WWE SmackDown रिजल्ट्स, 16 May, 2025: Bloodline में पड़ी फूट, Roman Reigns के भाई की करारी हार, मेन इवेंट ने जीता दिल
WWE Backlash 2025 के बाद SmackDown के एपिसोड के पहले एपिसोड में शानदार मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिले. मेन इवेंट में हुए चैंपियनशिप मैच ने सभी का दिल जीत लिया. कुछ कहानियों को बेहतरीन अंदाज में आगे बढ़ाया गया.
SmackDown: WWE Backlash 2025 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड शानदार रहा. कई चीजें देखने को मिलीं. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. Saturday Night’s Main Event के लिए मैचों का ऐलान किया गया. मेन इवेंट भी काफी जबरदस्त रहा. विमेंस डिवीजन ने भी अपना जलवा दिखाया. आइए SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
SmackDown की शुरुआत सोलो सिकोआ और उनके साथियों ने की
शुरुआत में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और जैफ कॉब आए. सिकोआ ने कॉब को जेसी माटेओ नाम से पुकारा. उन्होंने उन्हें यूएस चैंपियनशिप फैमिली में बनाए रखने के लिए धन्यवाद कहा. सोलो ने कहा कि अब वह मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ब्लडलाइन में लाना चाहते हैं. फाटू ने सोलो से माइक छीनकर अपनी बात रखी. फाटू ने कहा कि उन्होंने सबकुछ अपने दम पर हासिल किया है. दोनों के बीच अब फूट पड़ गई है.
Hold that thought, Solo…
— WWE (@WWE) May 17, 2025
Jacob Fatu can speak for himself 😤#SmackDown pic.twitter.com/dDJiqt9CVz
फाटू ने कुछ देर बाद आई लव यू सोलो कहा. यह चीज सिकोआ को पसंद नहीं आई क्योंकि पहले जैसा नहीं था. दोनों के बीच चीजें आगे बढ़तीं लेकिन एलए नाइट का म्यूजिक बज गया. नाइट ने पीछे से जेसी पर हमला किया और फैंस के बीच से चले गए. नाइट ने बता दिया है कि वह अभी भी ब्लडलाइन का पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं.
We’ve got company…
— WWE (@WWE) May 17, 2025
@RealLAKnight isn’t over what happened at #WWEBacklash 😡 #SmackDown pic.twitter.com/X1UARl1tvx
एलेक्सा ब्लिस की जीत और फ्रैक्सिऑम का मुकाबला
मीचीन, एलेक्सा ब्लिस और चेल्सी ग्रीन के बीच विमेंस मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. मुकाबला काफी अच्छा रहा. तीनों ने जीत के लिए खूब दम लगाया. फैंस ने इस मैच में एलेक्सा का खूब सपोर्ट किया. उन्होंने अंत में ग्रीन को शानदार सिस्टर एबिगेल डीडीटी लगाया और पिन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
Congrats, Alexa Bliss! 👏@AlexaBliss_WWE is the first qualifier for the 2025 Women's #MITB Ladder Match! 🪜 pic.twitter.com/KeHuPQWDES
— WWE (@WWE) May 17, 2025
शो में फ्रैक्सिऑम का मुकाबला डीआईवाई से हुआ. यह शो का सबसे शानदार मैच रहा. मैच के अंत में एक्सिओम ने जॉनी गार्गानो को अपने सबमिशन मूव में फंसाया. हालांकि, सिएम्पा ने इस दौरान उनका मास्क निकालने की कोशिश की. फ्रेजर ने उन्हें जबरदस्त किक लगाई. इसके बाद एक्सिओम ने गार्गानो को रोलअप किया और बढ़िया जीत दर्ज की. मैच के बाद डीआईवाई ने फ्रैक्सिऑम के ऊपर हमला किया. इन्हें बचाने के लिए मोटर सिटी मशीन गन्स ने एंट्री की.
Once Fraxiom starts, they don't stop! 😮💨@WWEFrazer @Axiom_WWE #SmackDown pic.twitter.com/3hTvnZTjFn
— WWE (@WWE) May 17, 2025
आर-ट्रुथ का इंटरव्यू और एलिस्टर ब्लैक का मैच
कमेंटेटर वेड बैरेट ने आर-ट्रुथ का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया. ट्रुथ ने बैकलैश में जॉन सीना द्वारा किए गए हमले के बारे में अपनी बात रखी. ट्रुथ ने कहा कि सीना ऐसा नहीं कर सकते हैं. दिग्गज ने बताया कि वह सीना को हराकर होश में लाने के लिए तैयार हैं. ट्रुथ ने अंत में बताया कि उन्होंने निक एल्डिस से बात कर Saturday Night’s Main Event में सीना और अपना मैच तय किया है.
