---Advertisement---

 
WWE

WWE SmackDown रिजल्ट्स, 20 June, 2025: John Cena की हार, CM Punk चारों खाने चित, सुनामी में बहा मेगास्टार

WWE SmackDown के शो में इस हफ्ते मजा आ गया. वहां पर हुए मैचों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. वहीं कंपनी ने एक बार फिर मेन इवेंट को शानदार बनाया.

WWE

SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते मजेदार रहा. फैंस बिल्कुल भी निराश नहीं हुए होंगे. शुरुआत से लेकर अंत तक जोरदार चीजें हुईं. शो में मौजूद सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. एलए नाइट, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन जैसे बड़े स्टार्स ने अपना पूरा दम दिखाया. विमेंस डिवीजन ने भी बढ़िया काम किया और स्टोरीलाइन आगे बढ़ाईं. आइए SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

एलए नाइट का सैगमेंट

एलए नाइट ने सैथ रॉलिंस और उनके साथियों के साथ चल रहे मुद्दे पर अपनी बात रखी. नाइट ने कहा कि उन्होंने उन्हें किंग ऑफ द रिंग से बाहर कर दिया. नाइट ने कहा कि रॉलिंस और उनके बीच चीजें अभी खत्म होनी चाहिए. रॉलिंस तो नहीं आए लेकिन पॉल हेमन ने एंट्री की. हेमन ने कहा कि रॉलिंस ने उन्हें नाइट से यह कहने की अनुमति दी है कि वह ग्रैंड रैपिड, एमआई से बाहर निकल जाएं, वरना रात खत्म होने से पहले कुछ बुरा हो सकता है. नाइट ने इसके बाद हेमन को ही मैच के लिए चुनौती दे दी.

---Advertisement---

पॉल हेमन डरकर रिंग से चले गए. इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने आकर नाइट पर हमला किया. शुरुआत में दोनों का पलड़ा भारी रहा. हालांकि, नाइट ने स्टील चेयर से रीड और ब्रेकर पर अटैक कर अपना दबदबा बनाया.

---Advertisement---

Queen of the Ring मैच और आर-ट्रुथ का बवाल

एलेक्सा ब्लिस और ओस्का के बीच Queen of the Ring टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ. उम्मीद के मुताबिक दोनों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मैच में ब्लिस ने पूरी तरह से ओस्का के ऊपर डॉमिनेट किया. फैंस भी उनका एक्शन देखकर खुश हो गए. मुकाबले का अंत भी बढ़िया रहा. ओस्का ने ब्लिक को अपने लॉक में फंसाया लेकिन सफलता नहीं मिली. ब्लिस ने टॉप रोप से ओस्का को ट्विस्टेड ब्लिस लगाया लेकिन गड़बड़ हो गई. ओस्का ने अपने घुटने ऊपर कर लिए थे. इसके बाद उन्होंने एलेक्सा को एम्प्रेस इम्पैक्ट लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.

शो में किट विल्सन का मुकाबला एलिस्टर ब्लैक के साथ तय किया गया था. हालांकि, मैच शुरू होने से पहले ही आर-ट्रुथ ने आकर विल्सन पर हमला कर दिया. उन्होंने किट को एसटीएफ लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. ऑफिशियल्स ने आकर ट्रुथ को समझा कर शांत कराया. वह लगातार रिंग में जॉन सीना को बुला रहे थे.

कोडी रोड्स का सैगमेंट और King of the Ring टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच

कोडी रोड्स ने जबरदस्त अंदाज में एंट्री की. उन्हें शानदार पॉप मिला. इससे पहले की वह कुछ कह पाते जे उसो का म्यूजिक हिट हो गया. जे ने कहा कि उन्हें किंग ऑफ द रिंग सेमीफाइनल में एक-दूसरे पर हमला करना होगा. जे ने कहा कि वह मैच जीतने के लिए कुछ भी करेंगे. इसके बाद सैमी जेन ने उन्हें बीच में टोक दिया. सैमी ने कहा कि वह कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने. सैमी ने बताया कि अब उनका टाइम आ गया है. रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की. ऑर्टन ने कहा कि फाइनल में उनके खिलाफ जे खड़े होंगे तो फिर उन्हें आरकेओ लगना पक्का है. ऑर्टन ने सैमी का मजाक भी बनाया.

शो में रैंडी ऑर्टन और सैमी जेन के बीच King of the Ring टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ. मैच की शुरुआत में ऑर्टन ने गजब का प्रदर्शन किया. दोनों ने बहुत जल्द रिंगसाइड पर भी एक्शन दिखाया. दोनों ने एक-दूसरे के कुछ मूव्स को जबरदस्त अंदाज में काउंटर किया. मैच के अंत में ऑर्टन का पलड़ा भारी रहा. सैमी हैलुवा किक के लिए गए लेकिन ऑर्टन ने RKO लगाकर उन्हें पिन करते हुए जीत हासिल की. ऑर्टन अब King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं.

