---Advertisement---

WWE

WWE SmackDown Results, 11 April, 2025: Jacob Fatu ने चैंपियन पर ढाया कहर, Bloodline का हाल बेहाल, फेमस स्टार पर जानलेवा हमला

WWE SmackDown में इस हफ्ते ताबड़तोड़ एक्शन दिखा. शानदार मैच हुए और रेसलमेनिया 41 को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की गईं.

WWE (45)

SmackDown Results: रेसलमेनिया 41 को देखते हुए WWE SmackDown का शो इस हफ्ते शानदार रहा. शुरुआत में निक एल्डिस और रैंडी ऑर्टन आए. इनके सैगमेंट में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने दखल दिया. मेन इवेंट में तगड़ा मैच देखने को मिला. शो में डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर ने भी खूब बवाल मचाया. WWE द्वारा अगले हफ्ते के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं की गई हैं, जिनके बारे में जानकर आप खुश हो सकते हैं. खैर SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

निक एल्डिस और रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

निक एल्डिस ने रैंडी ऑर्टन को बुलाया. पिछले हफ्ते ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगाया था. ऑर्टन काफी गुस्से में थे. उन्होंने रेसलमेनिया 41 में प्रतिद्वंदी की मांग की. ऐसा ना होने पर रैंडी ने एल्डिस को फिर से सबक सिखाने के लिए कहा. सोलो सिकोआ और टामा टोंगा आए. सोलो ने ऑर्टन का मजाक बनाया और उन्हें रिंग से जाने के लिए कहा. सोलो ने कहा कि जैकब फाटू यूएस चैंपियन बनने वाले हैं और रैंडी घर पर बैठकर उन्हें देखेंगे. ऑर्टन ने भी उन्हें कड़ा जवाब दिया. सोलो और टामा ने रैंडी पर हमला किया. एलए नाइट ने आकर उन्हें बचाया. नाइट ने टैग टीम मैच की मांग की और एल्डिस ने ऑफिशियल कर दिया. नाइट ने इसके जरिए जैकब फाटू को भी धमकी दी.

---Advertisement---

बेली-लायरा वल्किरिया की जीत और ड्रू मैकइंटायर-डेमियन प्रीस्ट की लड़ाई

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गोंटलेट मैच शानदार रहा. बेली और लायरा वल्किरिया ने पूरे मैच में जोरदार प्रदर्शन कर दुश्मनों की हालत खराब की. उन्होंने मुकाबला जीता. अब यह दोनों रेसलमेनिया 41 में मौजूदा चैंपियंस लिव मॉर्गन और रॉकेल राड्रिगेज को चुनौती देंगी. शो में डेमियन प्रीस्ट रिंग में आने से पहले ही ड्रू मैकइंटायर का शिकार हो गए. ड्रू ने उनके ऊपर हमला किया. ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका. ड्रू ने रिंग में आकर कहा कि वह अब फिट हो चुके हैं. प्रीस्ट दोबारा उनसे लड़ने के लिए आए. दोनों के बीच खतरनाक मारपीट हुई. मैकइंटायर ने स्टील स्टेप्स से प्रीस्ट को निशाना बनाया. ड्रू ने डेमियन को स्टील स्टेप्स पर जानलेवा डीडीटी लगाकर उनका हाल बेहाल कर दिया.

रे फीनिक्स की जीत और चेल्सी ग्रीन की हार

रे फीनिक्स का मैच हम्बर्टो कार्रिलो के साथ हुआ. दोनों के बीच अच्छा एक्शन से भरपूर मुकाबला देखने को मिला. अंत में फीनिक्स ने जीत दर्ज की. उन्हें दशकों ने खूब चीयर किया. यह कहीं ना कहीं बहुत अच्छी चीज थी. शो में वीडियो पैकेज के जरिए सीएम पंक और पॉल हेमन के बीच रिलेशन को भी दिखाया गया. इसके अलावा चेल्सी ग्रीन का मैच जेलिना वेगा के साथ हुआ. काउंटआउट के जरिए वेगा ने मैच जीत लिया. यह कंपनी की खराब बुकिंग थी क्योंकि ग्रीन इस समय विमेंस यूएस चैंपियन हैं. रेसलमेनिया 41 से पहले उनका हारना कहीं ना कहीं बहुत गलत है.

कोडी रोड्स का सैगमेंट और टिफनी स्ट्रेटन की जीत

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने भी अपनी बात रखी. कोडी ने अपने दुश्मन जॉन सीना पर निशाना साधा और धमकी दी. उन्होंने चैंपियनशिप के बारे में भी बयान दिया. कोडी ने कहा कि वह असली चैंपियन हैं और जॉन उनकी तरह कभी नहीं बन सकते हैं. कोडी ने सीना को कायर कहते हुए उन्हें रेसलमेनिया में सबक सिखाने को कहा. रोड्स ने कहा कि सीना का समय अब खत्म हो गया है और वह उन्हें फिर कभी उठने का मौका नहीं देंगे. शो में टिफनी स्ट्रेटन का मैच रॉक्सन परेज के साथ हुआ. टिफनी ने जीत दर्ज की. मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर ने आकर टिफनी पर हमला किया. शार्लेट ने चैंपियन को रिंगपोस्ट और बैरिकेड में पटक कर उनकी हालत खराब कर दी.

मेन इवेंट में हुआ टैग टीम मैच

रैंडी ऑर्टन और एलए नाइट का मुकाबला सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के साथ हुआ. चारों रेसलर्स ने अच्छा एक्शन दिखाया. रैंडी और नाइट की केमिस्ट्री जबरदस्त रही. सोलो और रैंडी ने क्राउड के बीच जाकर भी परफॉर्म किया. अंत में नाइट ने टोंगा को पिन करते हुए जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद उनका बुरा हाल हो गया. जैकब फाटू ने आकर उनके ऊपर हमला किया. उन्होंने नाइट को सुपरकिक और रनिंग सेंटन से धराशाई किया. फाटू ने नाइट को दो मूनसॉल्ट भी लगाए. रेसलमेनिया में इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है.

ये भी पढ़ें:- Charlotte Flair vs Rhea Ripley: WWE की दो सबसे बड़ी विमेंस रेसलर्स में किसकी नेटवर्थ है ज्यादा?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mayank Yadav
क्रिकेट

IPL 2025: लौट रहा है रफ्तार का सौदागर, बीच टूर्नामेंट LSG के लिए आई गुड न्यूज

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि वो किस मुकाबले में खेल सकते हैं.

View All Shorts