WWE: WWE द्वारा हमेशा शार्लेट फ्लेयर को आगे बढ़ाया गया. कंपनी ने अन्य महिला रेसलर्स की तुलना में उनके लिए ज्यादा सोचा. 14 बार वह वर्ल्ड खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. 2025 का विमेंस रॉयल रंबल मैच भी उन्होंने ही जीता था. चोटिल होने के लंबे समय बाद फ्लेयर ने वापसी की थी. इसके बाद उन्हें लेकर एक बुरी खबर सामने आई थी. फ्लेयर का एंड्राडे के साथ तलाक हो गया. दोनों ने 2022 में शादी की थी. इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया. वैसे इस बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा क्योंकि दोनों का रिलेशन काफी मजबूती से आगे बढ़ रहा था. शायद अंदर ही अंदर कुछ बातें थीं जिनका खुलासा होने नहीं दिया गया. फ्लेयर ने अब लंबे समय बाद तलाक को लेकर टिप्पणी की है. उनका बयान सुनकर आप चौंक सकते हैं.
शार्लेट फ्लेयर ने तलाक को लेकर क्या कहा?
2010 के बाद से शार्लेट फ्लेयर के तीन तलाक हो गए हैं. 2013, 2015 और 2024 में फ्लेयर के जीवन में बुरी घटना घटी. शार्लेट और एंड्राडे के रिश्ता 2019 से चल रहा था. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को जगजाहिर भी किया. इनका रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. खैर The Sherri Show में हाल ही में शार्लेट गेस्ट बनकर आईं. वहां पर उनसे एंड्राडे के साथ तलाक को लेकर सवाल पूछा गया. फ्लेयर ने बताया, “ मुझे लगा कि मैं जॉब में सफल नहीं हो रही हूं. मुझे लगता कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ में असफल हो रही हूं. जब मैंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला किया तो मैं एक ही चीज सोच रही थी. मैं नहीं चाहती थी कि तलाक के बारे में किसी को पता चले.”
“I felt like I was failing at my job. I felt like I was failing at my personal life — When I made the decision to file for divorce, the only thing I kept thinking was I just didn’t want anyone to know”
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) April 3, 2025
— Charlotte Flair opens up about her split from Andrade
(via The Sherri… pic.twitter.com/q720cuyXsk
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा शार्लेट फ्लेयर का मैच?
शार्लेट फ्लेयर ने अपने करियर में दूसरी बार विमेंस रॉयल रंबल मैच इस साल जीता. उन्होंने अपने रेसलमेनिया दुश्मन के रूप में टिफनी स्ट्रेटन को चुना. टिफनी विमेंस चैंपियनशिप को उनके खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. दोनों के बीच WWE में पहली बार मैच होने वाला है. इसे ड्रीम मैच के तौर पर सभी देख रहे हैं. स्ट्रेटन ने 2025 की शुरुआत में नाया जेक्स को हराकर टाइटल जीता था. फ्लेयर को हरा पाना उनके लिए काफी मुश्किल काम होने वाला है. शार्लेट के पास बड़े मैचों में जीत दर्ज करने का खूब अनुभव है. टिफनी अभी युवा हैं। हालांकि, वह फ्लेयर को हरा पाने में सफल रहती हैं तो उनका करियर आगे बढ़िया हो सकता है.
ये भी पढ़िए- WWE WrestleMania 41 नाईट-1 और नाईट-2 में होने वाले मुकाबलों का खुलासा, जानिए Roman Reigns-John Cena का कब होगा मैच?