WWE SmackDown रिजल्ट्स, 23 May, 2025: Wyatt Sicks ने 9 स्टार्स को बनाया शिकार, ब्लडलाइन में हाहाकार, John Cena को धमकी
SmackDown के शो में इस बार एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी. सभी रेसलर्स ने अपने प्रदर्शन से जमकर मनोरंजन किया. मेन इवेंट में भी अच्छा मैच हुआ.
SmackDown: Saturday Night’s Main Event से पहले WWE SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा. Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर भी चीजें आगे बढ़ीं. शुरुआत से लेकर अंत तक सभी स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. शुरू में ही डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच बैकस्टेज ब्रॉल हो गया था. एक बार फिर विमेंस डिवीजन ने अपना जलवा दिखाकर सभी का दिल जीता. शार्लेट फ्लेयर भी लंबे समय बाद एक्शन में नजर आईं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली. आइए SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटन का सैगमेंट
टिफनी स्ट्रेटन ने अपनी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स को हरा दिया है. टिफनी ने कहा कि कुछ ही समय बाद MITB होने वाला है तो कोई उनके ऊपर कैश-इन कर सकता है. इसके बाद एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की. ब्लिस ने कहा कि उनकी नजरें टिफनी के ऊपर हैं. शार्लेट फ्लेयर भी वहां पर इसके बाद आईं. फ्लेयर ने विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने का दावा किया. टिफनी ने कहा कि अब वह एलेक्सा और शार्लेट से काफी ऊपर उठ चुकी हैं.
A little vintage?! @tiffstrattonwwe was wild for that one 😬#SmackDown pic.twitter.com/ozb9injSU5
— WWE (@WWE) May 24, 2025
विमेंस Money in the Bank क्वालिफायर मैच और सिंगल्स मुकाबला
जूलिया, शार्लेट फ्लेयर और जेलिना वेगा के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ. मुकाबले में वेगा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मैच का अंत भी गजब का रहा. शार्लेट ने वेगा को फिगर-8 लॉक में फंसाया लेकिन टॉप रोप से जूलिया ने उनके पांव में छलांग लगाकर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद जूलिया ने वेगा को नॉर्दर्न लाइट्स बम मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. दिग्गज फ्लेयर और विमेंस यूएस चैंपियन वेगा को हार का सामना करना पड़ा.
WHAT A DEBUT! 👏👏@giulia0221g advances to #MITB! 🪜💼#SmackDown pic.twitter.com/SytX8gTdJy
— WWE (@WWE) May 24, 2025
शो में टॉम्सो सिएम्पा और क्रिस सेबिन के बीच सिंगल्स मैच हुआ. मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी. मुकाबले में जॉनी गार्गानो और एलेक्स शैली की दखलअंदाजी भी देखने को मिली. अंत में सिएम्पा ने पांव में इंजरी का बहाना बनाया और रेफरी को उलझा दिया. सेबिन के ऊपर पीछे से केंडिस लेरे ने आकर गर्दन के बल टॉप रोप पर पटक दिया. इसके बाद सिएम्पा ने सेबिन को अपना फिनिशिंग मूव लगाया और मैच जीत लिया.
WAIT A SECOND! @CandiceLeRae, what are you doing?! 😳 #SmackDown pic.twitter.com/isfcvTyAuH
— WWE (@WWE) May 24, 2025
ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट का ब्रॉल- सीक्रेट हार्विस का मैच
मैकइंटायर और प्रीस्ट अचानक स्टेज से लड़ते हुए आए. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब हमला किया. ऑफिशियल्स को इनके बीच में आना पड़ा. प्रीस्ट ने मैकइंटायर को हराने की धमकी दी और ऑफिशियल्स पर हमला करके दोबारा मैकइंटायर की तरफ चले गए. दोनों स्टार्स को बड़ी मुश्किल से अलग किया गया.
The steel cage is gonna HATE to see these two comin’ tomorrow at #SNME! 😤⛓️
— WWE (@WWE) May 24, 2025
@ArcherOfInfamy @DMcIntyreWWE #SmackDown pic.twitter.com/AxxjHRHcD7
शो में सीक्रेट हार्विस का मैच बी-फैब और मीचीन के साथ हुआ. इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. मैच में जेलिना वेगा ने आकर चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन का ध्यान भटकाया. इस कारण से अंत में बी-फैब और मीचीन की जीत हुई.
