WWE: रेसलिंग की दुनिया में सीएम पंक का बहुत बड़ा नाम है. 2014 में वह WWE से चले गए थे. इसके बाद 2023 के अंत में उन्होंने वापसी की. इस बीच उन्होंने AEW में भी काम किया था. आप सभी जानते हैं कि पंक की बॉडी पर कई तरह के टैटू हैं. उंगलियों और कान में भी पंक के टैटू बने हुए हैं. हर किसी के पीछे कोई ना कोई कहानी जरूर है.
आपने देखा होगा कि सीएम पंक ने अपने बाएं कंधे पर पेप्सी टैटू बनाया है. इसका मतलब शायद ही किसी को पता होगा. बहुत सालों से फैंस के लिए यह एक बड़ा रहस्य बना हुआ है. पंक ने भी इस पर कभी खुलकर बात नहीं की. हालांकि, इस बार एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की कहानी का खुलासा कर दिया है.
सीएम पंक ने क्या कहा?
WWE Tattooed पर हाल ही में सीएम पंक नजर आए. इसका एक वीडियो WWE ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया. वहां पर पंक ने अपने पेप्सी टूटे के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने कहा, “ मेरे पेप्सी टैटू ने सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है. इसकी कहानी यह है कि माइनर थ्रेट नाम का एक बैंड है जो 80 के दशक की शुरुआत में वाशिंगटन में शुरू हुआ था. इसे स्ट्रेट एज सबकल्चर शुरू करने के लिए जाना जाता है. गिटारवादक ब्रायन बेकर से एक इंटरव्यू में पूछा गया था जिसे मैंने डिटेंशन में रहते हुए पढ़ा था, आपके पास कोका-कोला टैटू है, आपके पास कोका-कोला टैटू क्यों है?”.
पंक ने आगे कहा, “और उसका जवाब था मुझे कोका-कोला पसंद है. मुझे लगा यह तो पंक का धमाल मचाने का स्थान है. मुझे कोक पसंद नहीं है, मुझे पेप्सी पसंद है. मैं दिल से मिडवेस्ट का बच्चा हूं और इस वजह से मैंने पेप्सी का टैटू बनाया. यह टैटू मेरे सीधे होने का प्रतिनिधित्व करता है. मुझे कॉर्पोरेट लोगो लगाना बेकार लगता है. यह चीज मेरे लिए एक सॉफ्ट ड्रिंक से कहीं ज्यादा मायने रखता है”.
WWE Raw में सीएम पंक को मिली हार
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम पंक, एजे स्टाइल्स और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच मनी इन द बैंक में होने वाले लैडर मैच के लिए क्वालिफाई मुकाबला हुआ था. मुकाबला अच्छा रहा लेकिन सैथ रॉलिंस और उनके साथियों की वजह से पंक को हार का सामना करना पड़ा. अमेरिकानो ने मैच जीतकर बड़े मैच में एंट्री की. इस हार से जरूर पंक भी दुखी हुए होंगे.
ये भी पढ़िए- WWE से निकाले गए 3 रेसलर्स जो बहुत जल्द AEW में डेब्यू कर सरप्राइज दे सकते हैं