाइन मारकर गिरा दिया था और साथ ही साथ उनकी शर्ट भी फाड़ दी. ट्रुथ ने मैच में सीना को फाइव नकल सफल लगाया. इसके बाद उन्होंने AA लगाकर एसटीएफ में भी उन्हें जकड़ा.
मैच का अंत गजब का रहा. सीना ने अपनी बेल्ट रेफरी को देकर कहा कि वह ट्रुथ को इससे नहीं मारेंगे. हालांकि, रेफरी जैसे ही पीछे पलटे तो सीना ने ट्रुथ को लो-ब्लो लगा दिया और इसके बाद AA देकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. सीना ने अंत में बेल्ट से ट्रुथ को मारा और वहां से चले गए.
Truth really said 🔁 to John Cena! #SNME pic.twitter.com/gKOMWS8IhK
— WWE (@WWE) May 25, 2025
ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट (स्टील केज मैच)
इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. दोनों के बीच केज के बाहर ही लड़ाई शुरू हो गई थी. मैकइंटायर और प्रीस्ट ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. प्रीस्ट ने मैकइंटायर की साउथ ऑफ हेवन्स से हालत खराब की. ड्रू ने भी क्लेमोर किक से जवाब दिया. स्टील चेयर से भी दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया. दोनों ने मैच में जीत के लिए सारी हदें पार कीं.
अंत में मैकइंटायर की हालत खराब हो गई थी. प्रीस्ट ने उनके सिर के नीचे चेयर रखी और ऊपर से दूसरी चेयर से हमला कर दिया. इस कॉन-टू-चेयर मूव के जरिए प्रीस्ट ने मुकाबले में जीत हासिल कर ली. मैच के बाद मेडिकल स्टॉफ ने आकर मैकइंटायर की जांच की. ड्रू की हालत बहुत खराब हो गई थी.
END IT PRIEST!!! WHAT ARE YOU DOING???
— WWE (@WWE) May 25, 2025
🫢🫢🫢#SNME pic.twitter.com/MRkuFpmn9g
जे उसो vs लोगन पॉल (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
जे उसो का स्वागत फैंस ने एक बार फिर शानदार अंदाज में किया. दोनों स्टार्स ने शुरुआत से ही अपने तगड़े मूव्स लगाने शुरू कर दिए थे. मैच में जे का दबदबा देखने को मिला. जे ने पॉल को टॉप रोप से फ्रॉग स्पलैश लगाया. उन्होंने लोगन को कवर किया लेकिन जॉन सीना ने अचानक आकर रेफरी को रिंग से बाहर खींच दिया.
रिंग के अंदर सीना ने जे के ऊपर हमला किया. हालांकि, कोडी रोड्स ने धमाकेदार वापसी करते हुए जे को बचाया. उन्होंने सीना को क्रॉसरोड्स लगाया. उसो ने भी लोगन पॉल को स्पीयर लगाया. जे ने पॉल को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया. कोडी ने सीना से कहा कि उन्होंने बहुत कुछ बर्बाद कर दिया है लेकिन वह वापस आकर लड़ने के लिए तैयार हैं. कोडी ने सीना को मनी इन द बैंक में टैग टीम मैच के लिए चुनौती दी.
🚨🚨🚨 CODY RHODES IS BACK! 🚨🚨🚨
— WWE (@WWE) May 25, 2025
CODY RHODES IS BACK TO STOP JOHN CENA FROM SCREWING OVER JEY USO! #SNME pic.twitter.com/FUh1dObQVW
ये भी पढ़ें:- WWE Saturday Night’s Main Event 2025: शो में होने वाले सभी मैचों के विजेता की भविष्यवाणी