WWE SmackDown रिजल्ट्स, 13 June, 2025: John Cena के ऊपर खतरनाक हमला, Randy Orton की वापसी, Cody Rhodes की जीत
WWE SmackDown के एपिसोड ने इस हफ्ते सभी का दिल जीत लिया. धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
SmackDown: WWE Night of Champions का आयोजन 28 जून को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस लिहाज से WWE SmackDown का एपिसोड काफी शानदार रहा. फैंस को बड़े मुकाबले और धमाकेदार सैगमेंट्स देखने को मिले. जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स जैसे दिग्गजों ने अपना जलवा बिखेरा. मेन इवेंट में भी काफी बवाल हुआ. इसके अलावा विमेंस डिवीजन ने भी अपना दम दिखाया. आइए SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
जॉन सीना का सैगमेंट
SmackDown की शुरुआत जॉन सीना ने की. सीना ने कहा कि रेसलिंग के माउंट रशमोर सिर्फ वह हैं और उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है. सीना ने इसके बाद सीएम पंक और सैथ रॉलिंस को लेकर बात रखी और दोनों को चेतावनी दी. सीना ने अपनी जमकर तारीफ की और फिर कोडी रोड्स ने एंट्री की. कोडी ने सीना का मजाक बनाया. रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. ऑर्टन ने कहा कि सेंट लुईस में उन्होंने सीना को हराया था. रैंडी ने बताया कि उन्हें परवाह नहीं है कि 15वें टाइटल तक पहुंचने के लिए उन्हें किससे गुजरना पड़ेगा.
.@RandyOrton is willing to do whatever it takes to become the Undisputed WWE Champion 😤#SmackDown pic.twitter.com/QwrlSbm9Jg
— WWE (@WWE) June 14, 2025
एलए नाइट ने एंट्री की. नाइट ने कहा कि फैंस पूरे हफ्ते उनके चैंट्स लगाते हैं. मेगास्टार ने कहा कि जॉन सीना के प्लान में नाइट शामिल नहीं थे. नाइट की बातें सुनने के बाद सीना रिंग छोड़कर चले गए. हालांकि, स्टेज पर पीछे से आकर आर-ट्रुथ ने उनके ऊपर हमला कर दिया. ऑफिशियल्स ने आकर ट्रुथ को बड़ी मुश्किल से शांत कराया.
.@RonKillings just attacked @johncena! 😱#SmackDown pic.twitter.com/Atp6OT2lXz
— WWE (@WWE) June 14, 2025
King of the Ring क्वालिफायर मैच और जेकब फाटू का सैगमेंट
रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट, कार्मेलो हेज और एलिस्टर ब्लैक के बीच King of the Ring क्वालिफायर मैच हुआ. मुकाबले में सभी स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. मैच में नाइट और हेज ने जब जबरदस्त एक्शन दिखाया. ऐसा लगा था कि नाइट मुकाबला जीत जाएंगे लेकिन मामला खराब हो गया. नाइट टॉप रोप पर थे और उन्हें ब्रॉन्सन रीड ने नीचे गिरा दिया. इसके बाद उन्हें रिंग में ब्रॉन ब्रेकर ने तगड़ा स्पीयर लगाया. कार्मेलो ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन ऑर्टन ने उन्हें आरकेओ लगा दिया. ऑर्टन ने हेज को पिन किया और मैच जीत लिया.
WHAT THE?!@RealLAKnight just paid the price for costing @bronbreakkerwwe his spot in the King of the Ring Tournament 😬#SmackDown pic.twitter.com/wlIBpXaASA
— WWE (@WWE) June 14, 2025
शो में जेकब फाटू ने भी अपनी बात रखी. फाटू ने कहा कि सोलो सिकोआ कहते हैं कि वह फैमिली हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह उनके साथ जैसा चाहें वैसा व्यवहार कर सकते हैं. फाटू ने बताया कि उनकी उपलब्धियों का श्रेय कोई नहीं ले सकता है. सोलो सिकोआ इसके बाद बड़ी स्क्रीन पर नजर आए. सोलो ने कहा कि फाटू को WWE में तब लाया गया जब कोई उन्हें नहीं चाहता था. सोलो ने कहा कि वह अगले हफ्ते फाटू से पर्सनली मिलेंगे. उन्होंने बताया कि फाटू को उनसे माफी मांगनी होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह उन्हें बाहर निकाल देंगे.
Come on, Jacob Fatu!