.@ZelinaVegaWWE to the rescue! 👊#SmackDown pic.twitter.com/Ux3lDyxZC2
— WWE (@WWE) May 24, 2025
जेकब फाटू का मैच और आर-ट्रुथ का सैगमेंट
जेकब फाटू और जेसी माटेओ का मुकाबला जिमी उसो और रे फीनिक्स के साथ हुआ. इस मुकाबले में भरपूर एक्शन देखने को मिला. सभी ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता. खासतौर पर फीनिक्स ने टॉप रोप से कुछ दर्शनीय मूव लगाए. रिंगसाइड पर सोलो सिकोआ भी फाटू और जेसी की मदद के लिए मौजूद थे. उनकी दखलअंदाजी की वजह से ही फाटू और जेसी को जीत मिली. मैच के बाद फाटू और जेसी ने एक-दूसरे को घूरा. मैच के दौरान भी दोनों लगभग एक-दूसरे पर हमला करने वाले थे. नई ब्डलाइन में अब हाहाकार मचता हुआ दिख रहा है.
JIMMY PERFORMING WELL
— WWEInfoes (@WWEInfoes) May 24, 2025
BUT
SOLO SIKOA DISTRACTED 😳😳#SmackDown pic.twitter.com/goWchkegcf
आर-ट्रुथ ने Saturday Night’s Main Event में जॉन सीन के खिलाफ होने वाले नॉन टाइटल मैच को लेकर अपनी बात रखी. ट्रुथ ने सीना को अहंकारी बताया. उन्होंने कहा कि सीना रेसलिंग को बर्बाद करना चाहते हैं और उन्हें इसे बचाना होगा. ट्रुथ ने कहा कि अगर सीना जीतेंगे तो हम दंगे कर देंगे. ट्रुथ ने सीना को हराने का दावा किया.
“I miss my hero, I can’t deny it, so Saturday we say it again, if Cena wins we riot.”
— Wrestle Ops (@WrestleOps) May 24, 2025
— R-Truth#SmackDown
pic.twitter.com/hjTQ7SVjUz
मेंस मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच
एलिस्टर ब्लैक, शिंस्के नाकामुरा और एलए नाएट के बीच बढ़िया मुकाबला देखने को मिला. उम्मीद के मुताबिक मुकाबले में भरपूर एक्शन दिखा. तीनों स्टार्स ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार की. मैच का अंत भी शानदार रहा. ब्लैक ने नाकामुरा को ब्लैक मॉस लगाकर धराशाई कर दिया. उन्होंने शिंस्के को कवर किया लेकिन नाइट ने मौके का फायदा उठाकर ब्लैक को रिंग से बाहर कर दिया. इसके बाद नाइट ने शिंस्के को पिन किया और जीत दर्ज कर ली. नाइट अब मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में बवाल मचाते हुए नज़र आएंगे.
WHAT A MATCH 🔥@RealLAKnight is going to #MITB! YEAH! 🪜#SmackDown pic.twitter.com/QdbpsZlQYj
— WWE (@WWE) May 24, 2025
मेन इवेंट में WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच
मेन इवेंट में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने फ्रैक्सिऑम के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा और फैंस ने चारों स्टार्स के लिए खूब तालियां बजाईं. डीआईवाई ने मैच में दखलअंदाजी की. उनसे निपटने के लिए मोटर सिटी मशीन गन्स आए. टेज ने टॉप रोप से छलांग लगाकर सभी को धराशाई किया.
इसके बाद भयंकर नजारा देखने को मिला. अचानक लाइट चली गई. वायट सिक्स और अंकल हाउडी ने आकर सभी स्टार्स की बुरी हालत कर दी. हाउडी ने जॉनी गार्गानो को सिस्टर एबिगेल लगाया. अंत में वायट सिक्स ने दिवंगत ब्रे वायट के लिए जन्मदिन का केक रखा और अपनी वापसी को उन्हें समर्पित किया.
THEY'RE BACK!!! 👀#SmackDown pic.twitter.com/OqRYMw2KRL
— WWE (@WWE) May 24, 2025
ये भी पढ़ें- John Cena-Goldberg के अलावा 3 दिग्गज जो WWE से बहुत जल्द रिटायर होकर फैंस का दिल तोड़ सकते हैं