WWE के बड़े इवेंट से CM Punk का कटा पत्ता, Roman Reigns के दुश्मन की एंट्री, इस देश जाने का टूटा सपना?
WWE में वापस आने के बाद से अभी तक सीएम पंक का काम बढ़िया रहा है. हालांकि, अब एक बड़े इवेंट से उनके बाहर होने की खबर सामने आ रही है.
WWE: WWE में आने वाले कुछ महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं. बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट देखने को मिलने वाले हैं. WWE ने ऐलान किया है कि 28 जून को सऊदी अरब में Night Of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा. पिछले साल नवंबर में वहां पर अंतिम शो Crown Jewel हुआ था. यह शो बहुत ही जबरदस्त रहा था.
खैर कंपनी अब Night Of Champions को प्रमोट कर रही है. आप सभी जानते हैं कि सऊदी में हमेशा कंपनी के टॉप स्टार्स एक्शन में नजर आते हैं. फैंस के लिए एक हैरान कर देने वाली यह खबर है कि इस बड़े इवेंट में शायद सीएम पंक एक्शन में दिखेंगे. WWE द्वारा उनकी छुट्टी कर दी गई है. ऐसा है तो फिर यह पंक के फैंस के लिए बहुत ही तगड़ा झटका है.
क्या WWE Night Of Champions 2025 से सीएम पंक का कटा पत्ता?
सीएम पंक ने नवंबर, 2023 में WWE में वापसी की थी. इसके बाद पिछले साल कंपनी के सऊदी में दो इवेंट हुए. पंक किसी का हिस्सा नहीं थे. हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव पर पंक से पूछा गया था कि उन्हें सऊदी जाना क्यों पसंद नहीं है. पंक ने जवाब में कहा था, “मैं कभी सऊदी नहीं गया लेकिन मुझे वहां जाने से नफरत नहीं है”.
Cm Punk says he does not hate Saudi Arabia he’s just never been there
👀👀👀👀👀 pic.twitter.com/XydYOBAznh---Advertisement---— FADE (@FadeAwayMedia) May 15, 2025
बड़ी खबर यह है कि सीएम पंक को Night Of Champions के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है. प्रोमो वीडियो से उन्हें हटाकर उनकी जगह रोमन रेंस के दुश्मन सैथ रॉलिंस को दे दी गई है. यह बात अब रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई है. एक तरह से कहा जाए तो सऊदी को लेकर पंक का स्टेटस अभी तक क्लियर नहीं है. उनका सऊदी दौरा अधर में लटका हुआ है.
Cm Punk has been replaced by Seth Rollins in the official Night Of Champions promo video 👀
— FADE (@FadeAwayMedia) May 15, 2025
pic.twitter.com/xBWXWEHJ5x
WWE में सैथ रॉलिंस की राइवलरी अभी किसके साथ है?
रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. वहां पर हेमन ने पंक और रेंस को धोखा दे दिया था. हेमन की वजह से रॉलिंस को जीत मिल गई. हेमन, रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर अब साथ में काम कर रहे हैं. पंक इनकी हालत खराब करने के लिए तैयार हैं और उनका साथ सैमी जेन दे रहे हैं.
Saturday Night’s Main Event का आयोजन आगामी 24 मई को होने वाला है. वहां पर सैमी जेन और सीएम पंक का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस के साथ तय किया गया है. इस मैच में काफी मजा आएगा. रॉलिंस और सैमी के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. दोनों लंबे समय बाद साथ काम करते हुए दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- 3 बड़े झटके जो WWE में साल 2025 में अभी तक Roman Reigns को लग चुके हैं