1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, दिग्गजों का दिखेगा जलवा
WWE Saturday Night’s Main Event में फैंस को इस बार तगड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. कंपनी ने तीन बड़े चैंपियनशिप मैच भी बुक किए हैं, जिनमें बहुत कुछ दांव पर होगा. कोडी रोड्स और सीएम पंक जैसे दिग्गज धमाकेदार एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आइए आपको बताते हैं कि वहां पर कौन-कौन से मैच होंगे.
Saturday Night’s Main Event: WWE Saturday Night’s Main Event का 41वां संस्करण बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. फैंस को वहां पर तगड़े मैच देखने को मिलेंगे. कंपनी के कुछ बड़े नाम वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. तीन टाइटल मैच बुक किए गए हैं तो तो जाहिर सी बात है कि नए चैंपियन मिलेंगे. Saturday Night’s Main Event से पहले अभी Raw और SmackDown का एपिसोड होना बाकी है. कुछ अन्य मुकाबले भी मैच कार्ड में जोड़े जा सकते हैं. खैर इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Saturday Night’s Main Event के लिए अभी तक ऐलान किए गए मैचों के बारे में बताने वाले हैं.
सीएम पंक vs जे उसो
Saturday Night’s Main Event में सीएम पंक और जे उसो के बीच मैच होने वाला है. यह शो का सबसे बड़ा मैच होगा क्योंकि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर होगी. हाल ही में सैथ रॉलिंस को इंजरी के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा था. पंक ने जे उसो और एलए नाइट को हराकर टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीता था. वहीं जे ने बैटल रॉयल मैच जीतकर शॉट प्राप्त किया. जे ने इससे पहले रेसलमेनिया 41 में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. वहीं पंक ने समरस्लैम 2025 में टाइटल प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ें:-WWE में जल्द दिखेगा दिग्गज AJ Lee का तांडव, Seth Rollins की पत्नी के टाइटल पर मंडराया खतरा!
कोडी रोड्स vs ड्रू मैकइंटायर
कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच लंबे समय से राइवलरी चल रही है. Saturday Night’s Main Event में इन दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मैकइंटायर और जेकब फाटू के बीच नंबर वन कंटेंडर्स मैच बुक किया गया था. मैच से पहले फाटू के ऊपर किसी ने बैकस्टेज हमला कर दिया. इसके बाद मैकइंटायर का मुकाबला कोडी से हुआ. मैच के दौरान रोड्स ने टाइटल से ड्रू पर हमला कर दिया था. DQ से मैकइंटायर की जीत हो गई. कंपनी ने इसके बाद दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया.
टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल
Saturday Night’s Main Event में टिफनी विमेंस चैंपियनशिप को जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं. SmackDown के एपिसोड में टिफनी का मुकाबला कियाना जेम्स के साथ हुआ. टिफनी ने मैच जीता. मैच के बाद जूलिया ने स्ट्रेटन पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए कार्गिल ने एंट्री की. हालांकि, कार्गिल ने बाद में टिफनी के ऊपर हील टर्न ले लिया. बैकस्टेज कार्गिल ने निक एल्डिस से चैंपियनशिप मैच की मांग की. कंपनी ने दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया.
ये भी पढ़ें:-WWE से रिटायर होने के बाद Goldberg अब क्या करेंगे? दिग्गज ने खुद किया बहुत बड़ा खुलासा