— WWE (@WWE) June 14, 2025
Just say it… #SmackDown pic.twitter.com/udVwCpOCU0
Queen of the Ring क्वालिफायर मैच और नेओमी का सैगमेंट
शो में जेड कार्गिल, पाइपर निवेन, मीचीन और नाया जैक्स के बीच Queen of the Ring क्वालिफायर मैच हुआ. यह मुकाबला काफी बढ़िया रहा. सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से खूब दम दिखाया. निवेन और जैक्स के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली. मैच का अंत भी गजब का रहा. पाइपर और नाया ने मीचीन को डबल चोकस्लैम लगाया. नाया ने पाइपर पर राइट हैंड से हमला किया. हालांकि, इसके बाद निवेन ने नाया की हालत खराब कर दी. इसका पूरा फायदा कार्गिल ने उठाया. उन्होंने रिंग में निवेन को जेडेड फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली.
WHAT A MATCH!@Jade_Cargill is heading to the Queen of the Ring Semifinals! 💪 pic.twitter.com/tUX1keYeaz
— WWE (@WWE) June 14, 2025
नेओमी ने आकर टिफनी स्ट्रेटन को धमकी दी. उन्होंने कहा कि वह मनी इन द बैंक ब्रीफकेस उनके ऊपर कैश-इन करेंगी. टिफनी ने भी आकर नेओमी को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नेओमी सिर्फ बातें करती हैं और कुछ नहीं. नेओमी ने कहा कि वह सही समय आने पर ही कैश-इन करेंगी. इसके बाद नाया जैक्स ने पीछ से टिफनी पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. टिफनी ने नेओमी को भी राइट हैंड से मारा. हालांकि, नाया ने टिफनी को एनहियालेटर लगा दिया.
Nice try, @tiffstrattonwwe!
— WWE (@WWE) June 14, 2025
Naomi is playing chess not checkers 😡@TheTrinity_Fatu #SmackDown pic.twitter.com/8GIDKpCNbL
टैग टीम मैच और जॉन सीना का सैगमेंट
मोटर सिटी मशीन गन्स का मुकाबला डेक्सटर लूमिस और जो गेसी के साथ हुआ. लूमिस और गेसी ने शुरुआत में अपना दबदबा बनाया. रिंगसाइड पर वायट सिक्स के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. MCMG अंत में लूमिस पर पूरी तरह से हावी हो गए थे और यह देखकर अंकल हाउडी चिंता में पड़ गए थे. इस बीच गेसी ने बढ़िया काम करते हुए MCMG को धराशाई कर दिया. लूमिस ने इसका फायदा उठाया और मैच खत्म कर जीत हासिल की.
THAT'S teamwork! 😤👊#SmackDown pic.twitter.com/g1HvpjdyeN
— WWE (@WWE) June 14, 2025
शो में जॉन सीना ने दोबारा रिंग में एंट्री की. उन्होंने कहा कि आर-ट्रुथ उनसे रिंग में मिलें. हालांकि, सीएम पंक वहां पर आ गए. पंक ने कहा कि अगर सीना का अनादर किया जा रहा है तो यह अभी शुरुआत है. सीना ने इसके बाद फैंस का मजाक उड़ाया. पंक ने सीना के ऊपर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह उन्हें नीचा दिखाने के लिए आए हैं और उनके अंतिम रन को बेकार कर देंगे. पंक अपनी बात कहने के बाद वहां से चले गए. रिंग में सीना के ऊपर एक बार फिर आर-ट्रुथ ने हमला किया. ट्रुथ ने सीना को STF लगा दिया. ऑफिशियल्स ने आकर मामले को संभाला.
"The truth hurts!"@RonKillings attacked @johncena AGAIN!! 🤯#SmackDown pic.twitter.com/MlNiFX7kEp
— WWE (@WWE) June 14, 2025
Queen of the Ring क्वालिफायर मैच और मेन इवेंट
शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, केंडिस लेरे और एल्बा फायर के बीच Queen of the Ring क्वालिफायर मैच हुआ. सभी स्टार्स ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. मैच का अंत गजब का रहा. शार्लेट ने फायर पर फिगर 8 लॉक लगाया. दूसरी तरफ एलेक्सा ने लेरे को सिस्टर एबिगेल लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. फ्लेयर को ब्लिस की जीत पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ.
मेन इवेंट में कोडी रोड्स, शिंस्के नाकामुरा, डेमियन प्रीस्ट और एंड्राडे के बीच King of the Ring क्वालिफायर मैच हुआ. इस मुकाबले ने सभी का दिल जीता. मुकाबले के अंत में सभी स्टार्स ने एक-दूसरे पर खतरनाक मूव्स लगाए. फैंस ने भी सभी का उत्साह बढ़ाया. अंत में रोड्स ने बाजी मारी. उन्होंने नाकामुरा को क्रॉस रोड्स लगाकर पिन किया और जीत हासिल कर ली.
.@CodyRhodes is heading to the King of the Ring Semifinals! 💪#SmackDown pic.twitter.com/g80HONs2rq
— WWE (@WWE) June 14, 2025
ये भी पढ़ें:- 54 साल की उम्र में पिता बनेगा John Cena का कट्टर दुश्मन, पोस्ट शेयर कर WWE फैंस को दी खुशखबरी