---Advertisement---

 
WWE

WWE में जल्द आएगी ‘सुनामी’, 150 किलो के घातक रेसलर ने लुक में किया बदलाव, वापसी से पहले दी चेतावनी

पिछले साल नवंबर में एक 150 किलो का स्टार इंजरी के कारण बाहर हो गया था. अब फैंस उनकी वापसी के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपने लुक में बदलाव कर जल्द एंट्री के संकेत दे दिए हैं.

WWE
WWE

WWE: पिछले साल WWE में एक खतरनाक मॉन्स्टर उभरकर सामने आया, जिनका नाम ब्रॉन्सन रीड था. अपने सुनामी मूव की उन्होंने ऐसी लहर चलाई कि सभी की हालत खराब हो गई. सैथ रॉलिंस, द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे स्टार्स की उन्होंने बत्ती गुल कर दी. जब लगा था कि वह और तबाही मचाएंगे तो फिर तगड़ा झटका लग गया. इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा.

आपको बता दें पिछले साल नवंबर में सुनामी मूव लगाने के दौरान रीड का पांव टूट गया था. उन्हें इसके बाद सर्जरी करानी पड़ी. रीड ने खुद कहा था कि वह रेसलमेनिया 41 के बाद वापसी करेंगे. अब ऐसा लगता है कि फैंस उन्हें बहुत जल्द रिंग में देखेंगे. कंपनी में धमाकेदार एंट्री की तैयारी में वह लग गए हैं. उनका नया लुक इस बार सामने आया है.

---Advertisement---

ब्रॉन्सन रीड ने अपने लुक में किया बदलाव

पिछले छह महीनों से ब्रॉन्सन रीड रिकवरी कर रहे थे. अब वह रिंग में वापसी के करीब पहुंच रहे हैं. रीड इंजरी के दौरान भी चुप नहीं बैठे थे. लगातार सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने दुश्मनों पर हमला बोला. रीड ने दावा किया किया कि वह वापस आकर तबाही मचा देंगे. रीड ने सोशल मीडिया पर अपने खास नए लुक की एक तस्वीर साझा की है.

आमतौर पर रीड अपनी दाढ़ी काफी छोटी रखते हैं, जो उनके फेस के करीब होती है. अब रीड ने अपनी दाढ़ी काफी बढ़ा ली है. वह पहचाने नहीं जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि रीड इस बार एक नए अवतार में वापसी करने वाले हैं. एक बात तय है कि उन्हें WWE द्वारा बड़ा पुश मिलने वाला है. ट्रिपल जरूर उनकी बुकिंग पर खास ध्यान देंगे.

---Advertisement---

ब्रॉन्सन रीड को कैसे लगी थी चोट?

पिछले साल नवंबर में सर्वाइवर सीरीज इवेंट में ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच हुआ था. वहां पर सोलो सिकोआ की टीम का हिस्सा ब्रॉन्सन रीड थे. मैच में उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहा था. मैच के दौरान उन्होंने केज के टॉप से रिंग में टेबल के ऊपर पड़े रोमन रेंस पर सुनामी मूव लगाया. हालांकि, इसका शिकार वह खुद हो गए.

दरअसल सही मौके पर सीएम पंक ने रोमन रेंस को टेबल से हटा दिया था. इस वजह से रीड की गलत लैंडिंग हो गई. उन्हें तगड़ी इंजरी का शिकार होना पड़ा. अगर रीड को बाहर नहीं होना पड़ता तो शायद आज उनके पास चैंपियनशिप हो सकती थी. खैर अब देखना होगा कि रीड कब वापसी कर अपने फैंस को सरप्राइज देते हैं.

ये भी पढ़िए- The Great Khali की दोस्त और WWE दिग्गज की ‘गंदी हरकत’, जड़ दिया फैन को थप्पड़, करियर पर लग सकता है ब्रेक

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.