WWE SmackDown Results, 18 April, 2025: John Cena का हाल हुआ बेहाल, Jacob Fatu ने मचाई तबाही, चैंपियन की करारी हार
WWE SmackDown में इस हफ्ते ताबड़तोड़ एक्शन दिखा. शानदार मैचों के साथ रेसलमेनिया 41 को जबरदस्त अंदाज में हाइप किया गया.
SmackDown Results: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. इससे पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहा. शो में कुछ तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. कंपनी के टॉप स्टार्स जॉन सीना, कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने अपना जलवा बिखेगा. रैंडी ऑर्टन ने भी अपनी बात रखी. रेसलमेनिया 41 को पूरी तरह से हाइप किया गया. तीन घंटे के शो को WWE ने धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. खैर SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट और आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच
सैथ रॉलिंस ने शो की शुरुआत की. वह रिंग में बैठे और अपने दुश्मन सीएम पंक और रोमन रेंस पर निशाना साधा. रॉलिंस ने पंक को झूठा, कायर और धोखेबाज कहा. सैथ ने शील्ड के बारे में बात करते हुए रोमन पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पॉल हेमन की रोमन बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं.
रॉलिंस ने कहा कि रेसलमेनिया में ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है और वह वहां जीत हासिल करने के लिए सब बलिदान कर देंगे. रॉलिंस ने कहा कि यह एक भविष्यवाणी नहीं बल्कि स्पॉइलर है. शो में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच हुआ. इस मुकाबले में बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया. अंत में एंड्राडे को एलिमिनेट कर कार्मेलो हेज ने मुकाबला अपने नाम किया.
.@wwerollins is putting it all on the line TOMORROW at #WrestleMania!!#SmackDown pic.twitter.com/pexGSMtqpi
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 19, 2025
CONGRATS CARMELO!!!@Carmelo_WWE is the 2025 Andre The Giant Memorial Battle Royal Winner! 🏆#SmackDown pic.twitter.com/fCf7zPYXEI
— WWE (@WWE) April 19, 2025
रिया रिप्ली का सैगमेंट और WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच
रिया रिप्ली ने कहा कि वह WrestleMania 41 में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को दोबारा हासिल करेंगी. इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर ने भी एंट्री की. बियांका ने कहा कि स्काइ का यह चैंपियन के रूप में आखिरी दिन है. नेओमी ने आकर बियांका पर निशाना साधा. जेड कार्गिल ने भी एंट्री की. उन्होंने रिंग में जाकर नेओमी पर अटैक किया.
सभी विमेंस के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ. अंत में स्काइ ने टॉप रोप से रिंग के बाहर मूनसॉल्ट लगाया और हर किसी को धराशाई कर दिया. शो में स्ट्रीट प्राफिट्स ने WWE टैगटीमचैंपियनशिप मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ डिफेंड की. यह मैच काफी अच्छा रहा और स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. हालांकि, मुकाबला नो-कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ.
WHAT THE?!#DIY just stole the WWE Tag Team Titles 😱#SmackDown pic.twitter.com/7L0e2GzaEz
— WWE (@WWE) April 19, 2025
This has gone off the rails! 😱@Iyo_SkyWWE had to remind EVERYONE who the Women's World Champion is 👊#SmackDown pic.twitter.com/E9tkPbjKmI
— WWE (@WWE) April 19, 2025
रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट और चेल्सी ग्रीन की हार
रैंडी ऑर्टन ने कहा कि उनके पास रेसलमेनिया 41 के लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. ऑर्टन ने बताया कि वह अपने 20वें रेसलमेनिया में बाहर नहीं बैठ सकते हैं. ऑर्टन ने कहा कि वह रेसलमेनिया में ओपन चैलेंज के लिए तैयार हैं. उन्होंने पूरे लॉकर रूम को धमकी दी और RKO के लिए तैयार रहने को कहा.
