WWE SmackDown Results, 21 March: Roman Reigns ने दुश्मनों पर बरपाया कहर, Jacob Fatu को मिली मात, Randy Orton का मैच तय
WWE SmackDown में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने एक-दूसरे पर खूब कहर ढाया. इसके अलावा ब्लडलाइन का भी बुरा हाल देखने को मिला.
SmackDown: WWE SmackDown इस बार बोलोग्ना, इटली में हुआ. कहानियों को बेहतरीन अंदाज में कंपनी द्वारा आगे बढ़ाया गया. सभी ने अच्छा काम किया और फैंस का पूर्ण समर्थन प्राप्त किया. वैसे भी यूरोप के दौरे पर क्राउड बहुत ही जबरदस्त कंपनी को मिल रहा है. रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने भी हंगामा मचाया. कुछ शानदार मैच भी हुए, जिनका अंत खतरनाक अंदाज में हुआ. WWE WrestleMania 41 को देखते हुए काफी घटनाएं इस हफ्ते देखने को मिली. आइए जानते हैं SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में.
रैंडी ऑर्टन की एंट्री और जिमी उसो-डेमियन प्रीस्ट की जीत
SmackDown की शुरुआत इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने की. तुरंत ही केविन ओवेंस भी आ गए. ओवेंस का बदला रूप इस हफ्ते देखने को मिला. वह रैंडी से माफी मांगते हुए दिखे. ओवेंस ने सभी चीजों के लिए कोडी रोड्स को दोषी ठहराया. साथ ही साथ उन्होंने फ्यूचर में आगे बढ़ने के लिए कहा. ऑर्टन ने उनकी माफी स्वीकार नहीं की और WrestleMania में बुरा हाल करने का दावा किया. दोनों के बीच मैच का ऐलान भी कर दिया गया है. शो में जिमी उसो और डेमियन प्रीस्ट का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और शिंस्के नाकामुरा से हुआ. सभी ने बेहतर एक्शन दिखाया और अंत में उसो और प्रीस्ट को जीत मिली. मुकाबले के बाद भी बवाल हुआ. ड्रू ने अपने दुश्मन प्रीस्ट पर हमला जारी रखा.
Randy Orton Says The Voices Are Telling Him To Kick Kevin Owens' Head Off At WrestleMania 41 https://t.co/dsyuuR9LhI
— Fightful Wrestling (@Fightful) March 21, 2025
शार्लेट फ्लेयर-टिफनी स्ट्रैटन का बैकस्टेज इंटरव्यू और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत
WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन अपनी विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं. दोनों का SmackDown में इंटरव्यू हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और हराने का दावा किया. शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जैकब फाटू के बीच खतरनाक मैच हुआ. हमेशा की तरह मैच में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने दखल दे दिया. डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए स्ट्रोमैन को जीत मिल गई. मैच के बाद भी हंगामा जारी रहा. ब्लडलाइन से स्ट्रोमैन को बचाने के लिए चैंपियन एलए नाइट आए. अंत में नाइट और स्ट्रोमैन का दबदबा देखने को मिला.
Solo Sikoa cost Jacob Fatu a shot at the WWE United States Championship.
— Fightful Wrestling (@Fightful) March 21, 2025
Jacob is not happy about it. #SmackDown pic.twitter.com/GkHXNs9NMS
पाइपर निवेन-लिव मॉर्गन की जीत और स्ट्रीट प्राफिट्स का सैगमेंट
पाइपर निवेन का मुकाबला जेलिना वेगा से हुआ. मैच में चेल्सी ग्रीन और ऐल्बा फायर ने दखल दिया. इसका फायदा ही निवेन ने उठाया और जीत प्राप्त की. लिव मॉर्गन और जेड कार्गिल के बीच भी टक्कर हुई. कार्गिल ने लंबे समय बाद WWE रिंग में मैच लड़ा. उम्मीद के अनुसार नेओमी मुकाबले में आ गईं. इसका फायदा मॉर्गन ने उठाया और जीत हासिल कर ली. जेड को इस बार नेओमी की वजह से नुकसान हुआ है. इनका रेसलमेनिया में मैच पक्का लग रहा है. WWE टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्राफिट्स ने चैंपियन बनने पर खुशी जाहिर की. शो में ही इनका मुकाबला लोस गार्जा से हुआ. अंत में चैपियंस ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की.
Liv Morgan defeats Jade Cargill.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 21, 2025
Cargill’s first pin-fall loss in singles action.#SmackDown pic.twitter.com/W4IgF39hQv
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का बवाल
रोमन रेंस ने आकर खुद को स्वीकार कराया. फैंस ने उनका खूब अंदाज में स्वागत किया. उन्होंने Raw में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के ऊपर किए गए हमले पर खुशी जताई. रेंस ने कहा कि अगर कोई उनसे पंगा लेना चाहता है तो रिंग में आ सकता है. रॉलिंस आ गए और उन्होंने पहले पंक के ऊपर निशाना साधा. सैथ ने कहा कि उनकी और रोमन की कहानी कभी खत्म नहीं होने वाली है. पंक भी आए और अपने ही अंदाज में रोमन और रॉलिंस को बुरा इंसान कहा. तीनों के बीच तगड़ी लड़ाई भी हुई. सिक्योरिटी को आकर मामला संभालना पड़ा. रिंग के बाहर रोमन ने स्टील वाली सीढ़ी से पंक और रॉलिंस पर हमला कर दिया. उनका ही अंत में वर्चस्व देखने को मिला. तीनों ने रेसलमेनिया बोर्ड की तरफ इशारा कर हराने का दावा भी किया. अब ऐसा लग रहा है कि इनके बीच जल्द ही मैच की घोषणा कर दी जाएगी.
Reigns, Rollins and Punk engage in a brawl to end the show.#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 21, 2025
pic.twitter.com/HHLSHVHrsy
ये भी पढ़िए- WWE में The Rock और John Cena के साथ आ सकता है 14 बार का वर्ल्ड चैंपियन, हॉल ऑफ फेमर ने कर दी भविष्यवाणी