“If I have to beat him back to his senses, then I'll do it”
— WWE (@WWE) May 17, 2025
R-Truth believes @JohnCena is in need of an ATTITUDE ADJUSTMENT! Will he be able to deliver at #SNME? 👀
@RonKillings #SmackDown pic.twitter.com/lWxufIwVMm
शो में एलिस्टर ब्लैक और कार्मेलो हेज के बीच रीमैच हुआ. मुकाबले में हेज का साथ देने के लिए रिंगसाइड में द मिज भी मौजूद थे. ब्लैक और हेज ने कुछ बढ़िया मूव्स का प्रयोग किया. मिज ने मैच के अंत में ब्लैक पर हमला कर दिया. DQ के जरिए ब्लैक को जीत मिल गई. एलिस्टर ने इसके बाद मिज को ब्लैक मॉस मूव लगाया. हालांकि, टॉप रोप से हेज ने अपना मूव लगाकर ब्लैक को धराशाई कर दिया.
What were you thinking, @mikethemiz?! 😳@Carmelo_WWE #SmackDown pic.twitter.com/C3VTlWrcoB
— WWE (@WWE) May 17, 2025
ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट और सोलो सिकोआ की जीत
ड्रू मैकइंटायर रिंग में मुश्किल से हिल पा रहे थे क्योंकि बैकलैश 2025 में उन्हें इंजरी आ गई थी. मैकइंटायर ने डेमियन प्रीस्ट को लेकर अपनी बात रखी. मैकइंटायर ने कहा कि वह अब प्रीस्ट को स्टील केज के अंदर देखेंगे. मैकइंटायर ने कहा कि Saturday Night’s Main Event में होने वाले स्टील केज मैच में केवल एक ही बाहर निकलेगा और दूसरा स्ट्रेचर पर जाएगा.
"Only one man is gonna walk out of that cage. The other is leaving on a stretcher!" @DMcIntyreWWE is ready to go to war with @ArcherOfInfamy at #SNME 😤#SmackDown pic.twitter.com/pv1jm3yUB6
— WWE (@WWE) May 17, 2025
सोलो सिकोआ, जिमी उसो और रे फीनिक्स के बीच मेंस मनी इन द बैंक के लिए क्वालिफायर मुकाबला हुआ. रिंगसाइड में सिकोआ का साथ देने के लिए जेसी और जेकब फाटू भी मौजूद थे. मुकाबले में रोमन रेंस के भाई जिमी के ऊपर फाटू हमला करने के लिए आए लेकिन उन्हें किक पड़ गई. सोलो ने फायदा उठाकर जिमी को समोअन स्पाइक लगाया. फीनिक्स अंत में जीत की तरफ अग्रसर हो रहे थे लेकिन जेसी ने उनका ध्यान भटका दिया. सोलो ने फिर फीनिक्स को समोअन स्पाइक लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.
मैच के बाद सिकोआ और जेसी ने जीत का जश्न मनाया. फाटू भी वहां पर मौजूद थे. हालांकि, एलए नाइट ने एक बार फिर आकर तीनों को निशाना बनाया. काफी बवाल के बाद निक एल्डिस ने बाहर आकर नाइट और जेसी के बीच मैच तय कर दिया.
HE DID IT!!
— WWE (@WWE) May 17, 2025
Solo Sikoa is the first qualifier for the 2025 Men's #MITB Ladder Match! 🪜#SmackDown pic.twitter.com/T1P0VKjviV
एलए नाइट की हार और मेन इवेंट मैच
एलए नाइट का मुकाबला जेसी माटेओ के साथ जबरदस्त रहा. जेसी ने अपना डेब्यू मैच WWE में लड़ा. दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स फैंस को दिखाए. रिंग के बाहर नाइट ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू पर भी हमला किया. हालांकि, अंत में नाइट को जेसी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
.@RealLAKnight is not giving up! 😳#SmackDown pic.twitter.com/x3FmPhEcHF
— WWE (@WWE) May 17, 2025
मेन इवेंट में टिफनी स्ट्रेटन ने नाया जैक्स के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों ने अपने एक्शन से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. मुकाबले में नेओमी ने भी चेयर के साथ एंट्री की. हालांकि, जेड कार्गिल ने उन्हें संभाला और फैंस के बीच से मारते हुए बैकस्टेज ले गईं. नाया ने भी चीटिंग की कोशिश की. चेयर से उन्होंने टिफनी पर हमला किया लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. टिफनी ने उन्हें ड्रॉपकिक मार दी. इसके बाद स्ट्रेटन ने शानदार मूनसॉल्ट नाया को लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन कर लिया.
IT'S ON SIGHT!
— WWE (@WWE) May 17, 2025
Naomi wants next but, @Jade_Cargill isn't having it 😤@TheTrinity_Fatu #SmackDown pic.twitter.com/kq20PrAbic
AND STILL! 🏆@tiffstrattonwwe retains and she's still your WWE Women's Champion! 👏#SmackDown pic.twitter.com/6zKhRNZlD2
— WWE (@WWE) May 17, 2025
ये भी पढ़ें- WWE Saturday Night’s Main Event के लिए John Cena के मैच का ऐलान, स्टील केज मुकाबले में भी मचेगा घमासान