शो में डेमियन प्रीस्ट का इंटरव्यू हुआ. उन्होंने रेसलमेनिया 41 में ड्रू मैकइंटायर को बुरी तरह हराने का दावा किया. SmackDown में चेल्सी ग्रीन और जेलिना वेगा के बीच भी मैच हुआ. पिनफॉल के जरिए वेगा की जीत हुई. विमेंस यूएस चैंपियन ग्रीन को करारी हार का सामना करना पड़ा. उनकी बुकिंग एक बार फिर काफी खराब तरह से की गई.
Time's a ticking… ⏰
— WWE (@WWE) April 19, 2025
Who will @RandyOrton face at #WrestleMania?! 👀#SmackDown pic.twitter.com/ojzreXLYFG
एलए नाइट का मैच और अमेरिकन मेड की हार
एलए नाइट का मैच सोलो सिकोआ के साथ हुआ. मैच में जैकब फाटू ने दखल दिया और DQ के जरिए नाइट की जीत हो गई. नाइट को बचाने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन आए. निक एल्डिस ने आकर टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया. ब्रॉन और नाइट की टक्कर सिकोआ और फाटू से हुई. मैच शानदार रहा. अंत में नाइट ने सोलो को BFT लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
जैकब और सिकोआ को करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, मुकाबले में फाटू ने अपने एक्शन से खूब तबाही मचाई. शो में अमेरिकनमेड का मुकाबला लटिनो वर्ल्ड ऑर्डर और रे फीनिक्स के साथ हुआ. मैच अच्छा रहा और अंत में लटिनो वर्ल्ड ऑर्डर-फीनिक्स को जबरदस्त जीत मिली.
Dragon Lee is pulling out all the stops! 🔥#SmackDown pic.twitter.com/wGRvYCMY3t
— WWE (@WWE) April 19, 2025
Thank you, @RealNickAldis! 👏
— WWE (@WWE) April 19, 2025
Jacob Fatu and Solo Sikoa vs. @RealLAKnight and Braun Strowman starts NOW! 🙌#SmackDown pic.twitter.com/re0RJXoci6
मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीना का सैगमेंट
कोडी रोड्स ने पहले एंट्री की. वह ज्यादा कुछ नहीं कह पाए क्योंकि जॉन सीना आ गए. दोनों ने कुछ देर तक एक-दूसरे को जमकर घूरा. जॉन ने फिर कोडी को अपना मुंह बंद करने के लिए कहा. सीना ने अपनी बात रखी और कोडी को खूब ताने मारे. सीना ने कहा कि रेसलमेनिया 41 में कोडी अपना टाइटल गंवा देंगे क्योंकि वह फैंस की परवाह करते हैं.
सीना ने मेनिया में रोड्स को असली सबक सिखाने की बात कही. सीना ने कोडी को छोटा बच्चा भी कहा. कोडी ने भी सीना का मजाक बनाया. कोडी ने कहा कि पूरी दुनिया ने उन्हें ऑस्कर में नंगा देखा. रोड्स ने कहा कि यह 2025 है और जॉन अभी भी रेसलिंग नहीं कर सकते हैं. जॉन ने क्राउड को बेवकूफ कहा. सीना ने कोडी को AA लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रोड्स ने उन्हें क्रॉस रोड्स लगाकर धराशाई कर दिया. इस तरह शो का अंत हुआ.
.@CodyRhodes said NOT TODAY! 😤#WrestleMania is about to be a movie 🍿#SmackDown pic.twitter.com/1GoOGhHw1r
— WWE (@WWE) April 19, 2025
"You're just a kid in a man's world…"@JohnCena is NOT holding back!#SmackDown pic.twitter.com/PybuPbTTQC
— WWE (@WWE) April 19, 2025
ये भी पढ़ें- 3 दिग्गज जो WWE WrestleMania 41 में Roman Reigns vs Seth Rollins vs CM Punk मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं