SmackDown: WWE WrestleMania 41 के मद्देनजर अब SmackDown के सभी शोज पर दर्शकों की नजरें रहेंगी. इस हफ्ते भी बड़ा एपिसोड हुआ. रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने दस्तक दी. तीनों की खूब लड़ाई हुई. इनके बीच मैच भी तय कर दिया गया है. WrestleMania 41 में भयंकर बवाल तीनों मचाने वाले हैं. जैकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी मैच हुआ था. ब्लडलाइन की वजह से मामला गड़बड़ हो गया. अगले हफ्ते का इवेंट भी बढ़िया रहेगा. WWE ने दो बड़े मुकाबले पहले से ही तय कर दिए गए हैं. मजेदार बात है कि दोनों चैंपियनशिप मैच होंगे. इसका मतलब साफ है कि नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं. आइए इनके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.
WWE SmackDown में स्ट्रीट प्राफिट्स का होगा मैच
पिछले हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्राफिट्स ने डीआईवाई को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इस चीज की किसी को उम्मीद नहीं थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में कई टाइटल चेंज देखने को मिले हैं. स्ट्रीट प्राफिट्स को खुशियां मनाने का ज्यादा समय नहीं दिया गया है. अगले हफ्ते वह अपनी चैंपियनशिप को प्रिटी डैडली के खिलाफ डिफेंड करेंगे. मुकाबला बहुत अच्छा होगा. स्ट्रीट प्राफिट्स को झटका भी लग सकता है. प्रिटी डैडली लंबे समय से अच्छी मेहनत कर रहे हैं तो उन्हें भी चैंपियन बनाया जा सकता है. ट्रिपल एच कब क्या कर दें कोई नहीं जानता है.
The Street Profits debut a new theme song.#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 21, 2025
pic.twitter.com/maYIIQsnzw
WWE SmackDown में एलए नाइट करेंगे टाइटल डिफेंड
कुछ हफ्ते पहले ही एलए नाइट ने शिंस्के नाकामुरा को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी. उन्होंने दूसरी बार यह चैंपियनशिप जीती. उन्हें भी नया दुश्मन मिल गया है. अगले हफ्ते SmackDown में वह अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे. नाइट की वहां पर हार हो सकती है. स्ट्रोमैन नए चैंपियन बन सकते हैं. WrestleMania 41 से पहले उन्हें सौगात दी जा सकती है. ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते जैकब फाटू को DQ के जरिए हराकर टाइटल मैच पाया है. सोलो सिकोआ और टामा टोंगा को उन्हें धन्यवाद करना चाहिए. उन्होंने ही मैच में इंटरफेयर किया और स्ट्रोमैन को जीत मिल गई. लंबे समय बाद स्ट्रोमैन के हाथ टाइटल जीतने का मौका लगा है. उन्हें अब इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए. WrestleMania 41 से पहले वह चैंपियन बनेंगे तो उनकी खूब प्रशंसा होगी.
IT'S OFFICIAL: LA Knight vs. Braun Strowman next week for the United States Championship in London 🚨🚨🚨
— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) March 21, 2025
IT SHOULD'VE BEEN LA KNIGHT VS. JACOB FATU MAN 😭#SmackDown pic.twitter.com/UHu4Ipwd3k