SmackDown: WWE Money in the Bank 2025 से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड शानदार रहा. तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर तबाई मचाई. जॉन सीना और कोडी रोड्स ने भी शिरकत की. आइए SmackDown रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.
सैथ रॉलिंस का सैगमेंट
सैथ रॉलिंस ने पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ एंट्री की. रॉलिंस ने कहा कि वह मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने वाले हैं. रॉलिंस ने बताया कि जो भी उनके रास्ते में आएगा वह उनकी हालत खराब कर देंगे. उन्होंने सैमी ज़ेन, रोमन रेंस और सीएम पंक का मजाक भी उड़ाया. सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन के साथ एंट्री की. सिकोआ ने कहा कि वह रॉलिंस को रोकने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ब्रेकर और रीड की तुलना जे उसो औऱ सैमी से की.
रॉलिंस ने जेकब फाटू पर निशाना साधा. चीजें काफी हाइप हो गई थीं लेकिन रॉलिंस अपने साथियों के साथ रिंग से बाहर चले गए थे. जिमी उसो ने पीछे से आकर नई ब्लडलाइन के ऊपर रिंग में हमला कर दिया. रिंगसाइड में फाटू और जेसी माटेओ के बीच बहस देखने को मिली.
जिमी उसो का मैच और जेलिना वेगा का मुकाबला
जिमी उसो का मुकाबला जेसी माटेओ के साथ हुआ. मैच के दौरान सोलो सिकोआ ने जिमी का खूब ध्यान भटकाया. इसका पूरा फायदा जेसी ने उठाया. हालांकि, जिमी ने भी उनके मूव्स का करारा जवाब दिया. रिंगसाइड में जेकब फाटू के ऊपर जेसी ने अपना गुस्सा दिखाया. दोनों के बीच तनाव देखने को मिला. मैच का अंत भी गजब का रहा. जिमी उसो फ्रॉग स्पलैश के लिए गए लेकिन फाटू एप्रन पर चढ़ गए. जेसी ने गलती से जिमी की जगह फाटू को ही बाहर कर दिया. इसका फायदा जिमी ने उठाया और जेसी के ऊपर रोलअप के जरिए जीत दर्ज कर ली.
शो में जेलिना वेगा का मुकाबला पाइपर निवेन के साथ हुआ. दोनों के बीच बेकर्सफील्ड ब्रॉल मैच हुआ. निवेन का साथ देने के लिए रिंगसाइड में चेल्सी ग्रीन और एल्फा फायर भी मौजूद थीं. वेगा और निवेन ने एक-दूसरे पर कैंडो स्टिक से खूब हमला किया. मैच के अंत में वेगा काफी कमजोर पड़ गई थीं. हालांकि, जूलिया ने आकर फायर और ग्रीन पर हमला किया. इसके बाद उन्होंने रिंग में कैंडो स्टिक से निवेन को शिकार बनाया. वेगा ने फायदा उठाते हुए निवेन को टेबल पर पावरबॉम्ब पाइप लगाया और जीत हासिल कर ली. मैच के बाद वेगा के ऊपर जूलिया ने अटैक कर सभी को चौंका दिया.
एलए नाइट का मैच
एलए नाइट का मैच एलिस्टर ब्लैक के साथ हुआ. मैच से पहले नाइट ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने का दावा किया. ब्लैक और नाइट के बीच बढ़िया मुकाबला देखने को मिला. दोनों ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं और तगड़े मूव्स लगाए. मैच अच्छा जा रहा था लेकिन सैथ रॉलिंस ने आकर नाइट पर स्टॉम्प लगा दिया. वह दूसरी बार स्टॉम्प लगाने वाले थे लेकिन ब्लैक बीच में आ गए. हालांकि, ब्लैक को जबरदस्त स्पीयर ब्रॉन ब्रेकर ने लगाया. ब्रेकर ने नाइट को भी स्पीयर दिया.
