WWE SmackDown: SmackDown एक WWE का प्रतिष्ठित शो है। हर हफ्ते शुक्रवार (भारत में शनिवार) को इस प्रसारण होता है. इसमें दिग्गजों का जलवा देखने को मिलता है. कोडी रोड्स जैसे WWE चैंपियन हर हफ्ते अपनी छाप छोड़ते हैं. WWE का मौजूदा समय में यूरोप टूर चल रहा है. इस वजह से टाइमिंग में बदलाव होना लाजिमी है.
SmackDown का आगामी शो को देखने के लिए भारतीय दर्शकों को बहुत जल्दी उठना पड़ेगा. हो सकता है कि रातभर सोना भी ना पड़े. टाइम ही ऐसा है कि आप जानकर हैरानी में पड़ जाएंगे. हालांकि, एपिसोड में जबरदस्त मुकाबले होने वाले हैं.
WWE SmackDown कब होगा शुरू?
SmackDown का 14 मार्च (भारत में 15 मार्च) का शो ओलंपिक स्टेडियम, बार्सिलोना, स्पेन से लाइव आएगा. भारत में अभी तक SmackDown की शुरुआत सुबह 6.30 से होती थी लेकिन अब चीजें बदल जाएंगी. टाइम जोन के कारण शो 12.30 am से ही शुरू हो जाएगा। इसके खत्म होने का टाइम 3.30 am होगा. भारतीय प्रशंसकों को स्टार्स का तगड़ा एक्शन देखने के लिए थोड़ा बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कई लोगों की नींद खराब होनी तो पक्की है. आपको बता दें कि भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दर्शकों को लाइव शो देखने को मिलता है.
Barcelona are you ready?
We got a STACKED #SmackDown NEXT WEEK in Spain! 🇪🇸 pic.twitter.com/MfFOw9XkrJ---Advertisement---— WWE (@WWE) March 8, 2025
WWE SmackDown में होंगे तीन बड़े मुकाबले?
SmackDown में ताबड़तोड़ एक्शन होने वाला है. फैंस को तोहफे भी मिल सकते हैं. इनके लिए सभी को तैयार रहना होगा. स्ट्रीट प्राफिट्स के पास चैंपियन बनने का मौका है. डीआईवाई उनके खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे. मुकाबले में काफी बवाल होने की उम्मीद मानी जा रही है. दिग्गज रैंडी ऑर्टन भी लंबे समय बाद मैच लड़ेंगे. कार्मेलो हेज के साथ उनकी टक्कर होगी. वैसे ऑर्टन की लड़ाई इस समय केविन ओवेंस से चल रही है. वह आकर रैंडी का बुरा हाल कर सकते हैं. इसके अलावा 2025 विमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला बी-फेब से होगा।
#DIY will put their WWE Tag Team Titles on the line against the Street Profits tomorrow night on #SmackDown! Who ya got?!
— WWE (@WWE) March 13, 2025
🇪🇸 BARCELONA, SPAIN
🎟️https://t.co/b4mEOwf8Ja pic.twitter.com/mMlUVZd7cv
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी शो में आएंगे
Elimination Chamber में कोडी रोड्स का बुरा हाल हुआ था. जॉन सीना ने उनके ऊपर हमला कर हील टर्न लिया. द रॉक के कहने पर उन्होंने यह कार्य किया था. WWE WrestleMania 41 में कोडी को अपना टाइटल सीना के खिलाफ डिफेंड करना है. कोडी इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. सीना और रॉक जैसे दिग्गजों से उन्हें भिड़ना पड़ रहा है. SmackDown के एपिसोड में द मिज टीवी का सैगमेंट होने वाला है. रोड्स उसमें गेस्ट बनकर आएंगे. वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. या फिर सीना से बदला लेने की बात भी कह सकते हैं.
What will @CodyRhodes talk about on a must-see #MizTV tomorrow night on #SmackDown?
— WWE (@WWE) March 13, 2025
🇪🇸 BARCELONA, SPAIN
🎟️https://t.co/b4mEOweATC pic.twitter.com/pNOkMro8qt
ये भी पढ़ें- 3 भारतीय रेसलर्स जिन्हें WWE में Triple H वापस लाकर 150 करोड़ दिलों को खुश कर सकते हैं