SmackDown: WWE WrestleMania 41 के लिहाज से SmackDown का एपिसोड इस बार काफी महत्वपूर्ण रहा. WWE द्वारा इसे शानदार अंदाज में प्रस्तुत किया गया. बढ़िया मुकाबले और सैगमेंट हुए. कुछ चौंकाने वाली चीजें भी देखने को मिलीं. रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच बवाल भी आगे बढ़ा. WrestleMania 41 का एक बड़ा मैच रद्द कर दिया गया है. मजेदार बात यह है कि पंक ने अपने फेवर का खुलासा कर दिया है, जिसे सुनने के बाद पॉल हेमन रोने लग गए थे. चलिए आपको ले चलते हैं स्मैकडाउन के रिजल्ट्स की तरफ.
सीएम पंक का सैगमेंट और रे फीनिक्स की जीत
स्मैकडाउन की शुरुआत सीएम पंक ने की. शिकागो के फैंस ने उन्हें बहुत प्यार दिया. पॉल हेमन भी उनके सैगमेंट में आए. हेमन ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब पंक ने फेवर के बारे में बता देना चाहिए. पंक ने कहा कि वह इस चीज का खुलासा रोमन रेंस के सामने करना चाहेंगे. शो में रे फीनिक्स ने अपना डेब्यू किया. उनका सामना नाथन फ्रेजर के साथ हुआ. फीनिक्स ने अंत में शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने बाद में फैंस के प्रति अपना सम्मान भी दिखाया.
Punk tells Heyman that he’ll reveal the ‘favor’ when Roman Reigns arrives later tonight…#SmackDown pic.twitter.com/WhL1fD5yDm
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
एलए नाइट की जीत और शार्लेट फ्लेयर-टिफनी स्ट्रेटन का सैगमेंट
यूएस चैंपियन एलए नाइट का मुकाबला टामा टोंगा से हुआ. मुकाबले में नाइट का पलड़ा भारी रहा. सोलो सिकोआ ने भी दखलअंदाजी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में नाइट को जीत मिली. शो में शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रेटन का इंटरव्यू हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और रेसलमेनिया 41 में जीत का दावा किया. फ्लेयर और टिफनी इस बार एक-दूसरे के निजी जीवन में भी चली गई थीं. फ्लेयर ने टिफनी के बॉयफ्रेंड लुडविग काइजर को भी बीच में घसीट दिया. आपको बता दें रेसलमेनिया 41 में टिफनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं.
Tiffany Stratton’s closing lines to Charlotte Flair tonight:
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
“When it's all said and done, you're going to be just like you are outside of the ring…alone. What is that record like? 0-3?”#SmackDown pic.twitter.com/8nFotIaXTY
मोटर सिटी मशीन गन्स और नेओमी की जीत
मोटर सिटी मशीन गन्स का मुकाबला डीआईवाई के साथ हुआ. सभी रेसलर्स ने शानदार एक्शन दिखाकर खूब वाहवाही लूटी. अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स ने जीत दर्ज की. अब वह WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट प्राफिट्स को टक्कर देंगे. शो में नेओमी का मैच बी-फेब से हुआ. नेओमी ने जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद उनकी लड़ाई जेड कार्गिल से भी हुई. दोनों को अलग करना मुश्किल हो गया था. जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने बताया कि दोनों का मैच रेसलमेनिया 41 में होगा.
Nick Aldis announces Jade Cargill v Naomi for #WrestleMania 41!#SmackDown pic.twitter.com/USQaoHIbyW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
केविन ओवेंस का सैगमेंट और जैकब फाटू की जीत
केविन ओवेंस ने कहा कि पिछले चार महीने से उनके गर्दन में दिक्कत है और अब वह इसकी सर्जरी कराने वाले हैं. ओवेंस ने फैंस का धन्यवाद किया और उनसे माफी मांगी. टूटे दिल के साथ रैंडी ऑर्टन भी रिंग में आए. निक एल्डिस ने उनसे कहा कि उनका रेसलमेनिया में ओवेंस के साथ होने वाला मैच रद्द हो गया है. ऑर्टन ने गुस्से में आकर उन्हें आरकेओ लगा दिया. ब्रॉन स्ट्रोमैन और जैकब फाटू के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने खूब तबाही मुकाबले में मचाई और एक-दूसरे पर तगड़े मूव लगाए. अंत में फाटू ने जीत हासिल की. अब रेसलमेनिया में वह यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को चुनौती देंगे.
Jacob Fatu will challenge LA Knight for the U.S Championship at #WrestleMania 41.#SmackDown pic.twitter.com/c69gOwxUJs
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट
रोमन रेंस और पॉल हेमन रिंग में आए. उन्होंने सीएम पंक से फेवर के बारे में बताने के लिए कहा. सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और रोमन पर निशाना साधा. अंत में पंक आए. उन्होंने बताया कि रेसलमेनिया में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान हेमन उनकी साइड पर खड़े होंगे. उनका यह फेवर सुनते ही पॉल रोने लग गए और रोमन को गुस्सा आ गया. रोमन ने गु्स्से में हेमन की तरफ देखा. पंक ने मौके का फायदा उठाकर रेंस पर हमला कर दिया. बहुत जल्द अब पंक से साथ हेमन नजर आने वाले हैं. रोमन को उनकी तरफ से बड़ा धोखा मिल चुका है. रेंस की अब रेसलमेनिया में हार भी तय लग रही है.
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown 4 अप्रैल, 2025: 3 उलटफेर जो हैरान कर सकते हैं, क्या होगा ब्लडलाइन का अंत?
Roman Reigns orders a tearful Heyman to tell Punk no on the favour…Heyman says he can’t do that.#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
pic.twitter.com/xYf6MowvsP