WWE Elimination Chamber 2025 के खत्म होने के बाद सभी की नजरें SmackDown के एपिसोड पर थीं। शो बहुत अच्छा रहा. ट्रिपल एच ने अपने काम से एक बार फिर दिल जीता. कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, जैकब फाटू, सोलो सिकोआ, टिफनी स्ट्रेटन जैसे बड़े स्टार्स ने प्रशंसकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश की. रोड्स ने जॉन सीना द्वारा लिए गए हील टर्न पर अपनी बात रखी. अगले हफ्ते के लिए भी कंपनी द्वारा कुछ बड़ी घोषणाएं की गई हैं. आइए जानते हैं SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में.
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन और टिफनी स्ट्रैटन ने दिखाई अपनी ताकत
शो की शुरुआत इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने की. उन्होंने जॉन सीना को गिरा हुआ इंसान कहा. ऑर्टन ने इसके बाद केविन ओवेंस के ऊपर निशाना साधा. उन्होंने ओवेंस को चेतावनी दी. साथ ही साथ यह भी बताया कि कोडी के पास चैंपियनशिप होने की वजह से केविन को जलन होती है. टिफनी स्ट्रेटन का मैच भी पाइपर निवेन के साथ हुआ. दोनों ने अच्छा मैच दिया. अंत में विमेंस चैंपियन ने जीत हासिल की.
“John Cena has always been at the top of this profession, and now he’s just a bottom for The Rock.”
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 8, 2025
— Randy Orton #SmackDown pic.twitter.com/d4qRQwlYPO
प्रिटी डडली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की
प्रिटी डडली, मोटर सिटी मशीन गंस और लोस गर्जा के बीच WWE टैग टीम टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच तय किया गया. तीनों टीमों ने मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया. एक चीज अच्छी थी कि सभी रेसलर्स ने तगड़े मूव का प्रयोग किया. अंत में प्रिटी डडली ने सफलता प्राप्त करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन और सोलो सिकोआ के बीच भी मैच हुआ. मुकाबला अच्छा जा रहा था लेकिन टामा टोंगा ने स्ट्रोमैन पर बेवजह हमला कर दिया. इस कारण से DQ से रेफरी ने ब्रॉन को विजेता घोषित कर दिया. जैकब फाटू भी आए लेकिन वो स्ट्रोमैन का कुछ नहीं कर पाए. स्ट्रोमैन ने उनकी हालत खराब कर दी. ब्रॉन ने फाटू को बैकस्टेज एरिया में चोकस्लेम दिया.
FATU THROUGH THE TABLE!!! 🤯#SmackDown pic.twitter.com/CLzOtGa6L8
— WWE (@WWE) March 8, 2025
बियांका ब्लेयर और नेओमी की दोस्ती टूटी
एपिसोड में बियांका ब्लेयर और नेओमी का सैगमेंट हुआ। ब्लेयर ने नेओमी से कहा कि उन्होंने पिछले साल बैकस्टेज जेड कर्गिल पर अटैक किया था। नेओमी ने हां कहकर हैरान कर दिया. इसके बाद ब्लेयर ने कहा कि उनके बीच आज से सब खत्म हो गया. नेओमी ने कहा कि यह सब उन्होंने दोनों के लिए किया. ब्लेयर चली गईं और उसके बाद कर्गिल ने आकर नेओमी को सबक सिखाया. ऐसा लगता है कि कर्गिल और नेओमी के बीच WrestleMania 41 में मैच होगा.
Naomi admits to being the one who attacked Jade Cargill.#SmackDown pic.twitter.com/M5IdfzrKSC
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 8, 2025
कोडी रोड्स ने जॉन सीना को लेकर रखी बात
कोडी रोड्स ने Elimination Chamber में हुए अपने बुरे हाल पर चर्चा की. कोडी ने कहा कि वो जॉन को अपना आइडल मानते थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमला किया. कोडी अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को WrestleMania 41 में जॉन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. उन्होंने सीना को आगे आकर टाइटल लेने के लिए चेतावनी दे दी है. चैंपियन इस बार बहुत गुस्से में दिखे. आगे जाकर वो सीना का बुरा हाल करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा एपिसोड में चेलसी ग्रीन ने मीचीन को हराकर अपनी विमेंस यूएस चैंपियनशिप बरकरार रखी है. दोनों के बीच स्ट्रीम फाइट मुकाबला हुआ था.
Philly chanting “Cena Sucks”#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 8, 2025
pic.twitter.com/jZnBXQqzxy
WWE को मिला नया यूएस चैंपियन
शो में जिमी उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच भी मुकाबला हुआ. मैकइंटायर ने जीत दर्ज की. इसके बाद उनके ऊपर डैमियन प्रीस्ट ने हमला किया. मेन इवेंट में शिंस्के नाकामूरा और एलए नाइट के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. नाइट ने नाकमूरा को हराकर एक बार फिर टाइटल जीत लिया है. शिंस्के सिर्फ 97 दिन तक ही चैंपियन रह पाए. उनसे इस बार WWE ने चैंपियन की गद्दी छीन ली है. मेगास्टार को कंपनी ने WrestleMania 41 से पहले चैंपियन बनाकर दर्शकों को खुश कर दिया है.
L…A…Knight
— Triple H (@TripleH) March 8, 2025
Yeah! #SmackDown pic.twitter.com/YRrTPA7IAP
ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास के 3 झकझोर देने वाले हील टर्न जिन्हें देखकर फैंस ने पीट लिया माथा