---Advertisement---

 
WWE

WWE की रोल मॉडल ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से मचाया गदर, तस्वीर देख उड़ जाएंगे आपके होश

WWE में बेली का बहुत बड़ा नाम है. वह हमेशा अपने लुक में बदलाव के लिए जानी जाती है. इस बार उन्होंने इंंस्टाग्राम पर एक गजब की तस्वीर पोस्ट की है.

बेली

Bayley: WWE में बेली के लिए यह साल अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. उनकी बुकिंग विवादों के घेरे में रही है. हालांकि, उन्होंने मेहनत करना छोड़ा नहीं है. वह अपनी फिजिक पर लगातार काम काम कर रही हैं. इस बार उन्होंने अपना शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. बेली के मजबूत शरीर को देखकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी मेहनत और लगन साफ झलक रही है.

WWE स्टार बेली का बदला लुक

बेली का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है. विमेंस डिवीजन को ऊपर उठाने में उनका काफी योगदान रहा है. हालांकि, इस साल अभी तक वह सफलता से काफी दूर रही हैं. बड़े मुकाबले जीतने में वह नाकाम रहीं. WrestleMania और SummerSlam में उनका कोई मुकाबला नहीं हुआ. इसे लेकर फैंस ने कंपनी के ऊपर आरोप भी लगाए थे. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन उनकी आखिरी जीत अप्रैल, 2025 में लिव मॉर्गन के खिलाफ थी. इसके बाद से उन्हें हार का सामना ही करना पड़ा है.

---Advertisement---

बेली अब अपनी फिजिक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक शानदार तस्वीर शेयर की, जिसमें फैंस उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख सकते हैं. बेली ने कैप्शन में लिखा,”अजीब, अच्छी कर रही हूं, जल्द ही”. बेली की फोटो जरूर सभी को पसंद आई होगी. लंबे समय बाद उनके लुक में बदलाव देखने को मिला है.

बेली ले सकती हैं हील टर्न

बेली का WWE के साथ 2026 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. पिछले कुछ समय से WWE Raw में बेली के कुछ खास वीडियो दिखाए जा रहे हैं, जिनसे उनके हील टर्न के संकेत मिल रहे हैं. बेली का बर्ताव कुछ अलग है. वह अपनी गलतियों के बारे में बात कर रही हैं. साथ ही साथ बेली का कहना है कि उन्हें कुछ आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. बेली की दशा को लेकर लायरा वैल्किरिया ने एडम पीयर्स से भी बात की. कहा जा रहा है कि वह लायरा के खिलाफ ही हील टर्न ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जिन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा मैच हारकर अपनी बेइज्जती कराई है

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE