WWE टीवी पर CM Punk की पत्नी AJ Lee की अगली उपस्थिति कब होगी? हुआ बड़ा खुलासा
WWE SmackDown के एपिसोड में सीएम पंक ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया. अब उनकी अगली उपस्थिति को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

AJ Lee: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में एजे ली ने वापसी कर बवाल मचाया. उन्होंने WWE में 10 साल बाद वापसी की. उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे. शिकागो में हुए इस शो में 16 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. ली ने बैकी लिंच के ऊपर हमला कर अपने पति सीएम पंक को ज्वाइन किया. ली को देखकर बैकी और सैथ रॉलिंस भी हैरानी में पड़ गए थे. अब पंक और ली की जबरदस्त राइवलरी बैकी और रॉलिंस के साथ देखने को मिलेगी. खैर सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि ली अब कब WWE टीवी पर अगली बार नज़र आएंगी. इसका खुलासा एक रिपोर्ट में कर दिया गया है.
एजे ली की कब होगी एंट्री?
WWE Clash in Paris 2025 में सीएम पंक को बैकी लिंच ने लो-ब्लो दिया. बैकी की वजह से पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद Raw के एपिसोड में बैकी ने पंक की बेइज्जती करते हुए खूब थप्पड़ लगाए. SmackDown के एपिसोड में भी बैकी ने पंक को थप्पड़ मारे. पंक ने कहा कि वह महिलाओं के ऊपर हाथ नहीं उठाते हैं. उन्होंने बताया कि बैकी का जवाब देने के लिए उनके पास एक शख्स है. इसके बाद एजे ली ने वापसी की. उन्होंने बैकी को जबरदस्त थप्पड़ लगाया.
खैर अब दोबारा एजे ली को WWE में देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार 8 सितंबर को होने वाले Raw के एपिसोड में अपने पति सीएम पंक के साथ एजे नज़र आ सकती हैं. इस दौरान Wrestlepalooza में पंक और ली का मुकाबला रॉलिंस और बैकी के साथ बुक किया जा सकता है.
ट्रिपल एच ने शेयर किया वीडियो
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर एजे ली के नए WWE कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हुए खास फुटेज शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्रााम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ली कॉन्ट्रैक्ट साइन करती हुई दिख रही हैं. ली ने रिंग में आने से पहले कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. ट्रिपल एच ने फुटेज के जरिए फैंस को इस ऐतिहासिक पल को दिखाया. ली भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद काफी खुश नज़र आईं.
ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar के नए WWE कॉन्ट्रैक्ट का हुआ खुलासा, टीवी से गायब रहने के बावजूद मिलते रहे पैसे