टिफनी स्ट्रेटन का सैगमेंट और सिक्स-विमेन टैग टीम मैच
विमेंस चैंपियन ट्रिफनी स्ट्रेटन ने फैंस को संबोधित किया. हालांकि, बहुत जल्द रिया रिप्ली ने दखल दे दिया. रिया ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैसे जीता जाता है लेकिन वह जानती हैं कि चैंपियन कैसे बनना है. स्टेफनी वकेर ने एंट्री की और फिर मुकाबला शुरु हुआ.
शो में रिया रिप्ली, स्टेफनी वकेर और एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला जूलिया, रॉक्सन परेज और नेओमी के साथ हुआ. जूलिया और वकेर ने मैच की शुरुआत की. यह मुकाबला काफी तगड़ा रहा. सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से दिल जीत लिया. रिप्ली ने हील स्टार्स को खूब निशाना बनाया. नेओमी ने अपने साथियों को सही मौके पर धोखा दिया और मैच छोड़कर चली गईं. रिप्ली ने अंत में परेज को रिप्टाइड लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.
HERE COMES MAMI!@RheaRipley_WWE took out EVERYONE 😮💨#SmackDown pic.twitter.com/1Xi6HccRs4
— WWE (@WWE) June 7, 2025
पेंटा का मैच
एंड्राडे और पेंटा का मुकाबला अमेरिकन मेड के साथ हुआ. शुरुआत में एंड्राडे और पेंटा का दबदबा देखने को मिला. क्रीड ब्रदर्स ने भी अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी. मैच में चैड गेबल ने दखलअंदाजी की. उन्होंने पेंटा का मास्क खींच दिया. वाइकिंगो ने आकर गेबल को सबक सिखाया. पेंटा ने इसका फायदा उठाया और जूलियस क्रीड को मैक्सिकन ड्रिस्ट्रॉयर लगाते हुए जीत दर्ज कर ली. मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर अपने साथियों के साथ मिलकर बवाल मचाया. रॉलिंस ने पेंटा और एंड्राडे को स्टॉम्प लगाया. ब्रेकर ने एंड्राडे को स्पीयर दिया. वहीं अंत में रीड ने पेंटा को सुनामी मूव लगाया.
.@WWERollins, @BRONSONISHERE, and @bronbreakkerwwe are OUT OF CONTROL! 😱@HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/FUS95y9rG5
— WWE (@WWE) June 7, 2025
पॉल हेमन ने माइक लेकर सैथ रॉलिंस की तारीफ की. उन्होंने रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को कंपनी का फ्यूचर बताया. इसके बाद कोडी रोड्स का म्यूजिक हिट हुआ.
You heard, @HeymanHustle!@WWERollins will be the next Mr.#MITB 😤#SmackDown pic.twitter.com/hYFBXSl7Eo
— WWE (@WWE) June 7, 2025
मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो का सैगमेंट
कोडी रोड्स ने कहा कि Money in the Bank 2025 में उनका मैच टाइटल के लिए नहीं बल्कि एक टकराव के लिए है. इसके बाद जॉन सीना ने एंट्री की. जैसे ही मार्क नैश ने सीना का परिचय कराया, लोगन पॉल ने जे उसो के ऊपर हमला कर दिया. पॉल ने ब्रास नकल्स से जे की हालत खराब कर दी. रोड्स ने लोगन को क्रॉस रोड्स लगाने की कोशिश की लेकिन सीना ने उनके ऊपर टाइटल से अटैक कर दिया. सीना ने जे को AA लगाया. पॉल ने कोडी और जे दोनों को फ्रॉग स्पलैश लगाकर बवाल मचा दिया. सीना ने इसके बाद माइक लेकर कहा कि कोई भी इन्हें बचाने नहीं आ रहा है. उन्होंने फैंस के ऊपर भी निशाना साधते हुए सबकुछ बर्बाद करने की बात कही. इसके साथ ही शो का अंत भी हुआ.
LOOK OUT, UCE!@JohnCena and @LoganPaul just attacked @CodyRhodes and Jey Uso 😱#SmackDown pic.twitter.com/hQSssfpjDm
— WWE (@WWE) June 7, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE में गूंजा Donald Trump-Elon Musk का विवाद, पूर्व चैंपियन ने दोनों के बीच मैच कराने की उठाई आवाज