WWE: WWE में मौजूदा वक्त में कई कपल साथ काम कर रहे हैं, जिनमें से एक बियांका ब्लेयर और मोंटेज फोर्ड भी हैं. दोनों SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं. ब्लेयर और फोर्ड को WWE द्वारा हमेशा आगे बढ़ाया गया है. खासतौर पर बियांका तो अब विमेंस डिवीजन में अपना नाम खूब ऊंचा कर चुकी हैं. दोनों ने 2018 में शादी की थी और तब से इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. इनके बीच प्यार भी बहुत है. दोनों के मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं. बैकस्टेज भी ब्लेयर और फोर्ड अपने अच्छे प्रदर्शन का जश्न कई बार साथ मनाते हुए नजर आए. इस बार ब्लेयर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी. इसमें फोर्ड भी शामिल हैं.
बियांका ब्लेयर ने पोस्ट किया वीडियो
बीते 9 अप्रैल को बियांका ब्लेयर का जन्मदिन था. वह 36 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने अपना बर्थडे जबरदस्त अंदाज में मनाया. पूरे दिन उन्होंने जो किया उसका एक खास वीडियो पोस्ट. मोंटेज फोर्ड के साथ ब्लेयर ने काफी मस्ती की. दोनों ने जिम में भी काफी पसीना बहाया. फोर्ड और ब्लेयर ने खूब डांस किया. यहां तक कि इनके बीच बेडरूम में पिलो फाइट मैच भी हुआ, जिसमें बियांका ने फोर्ड को पिन करते हुए जीत दर्ज की. दोनों पति-पत्नी ने बाहर जाकर नौकायन का भी लुत्फ उठाया. अंत में ब्लेयर ने बहुत ही शानदार अंदाज में केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया. इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच प्यार देखकर आपको जरूर अच्छा महसूस होगा.
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा बियांका ब्लेयर का मैच?
मोटेंज फोर्ड के पास इस वक्त WWE टैग टीम चैंपियनशिप है. उनके साथी एंजेलो डाकिंस हैं. इनकी टीम का नाम स्ट्रीट प्राफिट्स है. WrestleMania 41 में बियांका ब्लेयर बड़े टाइटल मैच का हिस्सा बनने जा रही हैं. इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को ब्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. ब्लेयर ने पिछले महीने विमेंस चैंबर मैच जीता था. इस कारण से ही उन्हें यह मैच मिल पाया है. रिप्ली टाइटल को स्काइ के खिलाफ हार गई थीं लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने मैच में जगह बना ली है. एडम पीयर्स को आखिरकार उनके एक्शन के सामने झुकना ही पड़ा.
View this post on Instagram---Advertisement---
ये भी पढ़िए- WWE WrestleMania 41 में टूटेगा John Cena और Roman Reigns के करीबी का सपना, दिग्गज ने कर दी टाइटल मैचों की भविष्यवाणी