WWE SmackDown Results, 28 March, 2025: Roman Reigns को तगड़ा झटका, Jacob Fatu का जानलेवा हमला, Randy Orton की हार
WWE SmackDown में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ. इसके अलावा जैकब फाटू ने भी ब्रॉन स्ट्रोमैन का बुरा हाल कर दिया.
SmackDown: WWE SmackDown का जबरदस्त एपिसोड इस बार लंदन में हुआ. इसकी शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स द्वारा की गई, जिसमें रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर भी आए. इसके बाद कुछ बड़े मैच भी हुए. फैंस का उत्साह एक बार फिर चरम पर था. मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच रेसलमेनिया में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ. कुल मिलाकर देखा जाए तो शो को अच्छी सफलता मिली. वैसे यह यूरोप दौरे का अंतिम ब्लू ब्रांड का शो था. आइए SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
कोडी रोड्स का सैगमेंट और WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच
कोडी रोड्स ने जॉन सीना को लेकर बात रखी. इसके बाद रैंडी ऑर्टन आए। उन्होंने दर्शकों के सामने रोड्स को सम्मान दिया और उनकी जमकर तारीफ की। ऑर्टन ने उन्हें उनके पुराने दिन भी याद दिलाए. रैंडी ने कहा कि वह रेसलमेनिया में केविन ओवेंस का बुरा हाल करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह इसके बाद 15वीं बार चैंपियन बनने के लिए आएंगे. ऑर्टन ने कहा कि वह उनसे सीधे आकर कहेंगे कि उन्हें लड़ना है. ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री की. उन्होंने रैंडी और कोडी का मजाक बनाया. कोडी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया. हालांकि, वह ऑर्टन के आरकेओ से बच गए. शो में स्ट्रीट प्राफिट्स ने प्रिटी डैडली के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबला बढ़िया रहा और अंत में प्राफिट्स की जीत हुई.
The London crowd sings a beautiful rendition of ‘Voices’ for Randy Orton 🎶#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 28, 2025
pic.twitter.com/4hlMuWZ77U
पाइपर निवेन-एल्बा फायर की जीत और यूएस चैंपियनशिप मैच
पाइपर निवेन और एल्बा फायर का मैच कैडन कार्टर और कटाना चांस के साथ तय किया गया. मुकाबले में बिल्कुल भी एक्शन की कमी नहीं दिखी और अंत में निवेन-फायर ने जीत दर्ज की. शो में एलए नाइट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. मैच अच्छा हुआ लेकिन जैकब फाटू ने गड़बड़ कर दिया. उन्होंने आकर स्ट्रोमैन और नाइट की धज्जियां उड़ा दीं. मैच नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हो गया. फाटू ने एक बार फिर ब्रॉन की हालत खराब कर दी. उन्होंने समोअन ड्रॉप, हिप अटैक और उन्हें मूनसाल्ट के जरिए स्ट्रोमैन को अधमरा कर दिया. बहुत गुस्से में वह इस बार नज़र आए.
Jacob Fatu was FEELING it tonight. #SmackDown pic.twitter.com/00FpUGuphr
— Fightful Wrestling (@Fightful) March 28, 2025
शार्लेट फ्लेयर की जीत और रैंडी ऑर्टन की हार
शार्लेट फ्लेयर का मैच मीचीन से हुआ. उनके साथ बी-फेब भी थीं. दोनों के ऊपर नेओमी ने अटैक कर दिया. हालांकि, जेड कार्गिल के आने से ने नेओमी भाग गईं. मैच में फ्लेयर ने जीत दर्ज की. शो में रैंडी ऑर्टन का मैच ड्रू मैकइंटायर से हुआ. केविन ओवेंस ने आकर ऑर्टन का ध्यान भटकाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद दोनों की लड़ाई हुई. केविन को रैंडी किक मारने गए लेकिन वह बचकर निकल गए. रेसलमेनिया में केविन और ऑर्टन के बीच मैच होने वाला है.
London was chanting “Fuck you Charlotte”.#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 28, 2025
pic.twitter.com/cDc7SIwBzP
जिमी उसो की जीत और कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट
जिमी उसो का मैच द मिज से हुआ. अंत में जिमी ने जीत प्राप्त की. मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का आयोजन किया गया. रोमन रेंस सबसे पहले आए और उन्होंने सभी से खुद को स्वीकार कराया. इसके बाद सैथ रॉलिंस आए. रॉलिंस ने रोमन के प्रति थोड़ा प्यार दिखाया लेकिन रोमन ने कहा कि हम दोनों में नफरत है. सैथ ने कहा कि वह हमेशा से रोमन की गलतियों को सुधारने में लगे हैं. सीएम पंक ने भी एंट्री की. पॉल हेमन ने पंक से कहा कि वह रेसलमेनिया का मेन इवेंट करने जा रहे हैं और उन्हें उनका ड्रीम पूरा करने का मौका मिलेगा. पॉल ने पंक को गले लगाया. इसके बाद पंक रोने लग गए थे. रॉलिंस ने कहा कि पंक मेन इवेंट में नहीं होने चाहिए. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने सभी को धन्यवाद किया, जिसमें रोमन रेंस भी शामिल थे. पंक ने अंत में रेसलमेनिया में मिलने की बात कही. साथ ही साथ यह भी कहा कि उनका फेवर कुछ अलग है. यह सुनकर रेंस का मुंह उतर गया. जाते-जाते पंक उन्हें बड़ा झटका दे गए.
CM Punk says that Paul Heyman announcing he’s main eventing #WrestleMania 41 isn’t the “favor’…#SmackDown pic.twitter.com/4pCQortQvS
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 28, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, 28 मार्च, 2025: शो में 3 उलटफेर जो हो सकते हैं, क्या Roman Reigns-Jacob Fatu का दिखेगा आतंक?