SmackDown Results: रेसलमेनिया 41 को देखते हुए WWE SmackDown का शो इस हफ्ते शानदार रहा. शुरुआत में निक एल्डिस और रैंडी ऑर्टन आए. इनके सैगमेंट में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने दखल दिया. मेन इवेंट में तगड़ा मैच देखने को मिला. शो में डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर ने भी खूब बवाल मचाया. WWE द्वारा अगले हफ्ते के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं की गई हैं, जिनके बारे में जानकर आप खुश हो सकते हैं. खैर SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
निक एल्डिस और रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट
निक एल्डिस ने रैंडी ऑर्टन को बुलाया. पिछले हफ्ते ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगाया था. ऑर्टन काफी गुस्से में थे. उन्होंने रेसलमेनिया 41 में प्रतिद्वंदी की मांग की. ऐसा ना होने पर रैंडी ने एल्डिस को फिर से सबक सिखाने के लिए कहा. सोलो सिकोआ और टामा टोंगा आए. सोलो ने ऑर्टन का मजाक बनाया और उन्हें रिंग से जाने के लिए कहा. सोलो ने कहा कि जैकब फाटू यूएस चैंपियन बनने वाले हैं और रैंडी घर पर बैठकर उन्हें देखेंगे. ऑर्टन ने भी उन्हें कड़ा जवाब दिया. सोलो और टामा ने रैंडी पर हमला किया. एलए नाइट ने आकर उन्हें बचाया. नाइट ने टैग टीम मैच की मांग की और एल्डिस ने ऑफिशियल कर दिया. नाइट ने इसके जरिए जैकब फाटू को भी धमकी दी.
.@RandyOrton has made it clear that he is is NOT missing #WrestleMania 😤
— WWE (@WWE) April 12, 2025
#SmackDown pic.twitter.com/HJepfGuSXd
Looks like @RealLAKnight and @RandyOrton got themselves a tag team match against Solo Sikoa and Tama Tonga 👀
#SmackDown pic.twitter.com/s2jTjkM5bR---Advertisement---— WWE (@WWE) April 12, 2025
बेली-लायरा वल्किरिया की जीत और ड्रू मैकइंटायर-डेमियन प्रीस्ट की लड़ाई
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गोंटलेट मैच शानदार रहा. बेली और लायरा वल्किरिया ने पूरे मैच में जोरदार प्रदर्शन कर दुश्मनों की हालत खराब की. उन्होंने मुकाबला जीता. अब यह दोनों रेसलमेनिया 41 में मौजूदा चैंपियंस लिव मॉर्गन और रॉकेल राड्रिगेज को चुनौती देंगी. शो में डेमियन प्रीस्ट रिंग में आने से पहले ही ड्रू मैकइंटायर का शिकार हो गए. ड्रू ने उनके ऊपर हमला किया. ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका. ड्रू ने रिंग में आकर कहा कि वह अब फिट हो चुके हैं. प्रीस्ट दोबारा उनसे लड़ने के लिए आए. दोनों के बीच खतरनाक मारपीट हुई. मैकइंटायर ने स्टील स्टेप्स से प्रीस्ट को निशाना बनाया. ड्रू ने डेमियन को स्टील स्टेप्स पर जानलेवा डीडीटी लगाकर उनका हाल बेहाल कर दिया.
.@itsBayleyWWE and @Real_Valkyria are heading to #WrestleMania!! 👏👏#SmackDown pic.twitter.com/YvEIJFmeFE
— WWE (@WWE) April 12, 2025
.@DMcIntyreWWE and @ArcherOfInfamy are out of control! 😱#WrestleMania can't come soon enough…#SmackDown pic.twitter.com/A2HNcKreFz
— WWE (@WWE) April 12, 2025
रे फीनिक्स की जीत और चेल्सी ग्रीन की हार
रे फीनिक्स का मैच हम्बर्टो कार्रिलो के साथ हुआ. दोनों के बीच अच्छा एक्शन से भरपूर मुकाबला देखने को मिला. अंत में फीनिक्स ने जीत दर्ज की. उन्हें दशकों ने खूब चीयर किया. यह कहीं ना कहीं बहुत अच्छी चीज थी. शो में वीडियो पैकेज के जरिए सीएम पंक और पॉल हेमन के बीच रिलेशन को भी दिखाया गया. इसके अलावा चेल्सी ग्रीन का मैच जेलिना वेगा के साथ हुआ. काउंटआउट के जरिए वेगा ने मैच जीत लिया. यह कंपनी की खराब बुकिंग थी क्योंकि ग्रीन इस समय विमेंस यूएस चैंपियन हैं. रेसलमेनिया 41 से पहले उनका हारना कहीं ना कहीं बहुत गलत है.
.@ReyFenixMx is taking control of this match! 🔥#SmackDown pic.twitter.com/4Qq0Tca7H6
— WWE (@WWE) April 12, 2025
कोडी रोड्स का सैगमेंट और टिफनी स्ट्रेटन की जीत
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने भी अपनी बात रखी. कोडी ने अपने दुश्मन जॉन सीना पर निशाना साधा और धमकी दी. उन्होंने चैंपियनशिप के बारे में भी बयान दिया. कोडी ने कहा कि वह असली चैंपियन हैं और जॉन उनकी तरह कभी नहीं बन सकते हैं. कोडी ने सीना को कायर कहते हुए उन्हें रेसलमेनिया में सबक सिखाने को कहा. रोड्स ने कहा कि सीना का समय अब खत्म हो गया है और वह उन्हें फिर कभी उठने का मौका नहीं देंगे. शो में टिफनी स्ट्रेटन का मैच रॉक्सन परेज के साथ हुआ. टिफनी ने जीत दर्ज की. मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर ने आकर टिफनी पर हमला किया. शार्लेट ने चैंपियन को रिंगपोस्ट और बैरिकेड में पटक कर उनकी हालत खराब कर दी.
WAIT A MINUTE!@MsCharlotteWWE just attacked @tiffstrattonwwe 😱#SmackDown pic.twitter.com/F3TQUFg1Ih
— WWE (@WWE) April 12, 2025
"This stays with US!"@CodyRhodes is ready to defend the Undisputed WWE Championship at #WrestleMania for the entire WWE Universe 😤#SmackDown pic.twitter.com/rRcG9B28rm
— WWE (@WWE) April 12, 2025
मेन इवेंट में हुआ टैग टीम मैच
रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट का मुकाबला सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के साथ हुआ. चारों रेसलर्स ने अच्छा एक्शन दिखाया. रैंडी और नाइट की केमिस्ट्री जबरदस्त रही. सोलो और रैंडी ने क्राउड के बीच जाकर भी परफॉर्म किया. अंत में नाइट ने टोंगा को पिन करते हुए जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद उनका बुरा हाल हो गया. जैकब फाटू ने आकर उनके ऊपर हमला किया. उन्होंने नाइट को सुपरकिक और रनिंग सेंटन से धराशाई किया. फाटू ने नाइट को दो मूनसॉल्ट भी लगाए. रेसलमेनिया में इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है.
MESSAGE. SENT.
— WWE (@WWE) April 12, 2025
Is this a preview of what's to come at #WrestleMania?! 😱#SmackDown pic.twitter.com/d68HyeQFb1
.@RandyOrton had to remind Solo Sikoa and Tama Tonga who they're messing with 😤👊#SmackDown pic.twitter.com/ofEvDj9cV2
— WWE (@WWE) April 12, 2025
ये भी पढ़ें:- Charlotte Flair vs Rhea Ripley: WWE की दो सबसे बड़ी विमेंस रेसलर्स में किसकी नेटवर्थ है ज्यादा?