नाया जैक्स का सैगमेंट और शार्लेट फ्लेयर का मैच

नाया जैक्स ने कहा कि उन्होंने टिफनी स्ट्रेटन को अपने संरक्षण में लिया और उनकी चैंपियन बनने में मदद की. नाया ज्यादा कुछ नहीं कह पाईं क्योंकि टिफनी ने एंट्री कर ली. टिफनी ने नाया को अगले हफ्ते लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच के लिए चुनौती पेश की. नाया ने इसके बाद दो लेग ड्रॉप लगाकर टिफनी को धराशाई कर दिया. इसके बाद मिस मनी इन द बैंक नेओमी ने एंट्री की. उन्होंने ब्रीफकेस कैश-इन का प्रयास किया लेकिन जैक्स ने उन्हें रोक दिया. जैक्स और नेओमी के बीच बहस भी हुई. मौके का फायदा उठाकर टिफनी ने नेओमी को ड्रॉपकिक लगाई और वह जैक्स के साथ रिंगसाइड पर चारों खाने चित हो गईं.

शो में शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला चेल्सी ग्रीन के साथ हुआ. ग्रीन का साथ देने के लिए रिंगसाइड में एल्बा फायर और पाइपर निवेन भी मौजूद थीं. हालांकि, शुरुआत में ही फ्लेयर ने ग्रीन और फायर को धराशाई कर दिया. मुकाबला धीरे-धीरे आगे बढ़ा. फायर ने फ्लेयर का ध्यान भटकाया. फ्लेयर ने ग्रीन को रोलअप के जरिए भी हराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. फ्लेयर ने ग्रीन को फिगर-8 भी लगाया लेकिन फायर ने उन्हें बचा लिया. मैच के अंत में फ्लेयर ने ग्रीन को स्पीयर लगाकर लॉक में फंसा दिया. ग्रीन ने टैपआउट कर लिया. हालांकि, इसके बाद पाइपर निवेन और एल्बा ने फ्लेयर पर अटैक किया. एलेक्सा ब्लिस ने अंत में आकर शार्लेट की मदद की.

सोलो सिकोआ का सैगमेंट और एलए नाइट का मैच

सोलो सिकोआ ने ने जेकब फाटू को उनके साथ आने के लिए कहा. सिकोआ ने कहा जो भी हुआ उसके लिए वह बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं. फाटू ने एंट्री की और उन्हें जबरदस्त पॉप मिला. सोलो ने कहा कि वह फाटू के साथ नहीं लड़ना चाहते हैं. सिकोआ ने कहा कि वह अब आगे बढ़ना चाहते हैं. सिकोआ ने फाटू के प्रति अपना प्यार दिखाया. फाटू ने कहा कि सिकोआ ने उनका प्रयोग किया है. फाटू ने सोलो को यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती पेश की. सोलो ने चीप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन फाटू ने उन्हें नीचे गिरा दिया. जेसी माटेओ भी इसके बाद आ गए. जिमी उसो ने आकर फाटू को बचाया लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. हालांकि, अंत में जेकब का ही दबदबा देखने को मिला.

शो में एलए नाइट का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. नाइट ने शुरुआत में ही रीड को धराशाई कर दिया था. रीड ने धीरे-धीरे मैच में वापसी की. रिंगसाइड पर भी दोनों ने बवाल मचाया. ब्रॉन ब्रेकर की दखलअंदाजी की वजह से DQ से नाइट को मैच में जीत मिल गई. हालांकि, अंत में ब्रेकर ने नाइट को स्पीयर और रीड ने तीन जबरदस्त सुनामी लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.

जॉन सीना का मैच

जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच शानदार मैच हुआ. दोनों ने शुरुआत में ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया था. रिंगसाइड पर दोनों ने अपना जलवा दिखाया. ट्रुथ ने सीना को शोल्डर टैक के जरिए नीचे गिराया. सीना ने बीच-बीच में गलत तरह से भी ट्रुथ को मारने की कोशिश की. मुकाबले में पूरी तरह से ट्रुथ ने अपना कंट्रोल बना लिया था. सीना बेल्ट लेकर बैकस्टेज जाने लगे लेकिन ट्रुथ ने उन्हें फॉलो किया. सीना ने टाइटल से ट्रुथ पर अटैक कर दिया. इस तरह DQ से ट्रुथ को जीत मिल गई.

सीएम पंक भी शो में मौजूद थे. उन्होंने जॉन सीना का पीछा किया. सीना के ऊपर पंक हावी होने वाले थे लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. सीना ने उन्हें लो-ब्लो लगा दिया. सीना ने इसके बाद पंक के ऊपर दो बार टाइटल से भी अटैक किया. इतना ही नहीं सीना ने पंक को टेबल पर AA लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.

जॉन सीना ने शानदार प्रोमो भी दिया. सीना ने अपनी तारीफ की और पंक के ऊपर निशाना साधा. सीना ने कहा कि वह पंक पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करते हैं. जॉन ने जमकर पंक की बेइज्जती की और उनके ऊपर आरोप लगाए. पंक रिंग में टेबल के ऊपर बुरी तरह बेसुध पड़े हुए थे. सीना के धमाकेदार प्रोमो के साथ ही शो का अंत भी हुआ.

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Vince McMahon को मां के बॉयफ्रेंड ने खाई में फेंका था, Stephanie McMahon ने सुनाया बाप का दर्द

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.